ssc cgl exam 2019 ki puri jaankari | sc cgl in hindi

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन – कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल एग्जामिनेशन जिसे लोग एसएससी सीजीएल के नाम से भी जानते हैं। एसएससी सीजीएल एग्जाम गवर्नमेंट में अलग-अलग मिनिस्टर और डिपार्टमेंट की रिक्रूटमेंट के लिए कंडक्ट किया जाता है। एसएससी सीजीएल की सारी जानकारी आप इस आर्टिकल में पा सकते है।

एसएससी सीजीएल परीक्षा 2020 की पूरी जानकारी

एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता

एसएससी सीजीएल परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ

एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड

एसएससी सीजीएल का एग्जाम पैटर्न

एसएससी सीजीएल का सिलेबस

एसएससी सीजीएल के परीक्षा केंद्र


एसएससी सीजीएल परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ

कार्यकलाप

तिथियाँ

एसएससी सीजीएल की आवेदन की तिथि

ऑनलाइन पेमेंट की आखिरी

चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक के काम के घंटों के दौरान)

एसएससी सीजीएल 2020 टीयर – 1 परीक्षा की तारीख

 –

टीयर-II (CBE) टीयर-III की परीक्षा

एसएससी सीजीएल के लिए योग्यता

एसएससी सीजीएल वैकेंसी और आयु सीमा

पोस्ट जिसके लिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सीजीएल रिक्रूटमेंट का एग्जाम कंडक्ट करवाते हैं:

क्र॰ संख्या

पोस्ट नाम

मंत्रालय/विभाग/ऑफिस/कैडर

पदों का वर्गीकरण

Nature of Physical Disabilities permissible for the post

आयु सीमा

1

असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर

इंडियन ऑडिट & एकाउंट्स डिपार्टमेंट अंडर सी और एजी

ग्रुप “बी” गज़ेटेड (नॉन-मिनिस्टीरियल)

OH (OA, OL, BL) & HH 

30 वर्ष से अधिक नहीं

2

असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर

इंडियन ऑडिट & एकाउंट्स डिपार्टमेंट अंडर सी और एजी

ग्रुप “बी” गज़ेटेड (नॉन-मिनिस्टीरियल)

OH (OA, OL, BL) & HH 

30 वर्ष से अधिक नहीं

क्र॰ संख्या

पोस्ट नाम

मंत्रालय/विभाग/ऑफिस/कैडर

पदों का वर्गीकरण

Nature of Physical Disabilities permissible for the post 

आयु सीमा

3

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

सेंट्रल सेक्रेटेरिएट सर्विस

ग्रुप “बी”

OA, OL, B, BL, OAL, LV & HH 

20-30 साल

4

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

इंटेलिजेंस ब्यूरो

ग्रुप “बी”

Post not identified suitable for PwD candidates

30 वर्ष से अधिक नहीं

5

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवे

ग्रुप “बी”

OA, OL, B, BL, LV & HH 

20-30 साल

6

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स

ग्रुप “बी”

OA, OL, B, BL, OAL, LV & HH

20-30 साल

7

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

एएफ़एचक्यू

ग्रुप “बी”

OA, OL, B, BL, OAL, LV & HH

20-30 साल

8

असिस्टेंट

अदर मिनिस्ट्रीस/ डिपार्टमेंट्स/ ऑर्गनाइजेशन

ग्रुप “बी”

OA, OL, B, BL, OAL, LV & HH 

18-30 साल

9

असिस्टेंट

अदर मिनिस्ट्रीस/ डिपार्टमेंट्स/ ऑर्गनाइजेशन

ग्रुप “बी”

OA, OL, B, BL, OAL, LV & HH 

20-30 साल

10

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर

अदर मिनिस्ट्रीस/ डिपार्टमेंट्स/ ऑर्गनाइजेशन

ग्रुप “बी”

OA, OL, B, BL, OAL, LV & HH 

30 वर्ष से अधिक नहीं

11

इन्कम टेक्स के इंस्पेक्टर

सीबीडीटी

ग्रुप “सी”

