एसएससी यानि स्टाफ सिलेक्शन कमीशन सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा बनायीं गयी एक एजेंसी है जो अलग अलग गवर्नमेंट पोस्ट पर लोगों को रिक्रूट यानि भर्ती करते हैं। एसएससी हर साल सीएचएसएल एग्जाम कंडक्ट करवाती है जिसमें लाखों लोग अप्लाई करते हैं। तो चलिए अब हम बात करते है एसएससी सीएचएसएल भर्ती के बारे में विस्तार से। तो अगर आप इस एग्जाम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो यह ब्लॉग आपको एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी देगा।
एसएससी सीएचएसएल की भर्ती निकल गयी है, अभी अप्लाई करें
इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे
एससीसी सीएचएसएल भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियाँ
एसएससी सीएचएसएल के लिए योग्यता
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का पैटर्न
एसएससी सीएचएसएल क्या होता?
एसएससी सीएचएसएल का पूरा नाम स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम होता है। यह एग्जाम 10+2 लेवल पर आयोजित किया जाता है। यह एक ऐसा एग्जाम है जिसकी डिमांड हमारे देश में बहुत ज़्यादा है क्योंकि यह एक स्टेबल और बहुत ही रिस्पेक्टफुल जॉब है। इसमें अन्य पोस्ट के लिए तीन लेवल की परीक्षा होती हैं। ऑब्जेक्टिव मल्टीप्ल चॉइस, डिस्क्रिप्टिव पेपर और स्किल टेस्ट/कंप्यूटर प्रोफिसिएंसी टेस्ट। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए आयु सीमा 18 से 27 साल है।
एसएससी सीएचएसएल की आधिकारिक अधिसूचना के लिए यहाँ क्लिक करें
एसएससी सीएचएसएल की सैलरी और 2019 वैकेंसी
वेतन
लोअर डिवीज़न क्लर्क (एलडीसी)/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए): पे बैंड – 1 (Rs. 5200-20200) ग्रेड पे:Rs. 2400 (प्रे-रिवाइज्ड)।
डाटा इंट्री ऑपरेटर (डीईओ): पे बैंड -1 (Rs. 5200-20200), ग्रेड पे: Rs. 2400 (प्री-रिवाइज्ड)
डाटा इंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ए: पे बैंड -1 (Rs. 5200-20200), ग्रेड पे: Rs. 2400 (प्री-रिवाइज्ड)
वैकेंसी
इस भर्ती में नीचे बताई गयी पोस्ट के लिए कैंडिडैट्स ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।
- लोअर डिवीजन क्लर्क
- जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट
- पोस्टल असिस्टेंट
- सॉर्टिंग असिस्टेंट
- डाटा इंट्री ऑपरेशन (डीईओ)
सीएचएसएल की जॉब प्रोफ़ाइल
लोअर डिवीज़न क्लर्क (एलडीसी): एलडीसी क्लेरिकल वर्क के लिए जिम्मेरदार होते हैं जैसे डॉक्यूमेंटेशन और सीनियर्स के साथ कोआर्डिनेशन। एलडीसी की ज़िम्मेदारी होती है कि वे ऑफिस के ऑपरेशन्स का संचालन करें और इस बात का ध्यान रखें कि सारा काम अच्छे से हो।
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): इसमें डीईओ की ज़िम्मेदारी होती है कि वे सारे डाक्यूमेंट्स बनाएँ, उन्हें मेन्टेन और अपडेट करें और सारी जरूरी जानकारी कंप्यूटर डेटाबेस में भरें। इसके साथ डीईओ की यह भी ज़िम्मेदारी होती है कि वे कम्र्चारियों और इन-हाउस वर्कर्स के रिकार्ड्स भी मेन्टेन करें।
पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट (पीए/एसए): पीए और एसए की रैंक एक जैसी ही होती है। इनका काम होता है कस्टमर को सपोर्ट करना, उनसे कम्यूनिकेट करना और उनकी समस्याओं को सुलझाना। उन्हें इन सब काम का डाटा भी मेन्टेन करना होता है। इसके अलावा मेल और पोस्ट से जुड़े सारे काम की जिम्मेदारी इनकी ही होती है।
एसएससी सीएचएसएल की महत्वपूर्ण तिथियाँ
एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट की महत्वपूर्ण तिथियाँ हमने नीचे बताई है।
- ऑनलाइन एप्लिकेशन शुरू होगी: 03/12/2019
- अप्लाई करने की आखिरी तारीख: 10/01/2020
- ऑनलाइन पेमेंट की आखिरी तारीख: 10/01/2020
