Flowbite Logo

UPSC क्रैक करना है तो EDEN IAS के फाउंडर और डायरेक्टर तीर्थांकर रॉय की इन टिप्स को रखें याद

March 20, 2024

date

4 Minutes

Table of Contents

यूपीएससी परीक्षा पूरे विश्वभर के कठिन परीक्षाओं में से एक है। इसलिए इस परीक्षा की तैयारी को शुरू करने से पहले कई सारी चीजों के विषय में पता होना बहुत जरूरी है। इसलिए हम आपके लिए कई सारे टिप्स एंड स्ट्रेटजी लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप अपनी यूपीएससी की तैयारी में चार चांद लगा सकते हैं। बता दें, इन सारी बातों को EDEN IAS के फाउंडर और डायरेक्टर तीर्थांकर रॉय ने जोश टॉक्स के मंच पर बताया है। 

यूपीएससी की तैयारी से पहले जानें कुछ महत्वपूर्ण बातें

यूपीएससी एक बहुत बड़ा कॉम्पिटेटिव एग्जाम है। जिसकी तैयारी शुरू करने से पहले कुछ चीजों को जानने बहुत जरूरी है। इसमें तीर्थांकर रॉय बताते हैं कि अगर आपकी तैयारी में यह 5 चीजें शामिल है तो आपको इस परीक्षा में जरूर सफलता मिलेगी। 

•खुद में जागरूकता का निर्माण करें।

•अपनी स्ट्रेटजी बनाने।

Looking for UPSC Coaching?

•कंसिस्टेंसी।

•सीखने की गुणवत्ता

•आवेदन करने की क्षमता 

अगर आप इन सभी चीजों को अपनी तैयारी में शामिल करते हैं तो आपको सफलता निश्चित मिलेगी।

प्रिपरेशन से पहले तैयार करें स्ट्रेटजी

यूपीएससी की तैयारी शुरू करने से पहले बेहतर रणनीति बहुत ही ज्यादा जरूरी है। इसलिए जब आप यूपीएससी की तैयारी करने का मन बनाते हैं तो सबसे पहले यूपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सभी तरीके से सब्जेक्ट और सिलेबस को एनालाइज करें। इससे आपको काफी चीजों के विषय में पता चलेगा। इसके अलावा लास्ट ईयर के क्वेश्चन पेपर देखें। इससे आप परीक्षा में पूछे जाने वाले क्वेश्चन के बारे में जान सकते हैं। इतना ही नहीं, अब एक प्लानिंग सेट करें यानी कि स्ट्रेटजी बनाएं। यह यूपीएससी जैसे कॉम्पिटेटिव एक्जाम के लिए बहुत जरूरी है।

प्रीलिम्स की तैयारी के लिए यह 5 पिलर

तीर्थांकर बताते हैं कि प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू तीनों की यूपीएससी का ऐसा अंग है जिसे अलग नहीं किया जा सकता है। अगर आप इन तीनों की तैयारी अलग-अलग करेंगे तो कॉम्पिटिशन निकालना मुश्किल है। इसलिए आप मेन्स की तैयारी करें और इससे आपका प्रीलिम्स जरूर निकलेगा। वहीं प्रीलिम्स के लिए कुछ विषय ऐसे हैं जिसे आप मुख्य रूप से पढ़ें। इससे आपको प्रीलिम्स के एग्जाम में काफी मदद मिलेगी। 

प्रीलिम्स के 5 पिलर

Looking for UPSC Coaching?