OA, OL, BL, OAL, HH

30 वर्ष से अधिक नहीं

12

इंस्पेक्टर, (सेंट्रल एक्साइज)

सीबीआईसी

ग्रुप “बी”

OA, OL, OAL, HH 

30 वर्ष से अधिक नहीं

13

इंस्पेक्टर (प्रीवेंटिव ऑफिसर)

14

इंस्पेक्टर (एग्जामिनर)

15

असिस्टेंट इन्फ़ार्समेंट ऑफिसर

डायरेक्टरेट ऑफ़ एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट ऑफ़ रिविन्यु

ग्रुप “बी”

Post not identified suitable for PwD candidates

30 साल तक

16

सब इंस्पेक्टर

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन

ग्रुप “बी”

Post not identified suitable for PwD candidates

20-30 साल

17

इंस्पेक्टर पोस्ट

डिपार्टमेन्ट ऑफ पोस्ट

ग्रुप “बी”

Post not identified suitable for PwD candidates

18-30 साल

18

इंस्पेक्टर

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स

ग्रुप “बी”

Post not identified suitable for PwD candidates

30 वर्ष से अधिक नहीं

क्र॰ संख्या

पोस्ट नाम

मंत्रालय/विभाग/ऑफिस/कैडर

पदों का वर्गीकरण

Nature of Physical Disabilities permissible for the post 

आयु सीमा

19

असिस्टेंट

अदर मिनिस्ट्रीस/ डिपार्टमेंट्स/ ऑर्गनाइजेशन

ग्रुप “बी”

OA, OL, B, BL, OAL, LV & HH

30 वर्ष से अधिक नहीं

20

सहायक / अधीक्षक

अदर मिनिस्ट्रीस/ डिपार्टमेंट्स/ ऑर्गनाइजेशन

ग्रुप “बी”

OA, OL, B, BL, OAL, LV & HH

30 वर्ष से अधिक नहीं

21

डिवीज़नल अकाउंटेंट

ऑफिसर अंडर सी और एजी

ग्रुप “बी”

OL, PD, D

30 वर्ष से अधिक नहीं

22

सब इंस्पेक्टर

नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए)

ग्रुप “बी”

Post not identified suitable for PwD candidates

30 साल तक

23

जूनियर स्टेटिकल ऑफिसर

एम/ओ स्टेटिस्टिक्स & प्रोग्राम इम्प्लीमेंटेशन

ग्रुप “बी”

Post identified for individuals with nature of disability

32 साल तक

24

स्टेटिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड – II

रजिस्ट्रार जनरल ऑफ़ इंडिया

ग्रुप “बी”

ost identified for individuals with nature of disability

30 वर्ष से अधिक नहीं

क्र॰ संख्या

पोस्ट नाम

मंत्रालय/विभाग/ऑफिस/कैडर

पदों का वर्गीकरण

Nature of Physical Disabilities permissible for the post 

आयु सीमा

25

ऑडिटर

ऑफिसेज अंडर सी और एजी

ग्रुप “सी”

OA, OL, BL & HH 

18-27 साल

26

ऑडिटर

अदर मिनिस्ट्रीस/ डिपार्टमेंट्स/

ग्रुप “सी”

18-27 साल

27

ऑडिटर

ऑफिसेज अंडर सीजीडीए 

ग्रुप “सी”

OA, OL, BL, HH & VH

18-27 साल

28

अकाउंटेंट

ऑफिसेज अंडर सी और एजी

ग्रुप “सी”

OA, OL, OAL, BL, B, LV, HH

18-27 साल

29

अकाउंटेंट/जूनियर अकाउंटेंट

अदर मिनिस्ट्रीस/ डिपार्टमेंट्स

ग्रुप “सी”