- ऑनलाइन परीक्षा पेपर-I: 16-27 मार्च 2020
- पेपर-II की परीक्षा की तारीख: 28/06/2020
महत्वपूर्ण कड़ियाँ
सीएचएसएल के योग्यता
एसएससी कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम के लिए कुछ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी होनी जरुरी है। इस परीक्षा के लिए जो आवेदक 12वीं पास होना चाहिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वो अप्लाई कर सकते हैं।
ध्यान दें: अगर आप कम्पट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल ऑफ़ इंडिया (सी&एजी) के ऑफिस में डाटा एंट्री ऑपरेटर की जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान वर्ग के साथ 12वीं पास होना होगा और आपके पास गणित विषय भी होना जरुरी है।
आयु सीमा और क्राइटेरिया
आयु सीमा
एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट के लिए आयु सीमा भी होती है जो 18-27 साल है। इसका मतलब यह है कि अगर आप 2019 में परीक्षा दे रहे हैं तो आपकी जन्म तिथि (02-08-1992 से पहले और 01-08-2001) के बाद नहीं होनी चाहिए।
इसके अलावा एसएससी सीएचएसएल परीक्षा में कई सारी श्रेणियों में आयु सीमा में छूट भी दी जाती है जो नीचे दिए गए टेबल में बताई गयी है।
श्रेणियाँ | आयु में छूट |
·ओबीसी ·विकलांगता से ग्रस्त डिफेंस व्यक्ति ·भूतपूर्व सैनिक (ईएसएम) | 3 साल |
·एससी/एसटी ·जम्मू और कश्मीर के डोमिसाइल वाले उम्मीदवार | 5 साल |
·विकलांगता से ग्रस्त डिफेंस व्यक्ति [एससी/एसटी] | 8 साल |
·पीडब्ल्यूडी – अनारक्षित | 10 साल |
·पीडब्ल्यूडी – ओबीसी | 13 साल |
·पीडब्ल्यूडी – एससी / एसटी | 15 साल |
· विधवाओं / तलाकशुदा महिलाओं / महिलाओं को न्यायिक रूप से अलग किया गया हो | 35 वर्ष की आयु तक |
·केंद्र सरकार के नागरिक कर्मचारी ·विधवाओं / तलाकशुदा महिलाओं / महिलाओं को न्यायिक रूप से अलग किया गया हो [एससी/एसटी] | 40 वर्ष की आयु तक |
·केंद्र सरकार के नागरिक कर्मचारी [एससी/एसटी] ·सर्विस क्लर्क | 45 वर्ष की आयु तक |
·सर्विस क्लर्क [एससी/एसटी] | 50 वर्ष की आयु तक |
राष्ट्रीयता
आवेदकों की राष्ट्रीयता नीचे दी गयी श्रेणी में से होनी चाहिए:
- भारतीय नागरिक
- नेपाल के
- भूटान के या
- तिब्बत के रिफ्यूजी जो भारत में 1 जनवरी 1962 से पहले से स्थायी रूप से रहने लगे।
- एक भारतीय नागरिक जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, ईस्ट अफ्रीकन कन्ट्रीज ऑफ़ केन्या, यूगांडा, यूनाइटेड रिपब्लिक ऑफ़ तंज़ानिया, ज़ाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से माइग्रेट होकर भारत में स्थायी रूप से सेटल हो चुके है।
एसएससी सीएचएसएल के लिए ऑनलाइन अप्लाई
अप्लाई कैसे करें, जानिए
आपको बता दें कि जब एसएससी सीएचएसएल की नोटिफिकेशन निकलती है तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ही होता है और उसका प्रोसेस आप नीचे देख सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके लिए यहाँ क्लिक करें।
स्टेप 2: इसके बाद जब पेज खुलेगा तो रजिस्टर करने का ऑप्शन दिखेगा और उस पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 3: जब नया पेज खुलेगा तो आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4: इसके बाद खाली बॉक्स दिखेंगे जिसमें आवेदकों को अपनी जानकारी भरनी होती है। इसमें सामान्य जानकारी भरनी होती है जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर इत्यादि।
स्टेप 5: फिर जब सब भर दिया जाये तो सबमिट बटन पर क्लिक करना है। सबमिट करने से पहले आपको अपनी डिटेल्स एक बार ध्यान से देख लेनी चाहिए कि कहीं कुछ गलत तो नहीं भर दिया। सभी कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन आईडी दी जायेगी जिन्होंने एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के लिए फॉर्म भरा है।
