टेरिटोरियल आर्मी/टीए भर्ती इंडियन आर्मी का ही एक हिस्सा है। जिसमें वालंटियर्स को हर साल दो से तीन महीनों का सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए उनकी सेवायें ली जा सके। ध्यान रहे टेरिटोरियल आर्मी फुल टाइम करियर नहीं है। हिंदी में इसे प्रादेशिक सेना के नाम से जानते है।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे निम्न टॉपिक के बारे में

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती की पात्रता (योग्यता)

टेरिटोरियल आर्मी में सैलरी

टेरिटोरियल आर्मी की एप्लिकेशन फीस

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती में अप्लाई कैसे करें

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के परीक्षा के सेंटर

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती की चयन प्रक्रिया

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती में परीक्षा का सिलेबस

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए डॉक्युमेंट्स

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती में ट्रेनिंग कब होती है

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2020 के लिए प्रवेश पत्र

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2020 के लिए पुरुष और महिला दोनों अप्लाई कर सकते है।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए योग्यता

इस पोस्ट के लिए भारतीय नागरिक यानि सिर्फ भारत में रहने वाले लोग ही अप्लाई कर सकते हैं।

राष्ट्रीयता

आयु सीमा

आयु सीमा: 18 – 42 साल।

याद रखें कि इसमें किसी भी आरक्षित श्रेणी को आयु में छूट नहीं दी गयी है।

शैक्षिक योग्यता

इस पोस्ट के लिए वो लोग अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन से की हो। ग्रेजुएशन किसी भी फील्ड में हो सकती है।

ध्यान दें: वो सभी लोग जो अभी आर्मी/ नेवी/ एयर फोर्स/ पुलिस/ जीआरईएफ़/ पैरा मिलिट्री में सर्विस कर रहे हैं वो इस पोस्ट के लिए योग्य नहीं है।

टेरिटोरियल आर्मी में सैलरी

टेरिटोरियल आर्मी अर्थात प्रादेशिक सेना एक पार्ट टाइम कांसेप्ट है इसलिए इसमें सैलरी और पेंशन गारंटी नहीं होती। टेरिटोरियल आर्मी में सैलरी इस बात पर निर्धारित है कि आप कितना समय दे रहे हो।

अगर आपने 3 महीने प्रादेशिक सेना में काम किया है तो आपको सिर्फ तीन महीने की सैलरी ही मिलेगी। इसके अलावा मेडिकल फैसिलिटी और कैंटीन फैसिलिटी रेगुलर आर्मी जॉब की तरह ही प्रोवाइड होती है। लैफ़्टिनेंट के पद पर पहुंचने के बाद ही आपको कमिशन ग्रांट होता है उसके बाद आपका प्रमोशन ब्रिगेडियर की पोस्ट तक होता है। इसमें वेतन कुछ ऐसे रहता है।

रैंकसैलरी
लैफ़्टिनेंट56000 – 177500
कैप्टन61000 – 193900
मेजर69400 – 207200
लैफ़्टिनेंट कर्नल121200 – 212400
कर्नल130600 – 215900
ब्रिगेडियर139600 – 217600

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती की एप्लिकेशन फीस कितनी होती है

टेरिटोरियल आर्मी /टीए इंडियन आर्मी की एप्लीकेशन फीस है-

  • सामान्य, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए: Rs. 200/-
  • एससी/एसटी के उम्मीदवारों के लिए : Rs. 200/-

याद रहे कि ये परीक्षा फीस सिर्फ वेबसाइट के जरिये ही भरी जाएगी और एक बार पेमेंट होने के बाद फीस रिफंड नहीं होगी।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए अप्लाई कैसे करें

जो भी उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए इंटरेस्टेड है वो इसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। टेरिटोरियल आर्मी के ऑनलाइन फॉर्म को आप कुछ इस प्रकार भर सकते हैं। सबसे पहले टेरिटोरियल आर्मी की वेबसाइट पर जाएँ जिसका लिंक हमने नीचे दिया है।

