SSC_MTS_Recruitment_2019.png

एसएससी एमटीएस एक पोस्ट है एसएससी में। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में हर साल बहुत सारी अलग-अलग तरह की पोस्ट निकलती है और बहुत सारे युवा एग्जाम देकर अपनी किस्मत आजमाते है। इसमें एजुकेशन वाइज कई सारी पोस्ट निकलती है और उसमें से एक है एसएससी एमटीएस। तो चलिए अब हम बात करते है एसएससी एमटीएस के बारे में विस्तार से।

एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ

इस आर्टिकल में आप जानेंगे निम्न पॉइंट पर विस्तृत जानकारी

एसएससी एमटीएस क्या है

एसएससी एमटीएस रिक्रूटमेंट 2020

एसएससी एमटीएस के लिए योग्यता

एसएससी एमटीएस के लिए पात्रता

एप्लिकेशन फीस

एसएससी एमटीएस का सिलेक्शन प्रोसेस

एसएससी एमटीएस पैटर्न

एसएससी के लिए परीक्षा का सिलेबस


एसएससी एमटीएस क्या है

सबसे पहले आपको यह बता देते है कि आखिर एसएससी एमटीएस होता क्या है। तो एसएससी एमटीएस का फुल फॉर्म होता है स्टाफ सिलेक्शन कमीशन मल्टी टास्किंग स्टाफ। इसमें न्यूनतम 10वीं पास वाले अप्लाई कर सकते है और आयु सीमा 18 से 25 साल होती है।


एसएससी रिक्रूटमेंट 2020

अब बात करते है एसएससी एमटीएस रिक्रूटमेंट 2020 के बारे में। तो अभी इसकी लेटेस्ट भर्ती की तारीख नहीं आयी है।

एसएससी एमटीएस रिक्रूटमेंट 2020 की पूरी जानकारी

विषयतारीख
एसएससी एमटीएस की नोटिफिकेशन निकली
अप्लाई के लिए आखिरी तारीख
फीस भरने की आखिरी तारीख
प्रवेश पत्र
एसएससी एमटीएस पेपर 1
एसएससी एमटीएस पेपर 1 परिणाम
एसएससी एमटीएस पेपर 2
एसएससी एमटीएस फ़ाइनल परिणाम

एसएससी एमटीएस के लिए योग्यता

एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए कुछ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी होनी जरुरी है। इस पोस्ट के लिए जो कैंडिडेट 10वीं पास है किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वो अप्लाई कर सकते है।


एसएससी एमटीएस के लिए पात्रता

अब अगर पात्रता की बात करें तो इसमें आपकी आयु 18 से 25 साल के बीच होनी जरुरी है। मतलब जो 18 से कम और 25 से ज्यादा साल के है वो इसके लिए एलिजिबल नहीं है।

इन्हें मिलती है आयु सीमा में छूट

इसके अलावा एससी/एसटी और जम्मू और कश्मीर वालों को 5 साल की छूट दी जाती है।

ओबीसी और पूर्व नौकरीधारक (जनरल) को 3 साल का की छूट दी जाती है।

पीएच (जनरल) और जम्मू & कश्मीर वाले (एससी/एसटी) को 5 साल की छूट दी जाती है।

पीएच (ओबीसी) में 8 साल की छूट।

पीएच (एससी/एसटी) में 1 – साल की छूट।

पूर्व नौकरी धारक (ओबीसी) में 3 साल की छूट।

पूर्व नौकरी धारक (एससी/एसटी) और जम्मू & कश्मीर वाले (ओबीसी) को 8 साल की छूट।


एप्लिकेशन फीस

इसमें आप फीस डेबिट/क्रेडिट या एसबीआई चालान द्वारा कर सकते है। साथ ही एक बार जब आप फीस दे देते है तो दुबारा रिफंड नहीं कर सकते है।

श्रेणीफीस
सामान्य/ओबीसी/ईडबल्यूएस100/- रुपए
आरक्षित श्रेणीछूट मिल सकती है
महिलाछूट मिल सकती है

एसएससी एमटीएस का सिलेक्शन प्रोसेस

एसएससी एमटीएस में सिलेक्शन प्रोसेस से भी गुजरना पड़ता है। जी हाँ, इसमें आपको एग्जाम देने पड़ते है और फिर जाकर जॉइनिंग होती है।

सिलेक्शन प्रोसेस में 2 स्टेज प्रोसीजर से गुजरना पड़ता है। सबसे पहले एक एग्जाम होता है जो ऑनलाइन या ऑफलाइन कोई भी हो सकता है। इसमें कुछ विषयों से सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब देकर अगर आप पास हो जाते है तो दूसरी परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