कैंडिडेट्स दी गयी रजिस्ट्रेशन आईडी, जन्म तिथि और पासवर्ड से एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए साइट पर लॉगिन कर पाएंगे।
स्टेप 6: अगले स्टेप में कैंडिडेट्स को अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करना होगा जो ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताया होगा।
फोटोग्राफ – फोटोग्राफ की सफ़ेद और लाइट कलर की बैकग्राउंड होनी और उसकी साइज 4 केबी से 12 केबी होनी चाहिए। जबकि रिजुलेशन 100×120 पिक्सल होनी चाहिए।
सिग्नेचर – सिग्नेचर ब्लैक या ब्ल्यू में वाईट शीट पर होना चाहिए। और सिग्नेचर की स्कैन की हुई कॉपी jpg फॉरमैट में और १ केबी से १२ केबी के अंदर होनी चाहिए। रिजुलुशन 40×60 पिक्सल होनी चाहिए।
स्टेप 7: रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगिन करने के बाद एसएससी सीएचएसएल 2019 का पार्ट-II भरना होता है।
स्टेप 8: एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद कैंडिडेट्स को एक बार देख लेना चाहिए कि कहीं कुछ गलत तो नहीं हुआ।
स्टेप 9: इस तरह एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट के एप्लीकेशन फॉर्म को सही से देखने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना है। यहाँ एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करने का भी ऑप्शन होता है।
आखिर में कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस भरनी होती है एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए। फी ऑनलाइन मोड या ऑफलाइन मोड में भर सकते है और इसकी फीस 100 रुपए है।
एप्लिकेशन फीस
- सामान्य श्रेणी के लिए फीस 100 रुपए है।
- एससी, एसटी, महिलाओं विकलांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों की कोई फीस नहीं होगी।
- आप फीस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से भर सकते है।
- फीस आपको एसबीआई से ही भरनी होगी, चाहे आप चालान के जरिये करें या फिर नेट बैंकिंग के जरिये।
- अगर आप कैश में फीस भरते है तो आपको अपने ऑनलाइन जनरेटेड चालान का प्रिंटआउट निकालना होगा और यह प्रिंट आउट आपको किसी भी ब्रांच में डिपॉजिट करना होगा ताकि आप अपने रेगिस्ट्रशन का प्रोसेस कंटिन्यू कर सकें।
- रेगिस्ट्रशन फीस पे करने के बाद ही आप आगे का प्रोसेस कर पाएंगे।
ध्यान दें: एक बार जब आप फीस दे देते है तो दुबारा रिफ़ंड नहीं कर सकते है।
चयन प्रक्रिया
एसएससी सीएचएसएल की रिक्रूटमेंट में सिलेक्शन प्रोसेस (चयन प्रक्रिया) से भी गुजरना पड़ता है। जी हाँ, इसमें आपको एग्जाम देने पड़ते है और फिर जाकर जॉइनिंग होती है।
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा को क्लियर करने के लिए आपको 3 अलग-अलग परीक्षाएं देनी पड़ती है।
सभी आवेदक जो रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर देते हैं और जिन कैंडिडेट्स की एप्लीकेशन सही ऑर्डर में होती है और जो कमीशन द्वारा एक्सेप्ट कर ली जाती है उन्हें रोल नंबर दे दिया जाता है और टियर 1 के एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड दे दिया जाता है।
टीयर 1 एग्जाम एक मल्टीप्ल चॉइस बेस्ड एग्जाम होगा जिसमें आपको 100 सवाल पूछे जाएँगे। इसमें जो कैंडिडेट क्लियर कर लेंगे उन्हें टियर 2 का एग्जाम देना होगा। इस बात का ध्यान रखें कि टियर 2 का एडमिट कार्ड उन्हीं कैंडिडेट्स को मिलेगा जिन्होंने टियर 1 का एग्जाम क्लियर करा होगा। टियर 2 की परीक्षा लिखित में होती है। यह एक डिस्क्रिप्टिव टेस्ट होता है।
अगर कोई आवेदक इन दोनों परीक्षाओं में पास हो जाते है तो उन्हें टीयर 3 परीक्षा का एडमिट कार्ड दिया जाता है। टीयर 3 की परीक्षा देने के लिए उम्मीदवार को पिछले दोनों परीक्षाओं को क्वालिफ़ाई करनी होंगी और टीयर 2 में न्यूनतम 33% लाने होंगे।