याद रहे यह लिंक 26 मई से 25 जून 2019 रात 11:59 PM, तक ही खुला रहेगा। तो समय का ध्यान रखें।

ध्यान रहे आप इस फॉर्म को सिर्फ ऑनलाइन ही अप्लाई कर सकते है।

Ta-apply
  • अपनी सारी जानकारी भरें और अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी रजिस्टर करें। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड बन जायेगा।
  • इसके बाद मिले रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
  • बिना गलती करें अपनी सामान्य जानकारी, व्यक्तिगत जानकारी और शिक्षा इत्यादि से जुड़ी सारी जानकारी भरें जो जरूरी है।
  • उसके बाद अपने डॉक्युमेंट्स और अपनी फोटो स्कैन कर के अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म को सबमिट करने से पहले फिर एक बार चेक कर लें।
  • परीक्षा की फीस भरें।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए परीक्षा के केंद्र

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए परीक्षा के केंद्र कुछ इस प्रकार है: –

जयपुर, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, नागपुर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, गुवाहाटी, दीमापुर, चंडीगढ़, जालंधर, शिमला, हिसार, लखनऊ, पटना, उधमपुर और श्रीनगर।

परीक्षा के सेंटर से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने सेंटर के हिसाब से आर्मी ग्रुप हेडक्वार्टर में भी संपर्क कर सकते हैं।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती की चयन प्रक्रिया

टेररिटोरियल आर्मी की भर्ती दो चरणों में की जाएगी:

1. सबसे पहले आपका ओएमआर शीट में लिखित टेस्ट होगा, जिसकी तारीख नीचे लिखी गयी है।

परीक्षा की तारीख: 28 जुलाई 2019

2. इसके बाद आपका सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) एग्जाम होगा जिसमें क्वालीफाई करना अनिवार्य है। क्वालीफाई करने के लिए आपके डाक्यूमेंट्स की वेरफिकेशन भी होगी और मेडिकल बोर्ड के द्वारा फाइनल सिलेक्शन किया जाएगा।

एसएसबी इंटरव्यू के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के परीक्षा का सिलेबस

टेरिटोरियल आर्मी की परीक्षा में कुछ इन विषयों से सवाल पूछे जाएँगे –

पेपरविषयअवधिप्रश्नअंक
पहला पेपरभाग 1 – रीजनिंग5050
भाग 2 – प्राथमिक गणित(भाग 1+भाग 2) 2 घंटे5050
दूसरा पेपरभाग 1 – सामान्य ज्ञान5050
भाग 2 – अंग्रेजी (भाग 1+भाग 2) 2 घंटे5050

क्वालिफ़ाई करने के लिए अंक: परीक्षा को क्वालीफाई करने के लिए कम से कम 40% मार्क्स पेपर के हर पार्ट में और सब पेपर में मिलाकर कम से कम 50% लाना जरुरी है।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के लिए डॉक्युमेंट्स

जो भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा क्लियर कर लेगा उसकी डॉक्युमेंट्स की वेरिफिकेशन की जाएगी। अपने साथ आपके ये डॉक्युमेंट्स लाने होंगे।

(क) आपको अपने सारे शैक्षिक प्रमाण पत्र लाने होंगे जैसे, 10वीं से लेकर ग्रेज्युएशन या पोस्ट ग्रेज्युएशन तक के मार्कशीट और सर्टिफिकेट।

(ख) एक फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लाना होगा किसी भी रजिस्टर्ड एमबीबीएस डॉक्टर से।

(ग) आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी (वोटर आईडी/पैन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि के साथ)।

(घ) अधिवास / आवासीय प्रमाण।

(ड़) उम्र का प्रमाण पत्र (मेट्रिक/ सीनियर सेकेंडरी मार्क शीट और जन्म तिथि का प्रमाण पत्र)।