•इतिहास 

•अर्थशास्त्र

•राजनीति विज्ञान

•भूगोल

•पर्यावरण परिस्थितिकी

तीर्थांकर बताते हैं कि इन 5 पिलर पर काम करना बहुत जरूरी है। इनके सबसे पहले कांसेप्ट को क्लियर करें। कांसेप्ट क्लियर होना बहुत जरूरी है, जब यह सारे सब्जेक्ट अच्छे से तैयार हो जायेंगे तब करेंट अफेयर्स को ऊपर से एड ऑन हो जायेगा। इसलिए फैक्ट के साथ साथ कांसेप्ट क्लियर करके पढ़ें। 

मेन्स के लिए आंसर राइटिंग स्किल्स है बहुत जरूरी

यूपीएससी की तैयारी के दौरान बहुत सारे एस्पिरेंट्स प्रीलिम्स के रिजल्ट का इंतजार करते हैं उसके बाद आंसर राइटिंग करते हैं। मगर ऐसा कभी नहीं करना चाहिए। आप जब से अपनी तैयारी यूपीएससी के लिए शुरू करें तब से ही आंसर राइटिंग प्रैक्टिस शुरू कर दें। यह सबसे महत्वपूर्ण टिप्स है मेन्स में अच्छा स्कोर करने के लिए। बता दें, एस्पिरेंट्स के मेन्स के स्कोर पर ही उनका सिलेक्शन निर्भर करता है। इसलिए प्रिलिम्स की तैयारी के साथ साथ आंसर राइटिंग शुरू कर दें। इससे आप मेन्स एग्जाम में बहुत अच्छा स्कोर करेंगे, वहीं आपके भीतर आंसर राइटिंग लिखने की भी क्षमता भी बढ़ जाएगी। 

मेन्स राइटिंग के लिए सोर्स बढ़ाएं

Looking for UPSC Coaching?

प्रिलिम्स और मेन्स की एग्जाम में जमीन आसमान का अंतर होता है। प्रिलिम्स में आंसर आपके सामने होता है बस सही आंसर को सिलेक्ट करना है। मगर मेन्स परीक्षा में सबसे बड़ा टास्क होता है करीब 1200 वर्ड का आंसर खुद से जेनरेट करना। इसके लिए आपको कई सारी चीजें पढ़नी होगी। वहीं आंसर कलेक्ट करना होगा और अपने नॉलेज को बढ़ाना होगा। इसके बाद ही आप मेन्स एग्जाम को बेहतर मार्क्स से क्वालीफाई कर सकते हैं। 

मेन्स एग्जाम के 3 पिलर

•निबंध पेपर 

•एथिक्स (GS पेपर 4): थ्योरी और केस स्टडी 

•ऑप्शनल सब्जेक्ट (500 मार्क्स) 

इंटरव्यू के लिए रखें निर्णय लेने की क्षमता

प्रिलिम्स और मेन्स के बाद इंटरव्यू एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। इसमें एस्पिरेंट्स तभी अपने आप को साबित कर सकते हैं जब तक उनके पास निर्णय लेने की क्षमता हो। इंटरव्यू में पूर्ण रूप से व्यक्ति का पर्सनालिटी टेस्ट होता है। इससे यह साबित होता है कि आप प्रशासनिक पदों की जिम्मेदारी को उठा सकते हैं या नहीं। इसलिए आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों के उत्तर दें। इससे सिलेक्शन का चांस काफी हद तक बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, लर्निंग क्वालिटी का भी प्रयोग आपके इंटरव्यू में होगा। इसलिए पॉइंट्स, फैक्ट्स और बेसिक्स को समझ कर पढ़ें, जिससे आप इंटरव्यू में कांसेप्ट क्लियर करके जवाब दे सके। 


Looking for UPSC Coaching?

More news and ideas from Josh Talks

Table of Content

यूपीएससी की तैयारी से पहले जानें कुछ महत्वपूर्ण बातें

प्रिपरेशन से पहले तैयार करें स्ट्रेटजी

प्रीलिम्स की तैयारी के लिए यह 5 पिलर

प्रीलिम्स के 5 पिलर

मेन्स के लिए आंसर राइटिंग स्किल्स है बहुत जरूरी

मेन्स राइटिंग के लिए सोर्स बढ़ाएं

मेन्स एग्जाम के 3 पिलर

इंटरव्यू के लिए रखें निर्णय लेने की क्षमता

Recommended for you

josh-image

© Josh Talks Part of Josh Group .
All rights reserved.

rss