टियर 3 क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाता है ताकि ऑनलाइन एप्लीकेशन में दी गयी डिटेल्स वेरीफाई की जा सके। नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स के वेरफिकेशन के बाद ही आप एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट के लिए क्वालीफाई करते हैं।
एसएससी सीएचएसएल एडमिट कार्ड
हर आवेदक जो एसएससी सीएचएसएल परीक्षा के लिए अप्लाई करते हैं उन्हें परीक्षा से पहले रोल नंबर और एडमिशन सर्टिफिकेट यानि एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं क्योंकि एसएससी सीएचएसएल में 3 परीक्षाएं होती हैं इसलिए हर टियर एग्जाम के लिए अलग-अलग एडमिट कार्ड दिया जाता है। जो कैंडिडेट्स टियर 1 एग्जाम क्लियर करते हैं सिर्फ उनको ही टियर 2 एग्जाम का एडमिट कार्ड दिया जाता है। एडमिट कार्ड आप उनकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
एसएससी सीएचएसएल परीक्षा का पैटर्न
एसएससी सीएचएसएल की परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया है।
Tier | प्रकार | मोड |
Tier – I | ओब्जेक्टिव मल्टीपल चोईस | कम्प्यूटर आधारित (ऑनलाइन) |
Tier – II | डिस्क्रिप्टिव पेपर हिन्दी और अंग्रेजी में | पेन और पेपर मोड |
Tier – III | सकिल टेस्ट/कंप्यूटर प्रोफिसिएन्सी टेस्ट | जो लागू होगा |
Tier 1 परीक्षा का पैटर्न
- टियर 1 में मल्टीपल चोईस के सवाल आते है जो ऑनलाइन ही कंडक्ट करवाया जाता है।
पेपर चार खंडो में होगा:
- सेक्शन 1 – जनरल इंटेलिजेंस
- सेक्शन 2 – अंग्रेजी भाषा
- सेक्शन 3 – क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
- सेक्शन 4 – सामान्य जागरूकता/सामान्य ज्ञान
- टियर 1 परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होते है और हर सवाल के 2 अंक होते है। मतलब यह 200 अंकों का होता है।
- इस परीक्षा की अवधि पहले 75 मिनट हुआ करती थी लेकिन अब 60 मिनट है।
- इस परीक्षा में आने वाला प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी भाषाओं में होता है।
- हर गलत जवाब पर 25% अर्थात 0.5 अंक काट लिए जाते है।
नीचे दिये गए टेबल में हर सेक्शन के अलोटेड प्रश्न दिये गए है।
क्रम॰ संख्या | खंड | प्रश्नों की संख्या | अधिकतम अंक |
1 | जनरल इंटेलिजेंस | 25 | 50 |
2 | अंग्रेजी भाषा | 25 | 50 |
3 | क्वांटिटेटिव एप्टीटुड | 25 | 50 |
4 | सामान्य जागरूकता/सामान्य ज्ञान | 25 | 50 |
टियर 2 परीक्षा का पैटर्न
- टियर 2 डिस्क्रिप्टिव परीक्षा होती है जो ऑफलाइन मोड में होती है।
- आवेदकों को किसी टॉपिक पर निबंध/ पत्र लेखन/ प्रार्थना पत्र लिखना होता है।
- यह परीक्षा 100 अंकों की होती है। इसके लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है।
- उम्मीदवारों के पास यह अवसर होता है कि वो हिन्दी या अंग्रेजी कोई एक भाषा को चुनें।
- टियर 2 की परीक्षा क्वालिफ़ाई करने के लिए आवेदकों को न्यूनतम 33 प्रतिशत लाना होता है।
नीचे दिये गए टेबल में आपको टियर 2 में दिये गए टॉपिक, अंक अवधि के बारे में बताया गया है।
टॉपिक | अंक गणना | अधिकतम अंक | अवधि |
निबंध लेखन | 200-250 | 100 | 60 मिनट |
पत्र/प्रार्थना पत्र लेखन | 150-200 |
टियर 3 परीक्षा का पैटर्न
- टियर 3 एक स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट उन उम्मीदवारों के लिए जिन्होंने टियर 1 और 2 परीक्षा को क्वालिफ़ाई कर दिया है।
- टाइपिंग टेस्ट सिर्फ उन उम्मीदवारों के लिए होता है जिन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट के लिए अप्लाई किया है।
- टाइपिंग टेस्ट: अंग्रेजी भाषा में 35 शब्द प्रति मिनट और हिन्दी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट है। टाइपिंग टेस्ट, पोस्टल असिस्टेंट/सॉर्टिंग असिस्टेंट, एलडीसी और कोर्ट क्लर्क की पोस्ट के लिए कंडक्ट किया जाता है।