(य) जो भी उम्मीदवार सेंट्रल गवरमेंट / यूनियन टेरिटरी/ स्टेट/सेमी गवरमेंट / प्राइवेट सेक्टर में जॉब कर रहे हैं उनको ऑथेंटिक सर्विस सर्टिफिकेट लाना होगा अपनी सैलरी सर्टिफिकेट के साथ और अपने डिपार्टमेंट से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी लाना होगा।

(र) जो कैंडिडेट सेल्फ एम्प्लॉयड हैं उनको न्यूनतम मूल्य का एक नॉन-जुडिशल स्टाम्प पेपर पर एफिडेविट बनवाना होगा जिसमें लिखा होगा आप क्या काम करते हैं और एक पैन कार्ड की फोटोकॉपी देनी होगी जिससे पता लगे कि आपकी वार्षिक आय कितनी है और एक सेल्फ सर्टिफाइड करैक्टर सर्टिफिकेट लाना होगा।

(ल) जिन उम्मीदवारों का नाम हर दस्तावेज़ में अलग-अलग है, उन उम्मीदवारों को नाम सही कराने का प्रमाण पत्र और पेपर की कटिंग लेकर आनी होगी।

(व) अथॉरिटी से ताजा आय का प्रमाण पत्र (इनकम टैक्स रिविन्यु डिपार्टमेंट / मजिस्ट्रेट / एम्प्लायर)।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती में ट्रेनिंग कहाँ होगी

(अ) पहले साल में एक महीने की सामान्य ट्रेनिंग होगी।

(ब) हर साल दो महीने की वार्षिक ट्रेनिंग होगी, जिसमें पहला साल भी है।

(स) और पहले दो सालों के अंदर ही आईएमए देहरादून में तीन महीने की एक पोस्ट कमिशन ट्रैंनिंग होगी।

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती 2019 के लिए प्रवेश पत्र

आप अपना प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) टेरिटोरियल आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा की तारीख से एक हफ्ते पहले डाउनलोड कर सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट से भी एडमिट कार्ड का नोटिफिकेशन सीधा प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे आपको अपना एडमिट कार्ड लेकर जाना बहुत जरूरी है वरना आपको परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा।

टेरिटोरियल आर्मी एडमिट कार्ड डाउनलोड करें

टेरिटोरियल आर्मी भर्ती की 2019 की आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से डाउनलोड करें

अगर अभी भी आप टेरिटोरियल आर्मी 2020 से जुड़ा कोई सवाल या कोई जानकारी जानना चाहते हैं, तो नीचे कमेंट करें हम उसका जवाब जरूर देंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

108 टिप्पणी

    • 1.6 Km running karni hoti hai. Is mein do groups qualify karte hai, jo running 5 min 30 sec ke beech kar lete hai group 1 mein aate hai aur unko 60 marke milte hai. Jo log 5 min 31 sec se 5 min 45 second mein daud complete kar dete hai unko group 2 mein dala jata hai jismein 48 marks milte hai.

  1. सर जी मेरा ग्रेजुवेसन कंप्लीट नही हुआ है। अभी फाइनल इयर चल रहा है । रिजल्ट आने मे अभी 2 महीने (सितम्बर)2019 लग जायेगे फिर मेरा ग्रेजवेसन कंप्लीट हो जायगा क्या मे इसके लिए इलेजिबल हू य नही प्लीज़ बताइये ।।।।

  2. सर जी मुझे ये बता दो की 2019 की भर्ती कब सुरु होगी और इसके फार्म ऑनलाइन भरे जाएंगे या फिर offline और अगर भर्ती नही आई तो कब तक आएगी,और जो octuber में भर्ती हुई थी उसके फार्म कब फील किये गए थे,कुछ जानकारी नही मिल पाती है।

  3. जय हिंद सर जी, मै बैंक मे जॉब करता हूँ I मुझे ये भर्ती देखनी है मेरी 37 बर्ष है, क्या बैंक NOC देगा या नहीं l और भर्ती की दिनांक बताये plz.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here