OA, OL, OAL, BL, HH 

18-27 साल

क्र॰ संख्या

पोस्ट नाम

मंत्रालय/विभाग/ऑफिस/कैडर

पदों का वर्गीकरण

Nature of Physical Disabilities permissible for the post 

आयु सीमा

30

सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट/अप्पर डिवीजन क्लर्क

सेंट्रल गवर्नमेंट ऑफिसेस/ सीएससीएस कैडर के अलावा मंत्रालय

ग्रुप “सी”

OA, OL, BL, OAL, B, LV, HH

18-27 साल

31

टैक्स असिस्टेंट

सीबीडीटी

ग्रुप “सी”

BL, OL, PD, D, PB, B, OA, OAL

18-27 साल

32

टैक्स असिस्टेंट

सीबीआईसी

ग्रुप “सी”

OL, OA, BL, OAL, B, LV, HH

18-27 साल

33

सब इंस्पेक्टर

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ नारकोटिक्स

ग्रुप “सी”

Post not identified suitable for PwD candidate

18-27 साल

34

अप्पर डिवीजन क्लर्क

जेन बॉर्डर रोड आर्गेनाईजेशन (एमओडी) (पोस्ट केवल अनुबंध XVI में दिए गए उच्च शारीरिक और चिकित्सा मानकों वाले पुरुष उम्मीदवारों के लिए है) 

ग्रुप “सी”

Post not identified suitable for PwD candidates

18-27 साल

आयु में छूट

इसके अलावा एसएससी सीजीएल रिक्रूटमेंट में रिज़र्वेशन के अंडर आयु में छूट भी दी जाती है:

  • आरक्षण सिर्फ उन उम्मीदवारों को मिलता है जो एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल/पीएच श्रेणी में आते है।
  • एक्स सर्विसमैन को भी आयु में छूट मिलती है।

श्रेणी

साल

OBC

3 साल

SC/ST

5 साल

Physically Handicapped (PH)

10 साल

PH + OBC

13 साल

PH + SC/ST

15 साल

योग्यता

आवेदक जो इस पेपर देना चाहते हैं उनके पास उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री होना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है, इसके अलावा जो आवेदक अपने डिग्री की फाइनल ईयर में हैं वह भी इस पेपर को दे सकते हैं अपनी प्रोविजनल डिग्री के साथ। इसके अलावा कुछ विशेष पोस्ट के लिए विशेष योग्यता की जरूरत होती है।

अ) असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर / असिस्टेंट अकाउंटेंट ऑफिसर

इस पोस्ट के लिए जरूरी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होता है कि उम्मीदवार द्वारा एक मान्यता प्राप्त कॉलेज या इंस्टिट्यूट से बैचलर्स की डिग्री की हुई हो। इसके अलावा इस कोर्स के लिए और प्रिफर्ड क्वॉलिफिकेशन्स होती हैं: चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट & मैनेजमेंट अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, मास्टर्स इन कॉमर्स, मास्टर्स इन बिज़नेस, स्टडीज मास्टर्स इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन (फाइनेंस) या मास्टर्स इन बिज़नेस इकोनॉमिक्स।

ब) जूनियर स्टेटिकल ऑफिसर

  • बैचलर की डिग्री किसी भी विषय में कम से कम 60% गणित में होने चाहिए 12वीं के दौरान।
  • बैचलर की डिग्री किसी भी विषय में स्टेटिक्स के साथ।

स) अन्य सभी पोस्ट

ऊपर दी गयी पोस्ट के अलावा बाकी सारी पोस्ट के लिए बैचलर की डिग्री चाहिए जो किसी विषय में हो सकती है। ग्रेज्युएशन के आखिरी साल के विद्यार्थी भी अप्लाई कर सकते है।

एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें

  1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है यहाँ क्लिक करके साइट खोलें।
  2. साइट पर जाकर रजिस्टर कीजिये नए यूजर के तौर पर और अपनी ईमेल आईडी और फ़ोन नंबर डालकर। इसके बाद आपको ओटीपी मिलेगा जिसे आप अपना एसएससी पोर्टल जेनरेट कर सकते हैं।
  3. आप एप्लिकेशन फीस या तो ऑनलाइन दे सकते है
  4. एप्लीकेशन भरते समय आपके पास स्कैन की हुई कॉपीज़ होनी चाहिए आपकी पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, सिग्नेचर और अंगूठे के इम्प्रेशंस की।
  5. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अप्लाई बटन पर क्लिक करना है।
  6. इसके बाद आपको एप्लिकेशन फॉर्म जेनेरेट होकर मिल जाएगा, उसे आपको ऑनलाइन ही भरना होगा।
  7. एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद सबमिट बटन को क्लिक करें।
  8. उसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लेना है।

एप्लिकेशन की फीस

श्रेणी

फीस

सामान्य/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए

Rs. 100

एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए

0

महिला उम्मीदवारों के लिए

0

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड

एसएससी सीजीएल रिक्रूटमेंट के एडमिट कार्ड से जुड़ी ज़्यादा जानकारी पाने के लिए क्लिक करें दिए गए लिंक पर।

एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड

एसएससी सीजीएल का एग्जाम पैटर्न

एसएससी सीजीएल की परीक्षा चार चरणों में बंटा होता है, जो इस प्रकार से है: Tier-1, Tier-2, Tier-3 और Tier-4.

Tier-I: कंप्यूटर आधारित परीक्षा
Tier-II: कंप्यूटर आधारित परीक्षा
Tier-III: पेन और पेपर मोड (डिस्क्रिप्टिव पेपर)
Tier-IV: कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट/ डाटा एंट्री स्किल टेस्ट/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन।

टीयर 

विषय

प्रश्नों की संख्या

अधिकतम अंक

समय

जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग

25

50

60 मिनट 

जनरल अवारनेस

25

50

क्वांटिटेटिव एप्टीटुड

25

50

इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन

25

50

II 

क्वांटिटेटिव अबिलिटीज़

100

200

120 मिनट (हर पेपर के लिए)

पेपर-II: इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन

100

200

पेपर-III: स्टेटिस्टिक्स

100

200

पेपर-IV: जनरल स्टडीज (फाइनेंस और इकोनॉमिक्स)

100

200

टीयर 

माध्यम

परीक्षा

अधिकतम अंक

समय

III

पेन और पेपर मोड

अंग्रेजी या हिंदी में वर्णनात्मक पेपर (निबंध / प्रेसिस / पत्र / एप्लिकेशन आदि का लेखन)

100

60 मिनट

कुल समय

15 मिनट

टीयर IV

डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (डीईएसटी) / कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट (सीपीटी)

माध्यम

ऑनलाइन

डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (डीईएसटी)

सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए जो टैक्स असिस्टेंट की पोस्ट के लिए अप्लाई कर रहे हो (सेंट्रल एक्साइज और इन्कम टैक्स में)

क्राइटेरिया: 8000 कीज का डिप्रेसन हर घंटे।

कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट (सीपीटी)

सिर्फ उन असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर की पोस्ट वाले उम्मीदवारों के लिए।

तीन मॉड्यूल: वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट और जेनेरेशन ऑफ स्लाइड्स।

एसएससी सीजीएल का सिलेबस

एसएससी सीजीएल रिक्रूटमेंट परीक्षा के सिलेबस से जुड़ी सारी जानकारी जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें

एसएससी सीजीएल का सिलेबस देखें

एसएससी सीजीएल के परीक्षा केंद्र

  • एसएससी सीजीएल भर्ती की परीक्षा सामान्यतः 120 से 130 शहरों में करवाया जाता है।
  • परीक्षा केंद्र सामान्यतः भारत के 9 मुख्य क्षेत्रों में बंटा हुआ है।
  • एसएससी सीजीएल रिक्रूटमेंट के उम्मीदवार को एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय अपने अनुसार सेंटर चुन सकते है।
  • मगर अंत में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का फ़ाइनल डीसीजन होता है एग्जाम सेंटर की अलोटमेंट का।
  • उम्मीदवारों को अपना चुने हुए परीक्षा केंद्र की जानकारी एडमिट कार्ड पर मिल जाती है, जो आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना होता है।