- स्किल टेस्ट: डाटा एंट्री के लिए 8000 की डिप्रेशन पर हावर की स्पीड की जरूरत होती है। यह टेस्ट सिर्फ डाटा एंट्री ऑपरेटर की पोस्ट के कंडक्ट कराया जाता है। इस टेस्ट की अवधि 15 मिनट होती है।
- इस बात का ध्यान रखें कि उम्मीदवार का फ़ाइनल एडमिशन उनके टियर-1 और टियर-2 में स्कोर किए गए अंकों के आधार पर ही किया जाता है।
- वीएच/ओएच: ओएच लेखन के साथ डिसेबिलिटी के कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए टेस्ट का समय 35 मिनट का होता है जिसमें 20 मिनट का प्रतिपूरक समय डिया जाता है।
SSC CHSL परीक्षा का सिलेबस
Tier 1 परीक्षा का सिलेबस
Tier 2 परीक्षा का सिलेबस
ये एक डिस्क्रिप्टिव एग्जाम है जिससे इंग्लिश और हिन्दी में कैंडिडेट्स के राइटिंग स्किल्स को टेस्ट करने के लिए कंडक्ट करवाया जाता है। परीक्षा में 200-250 शब्दों का निबंध और लगभग 150-200 शब्दों का पत्र / प्रार्थना जैसे प्रश्न दिए जाते हैं। टियर-2 में न्यूनतम क्वालिफ़ाई करने के लिए प्रतिशत 33% होता है। टियर-2 की तैयारी के लिए सबसे अच्छा तरीका है बहुत सारे आर्टिकल्स और अखबार पढ़ना, इसके अलावा आपको लेटर और एप्लीकेशन के पैटर्न और फोर्मट के बारे में अच्छे से पता होना चाहिए।
Tier 3 परीक्षा का सिलेबस
एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के टियर 3 में कुछ स्किल्स का टेस्ट किया जाता है जो गवर्नमेंट जॉब्स के लिए जरुरी होता है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए स्क्लि टेस्ट
- इस टेस्ट के लिए कम्प्युटर पर 8000 की डिप्रेशन की डाटा एंट्री स्पीड होनी चाहिए।
- इस टेस्ट की अवधि सिर्फ 15 मिनट होती है।
पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट एलडीसी और कोर्ट क्लर्क के लिए टाइपिंग टेस्ट
- टाइपिंग टेस्ट इंग्लिश या हिंदी में कंडक्ट किया जाता है, भाषा चुनना उम्मीदवारों की पसंद होती है। एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय आवेदकों को अपनी भाषा बतानी होती है कि उन्हें हिन्दी या अंग्रेजी में परीक्षा देनी है।
- यह एक कप्यूटर आधारित टेस्ट है और यह कप्यूटर, कमीशन के द्वारा प्रोवाइड किए जाते है।
- अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होना जरुरी है। जबकि हिंदी के लिए 30 शब्द प्रति मिनट की जरूरत होती है। टाइपिंग टेस्ट पोस्टल असिस्टेंट / सॉर्टिंग असिस्टेंट, एलडीसी और कोर्ट क्लर्क पोस्ट के लिए कंडक्ट किया जाता है।
ध्यान दें: स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट के बाद जो उम्मीदवार क्वालिफ़ाई करेंगे, उनको उनके मेरिट के बेसिस पर ही अपोइंट किया जाएगा।
SSC CHSL परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ अच्छी पुस्तकें
जनरल इंटेलिजेंस
- वर्बल और नॉन वर्बल रीजनिंग – आरएस अग्रवाल
- एनालिटिक रीजनिंग – एमके पाण्डेय
अंग्रेजी भाषा
- औब्जैकटिव इंग्लिश फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन – टाटा मैकग्रो हिल
- कॉम्पिटिटिव जनरल इंग्लिश – किशन प्रकाशन
- औब्जैकटिव जनरल इंग्लिश – एसपी बक्शी
- क्विक लर्निंग औब्जैकटिव जनरल इंग्लिश – आरएस अग्रवाल और विकास अग्रवाल
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड
- क्वांटिटेटिव एप्टीटुड – आरएस अग्रवाल
- क्विकर मैथेमेटिक्स – एम टायरा
- एलीमेंटरी और एडवान्स मैथेमेटिक्स – किरण प्रकाशन
सामान्य जागरूकता
- मनोरमा ईयरबुक 2019 (अंग्रेजी और हिन्दी) – मलयालम मनोरमा
- लुसेंट सामान्य ज्ञान (अंग्रेजी और हिन्दी) – लुसेंट्स
तो हम उम्मीद करते है कि आपको एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी होगी और अगर कोई सवाल है तो हमें कमेन्ट में पूछ सकते है जिसका जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।