SBI बैंक पीओ भर्ती 2020 की पूरी जानकारी

sbi po bharti 2019 ki puri jaankari

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) हमारे देश का सबसे जाना जाना सरकारी बैंक है। तो आज बैंकों में सरकारी नौकरी करना लाखों लोगों का सपना होता है। एसबीआई हर साल पीओ की भर्ती करता है स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और बाकि एसोसिएट बैंक्स के लिए। ये सभी पोस्ट पुरुष और महिलाओं दोनों कैंडिडेट्स के लिए होती है। जो कैंडिडेट्स सेलेक्ट होते है इस प्रोसेस के बाद उनकी पोस्टिंग देश में कहीं भी हो सकती है। तो आप यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ें और SBI पीओ की तैयारी में लग जाएँ।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि…

SBI बैंक पीओ क्या है?

SBI बैंक पीओ का काम क्या होता है

SBI बैंक पीओ वैकेंसी 2020

SBI बैंक पीओ मैन्स रिजल्ट 2020

SBI बैंक पीओ 2020 के लिए योग्यता

SBI बैंक पीओ 2020 की क्वलिफ़िकेशन

SBI बैंक पीओ 2020 में सैलरी

SBI बैंक पीओ 2020 के लिए परीक्षाओं की तारीख

SBI बैंक पीओ भर्ती की एप्लिकेशन कैसे भरें?

SBI बैंक पीओ 2020 की चयन प्रक्रिया

SBI बैंक पीओ 2020 के लिए परीक्षा का पैटर्न

SBI बैंक पीओ 2020 परीक्षा का सिलेबस

SBI बैंक पीओ 2020 एप्लिकेशन की फीस

SBI बैंक पीओ 2020 भर्ती की तैयारी कैसे करें


SBI बैंक पीओ भर्ती 2020 से जुड़े कुछ जरूरी सवाल और उनके जवाब 

प्र॰1) क्या 12वीं पास उम्मीदवार SBI पीओ के लिए अप्लाई कर सकते है?

उत्तर- सभी बैंक पीओ जॉब के लिए सिर्फ ‘ग्रेजुएट्स’ उम्मीदवार ही एलिजिबल है। इस पोस्ट के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होल्डर्स (बैचलर्स डिग्री) मान्यता प्राप्त इंस्टिट्यूट से कम्पलीट करना ज़रूरी होता है।

प्र॰2) क्या कॉलेज/ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर स्टूडेंट्स एलिजिबल है अप्लाई करने के लिए?

उत्तर- हाँ, ग्रेजुएशन के फ़ाइनल ईयर के विद्यार्थी एसबीआई पीओ की भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते है।

प्र॰3) क्या SBI बैंक पीओ एग्जाम 2020 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन आ चुकी है?

उत्तर- नहीं, SBI पीओ भर्ती 2020 की तारीख या नोटिफिकेशन नहीं आयी है अभी तक।

प्र॰4) क्या एप्लीकेशन फॉर्म और एग्जाम ऑनलाइन होता है या ऑफलाइन?

उत्तर- SBI बैंक पीओ का एप्लीकेशन फॉर्म और एग्जाम दोनों ऑनलाइन होता है। ऑफलाइन फॉर्म कही भी नहीं भरे जाते है।

प्र॰5) क्या एसबीआई पीओ पोस्ट के लिए वर्क एक्सपीरियंस ज़रूरी है?

उत्तर- नहीं, इस पोस्ट के लिए वर्क एक्सपीरियंस की कोई ज़रूरत नहीं है। आप ग्रेजुएशन कम्पलीट करने के बाद डायरेक्टली इस पोस्ट के लिए एलिजिबल होजाते है।

प्र॰6) क्या SBI पीओ परीक्षा सिर्फ अंग्रेजी में होता है?

उत्तर- नहीं, ये परीक्षाएँ दो भाषाओं में होती है अंग्रेजी और हिंदी।

प्र॰7) SBI पीओ में एससी कटेगरी स्टूडेंट कितनी बार परीक्षा दे सकते है?

उत्तर- एससी/एसटी केटेगरी कैंडिडेट्स के लिए कोई भी लिमिट नहीं है एग्जाम देने की। वो कितनी भी बार एग्जाम दे सकते है। बाकी श्रेणियों के अधिकतम प्रयास के लिए नीचे पात्रता के सेक्सन में पढ़ें।

प्र॰8) SBI बैंक पीओ की तैयारी के लिए सामान्य अवौर्नेस के लिए कौनसी पुस्तक सबसे अच्छी है?