पेपर 1 का परिणाम घोषित होने के बाद पास होने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट बनाई जाती है। फिर एसएससी एमटीएस 2020 कट ऑफ के अनुसार जो उम्मीदवार योग्य होंगे उनको पेपर 2 के लिए बुलाया जाता है।

इसके बाद जो उम्मीदवार पेपर 2 में पास हो जाते है उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए बुलाया जाता है। डाक्यूमेंट्स की लिस्ट हमने नीचे दी है।

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के समय इन डॉक्युमेंट्स को साथ लेकर जाएँ

– क्वलिफ़िकेशन सर्टिफिकेट

– पहचान पत्र (पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड इत्यादि।)

– जन्म तिथि का प्रमाण पत्र।

– पासपोर्ट साइज फोटो।

– कैटेगरी सर्टिफिकेट रिजर्व्ड केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए।

– निवास स्थल का प्रूफ।


एसएससी एमटीएस परीक्षा का पैटर्न

अब बात करते है एसएससी एमटीएस पैटर्न की। पैटर्न के लिए आप नीचे दी गयी जानकारी पढ़ें।

एसएससी एमटीएस पेपर 1 का पैटर्न

पेपर 1 – इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टीपल चॉइस के प्रश्न होंगे।

अवधि – इसमें आपको 90 मिनट मिलते है उत्तर देने के लिए जबकि जो विकलांग या मानसिक रूप से रोगी है उन्हें 120 मिनट का समय मिलता है।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
इंटेलिजेंस रीजनिंग2525
न्यूमेरिकल एप्टीटुड2525
अंग्रेजी2525
सामान्य ज्ञान2525
कुल100100

एसएससी एमटीएस पेपर 2 का पैटर्न

पेपर 2 – डिस्क्रिप्टिव/राइटिंग पेपर होगा जिसमें आपको नीचे बताये गए विषय दिये जाएँगे।

विषयअंकअवधि
अंग्रेजी में लघु निबंध/पत्र या संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल कोई भी भाषा में।50सामान्य उम्मीदवारों को 30 मिनट और विकलांग या मानसिक रोगियों के लिए 40 मिनट का समय होता है।

एसएससी एमटीएस 2020 सिलेबस

पैटर्न के बाद अब हम बात करते है सिलेबस के बारे में जो एक बहुत बड़ी बात है इस नौकरी के लिए।

खंडटॉपिक
सामान्यबुद्धि और तर्कसिमिलरटीज एंड डिफरेंसेस, स्पेस विज्युलाइजेशन, डिसिशन मेकिंग, विज्युल मेमोरी, ऑब्जरवेशन, प्रॉब्लम सॉल्विंग, एनालिसिस जजमेंट, रिलेशनशिप कॉन्सेप्ट्स, फिगर क्लासिफिकेशन, नॉन-वर्बल सीरीज, अरिथमेटिकल कम्प्यूटेशन अरिथमेटिकल नंबर सीरीज एनालिटिकल फंक्शन्स इत्यादि।
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड सिलेबसनंबर सिस्टम्स, कम्प्यूटेशन ऑफ़ हॉल नंबर्स, डेमिकल्स एंड फ्रैक्शंस, प्रॉफिट एंड लॉस, डिस्काउंट, रिलेशनशिप बिटवीन नंबर्स, फंडामेंटल अरिथमेटिकल ऑपरेशन्स, मेंसुरेशन, टाइम एंड डिस्टेंस, परसेंटेज, रेश्यो एंड प्रोपोरशन, एवरेज्स, इंटरेस्ट, यूज ऑफ़ टेबल्स एंड ग्राफ्स, रेश्यो एंड टाइम, टाइम एंड वर्क इत्यादि।
सामान्य जागरूकताकरंट इवेंट्स, इंडिया रीसेंट इकनोमिक एंड सोशल पॉलिसीस, इंडियन कोंस्टीट्यूशन, बुकर एंड नेशनल, अवार्ड विनिंग बुक्स, हिस्ट्री, कल्चर, अवार्ड्स एंड होनर्स, करंट अफेयर्स, साइंस इन्वेंशंस & डिस्कवरीज, इम्पोर्टेन्ट फाइनेंसियल & इकनोमिक न्यूज़।
अंग्रेजी भाषाउम्मीदवारों को अंग्रेजी भाषा की शब्दावली, व्याकरण, वाक्य संरचना, पर्यायवाची, विलोम और इसके सही उपयोग आदि की समझ पर परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को उसकी लेखन क्षमता पर परीक्षण किया जाएगा।

आशा करते है कि आपको इस आर्टिकल में एसएससी एमटीएस की रिक्रूटमेंट के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा, लेकिन कोई सवाल या डाउट है तो आप हमें कमेंट में पूछ सकते है जिनका जवाब हम खुद देंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here