एसएससी सीजीएल रिक्रूटमेंट के परीक्षा केंद्र जिन 9 मुख्य क्षेत्रों में है वो ये है:

  • केन्द्रीय क्षेत्र
  • पूर्वी क्षेत्र
  • कर्नाटक केरल क्षेत्र
  • उत्तरी क्षेत्र
  • उत्तर पूर्वी क्षेत्र
  • दक्षिणी भाग
  • पश्चिमी क्षेत्र
  • मध्य प्रदेश क्षेत्र
  • उत्तर पश्चिमी क्षेत्र

एसएससी सीजीएल की तैयारी करें

एसएससी सीजीएल की परीक्षा में अपीयर करने से पहले एक कैंडिडेट इस परीक्षा की तैयारी अच्छे से कर लेनी चाहिए। परीक्षा की तैयारी करते समय उम्मीदवारों को एसएससी सीजीएल का पेपर का पैटर्न दिमाग में रखना चाहिए। जैसे कि हम जानते हैं कि एसएससी सीजीएल के सिलेबस में बहुत सारे टॉपिक्स कवर होते हैं इसीलिए यह बहुत ही जरुरी होता है कि कैंडिडेट्स अपनी तैयारी के समय सही स्टडी मटेरियल का चयन करें पढ़ने के लिए। इस पेपर के लिए तैयारी करने के लिए आप सेल्फ स्टडी यानि की अपने आप पढ़ने के अलावा कोचिंग इंस्टीटूट्स और मोक पेपर से भी पढ़ सकते हैं।

कोचिंग: एसएससी सीजीएल की तैयारी के लिए काफी सारी कोचिंग इंस्टीटूट्स क्लासें ऑफर करती हैं जिसमें वह उम्मदीवारों को उनके एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए तैयार कर देते हैं।

मोक पेपर: एसएससी सीजीएल की परीक्षा के लिए उम्मीदवार मोक टेस्ट या मोक पेपर के दुवारा भी अपनी तैयारी या प्रिपरेशन कर सकते हैं। इनसे कैंडिडेट्स को एक अंदाज़ा मिल जाता है कि एग्जाम कैसा आएगा और किस प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे।

एसएससी सीजीएल 2020 के कुछ अनुदेश

यह कुछ सामान्य गाइडलाइन अर्थात अनुदेश हैं जो एसएससी सीजीएल की परीक्षा समिति दुवारा दी जाती हैं और इन गाइडलाइन्स को उम्मीदवारों को परीक्षा वाले दिन फॉलो करनी होती है।

  1. उम्मीदवारों को अपना एडमिशन सर्टिफिकेट यानि की एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिए और उन एडमिट कार्ड में यह भी चेक कर लेना है कि उम्मीदवारों को सिर्फ एक शिफ्ट ही अपीयर करने की परमिशन दी हो।
  2. अगर उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट में कोई गलती है तो उन्हें ये चीज रीज़नल डायरेक्टर को रिपोर्ट करनी चाहिए।
  3. एक से ज़्यादा शिफ्ट में अगर कैंडिडेट्स जाता है तो उन्हें एसएससी सीजीएल की परीक्षा से बाहर कर दिया जाता है।
  4. उम्मीदवार अपना एग्जाम सिर्फ अलोटेड परीक्षा केंद्र पर ही दे सकते है।
  5. उम्मीदवारों को परीक्षा सेंटर पर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले ही पहुँच जाना चाहिए।

एसएससी की लेटेस्ट भर्तियों की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें


तो हम उम्मीद करते है कि आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी और अगर अब भी कोई सवाल है जो मन में खटक रहा है तो कृपया नीचे कमेंट में पूछें जिसका जवाब जरूर देंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here