उत्तर – सामान्य अवौर्नेस के लिए ‘लुसेंट पब्लिकेशन’ की पुस्तक सबसे अच्छी है।
बाकी सेक्सन की सबसे अच्छी पुस्तकों के लिए यहाँ क्लिक करें

प्र॰ 9) SBI पीओ 2020 की प्रेलिम्स (पूर्व परीक्षा) की तारीख क्या है?

उत्तर – SBI PO ऑनलाइन प्रेलिम्स परीक्षा की तारीख अभी नहीं निकली है।

SBI पीओ भर्ती 2020 की पूरी जानकारी पंजाबी में पढ़ें


SBI बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के जॉब्स 2020

SBI बैंक पीओ (PO) क्या है ?

पीओ का अर्थ है ‘प्रोबेशनरी ऑफिसर’। यह सभी बैंकों में एक अधिकारी / प्रबंधक स्तर का पद है। यह बैंक अधिकारी की प्रारंभिक स्तर की नियुक्ति है.

एसबीआई में बैंक पीओ का काम क्या होता है ?

एक बैंक पीओ को बहुत सारे डिपार्टमेंट जैसे लोन, कस्टमर सर्विस, अकाउंट, कैश से सम्बन्धित, पेमेंट, चेक क्लीरेंस, एटीएम से सम्बन्धित सवाल, इंटरनेट बैंकिंग में काम करना पड़ता है.

पीओ में पदोन्नति के स्तर

  • पीओ
  • डिप्युटी मैनेजर
  • मैनेजर
  • चीफ मैनेजर
  • असिस्टेंट जनरल मैनेजर
  • डिप्युटी जनरल मैनेजर
  • जनरल मैनेजर

SBI पीओ के लिए जरूरी स्किल

इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल, कंप्यूटर स्किल, लीडरशिप स्किल, समस्याओं को सुलझाना, तेजी से सीखना और टीम प्लेयर इत्यादि.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बैंक पीओ 2020 में भर्तियाँ

2020 की भारतीय स्टेट बैंक के पीओ पद के लिए भर्ती अभी तक नहीं आयी है।

State Bank of India (SBI) पीओ 2020 के लिए योग्यता (Eligibility)

नागरिकता

एक कैंडिडेट जो:-

(1). भारतीय नागरिक हो या

(2). नेपाल का विषय या

(3). भूटान का

(4). एक तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से आए थे या.

(5). भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया संयुक्त गणराज्य (पहले टंगनयिक तथा ज़ांज़ीबार), ज़ाम्बिया, जायरे, मलावी जैसे पूर्व अफ्रीकी देशों तथा वियतनाम से विस्थापित होकर भारत बसने के उद्देश्य से आया हो, उस प्रतिभागी को ऊपर लिखी श्रेणियों में (ii), (iii), (iv) & (v) में आने के लिये भारत सरकार के द्वारा जारी किया गया प्रमाणपत्र होना चाहिये

  1. ग्रैजुएट होना जरूरी है.
  2. ग्रैजुएट किसी भी क्षेत्र में हो सकते है जैसे, आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस. ऐसा नहीं है कि सिर्फ कॉमर्स वाले कैंडिडेट्स ही बैंक में जॉब कर सकते है.
  3. इसके अलावा हर पोजीशन के लिए न्यूनतम परसेंटेज और आयु की सीमा भी होती है. इन जॉब्स में रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए आरक्षण भी होता है.

SBI बैंक पीओ 2020 के आयु सीमा

  • उम्र की सीमा: 21 साल से कम नहीं – 30 साल से ऊपर नहीं (ये जनरल कैटेगरी के लिए है)
  • आरक्षित कैटेगरी की उम्र सीमा की जानकारी के लिए ऊपर दिए गए टेबल को रेफर करें

SBI बैंक पीओ परीक्षा में आरक्षित श्रेणी के लिए आयु सीमा

आरक्षित श्रेणियों में आने वाले कैंडिडेट्स को फीस में छूट भी दी जाती है. ये छूट लेने के लिए कैंडिडेट्स के पास सरकार द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र या कोई डाक्यूमेंट होना चाहिये.

कैंडिडेट की श्रेणीउम्र पर छूट
एससी और एसटीपांच साल
अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी)3 साल
सामान्य (पीडब्ल्यूडी)10 साल
एससी और एसटी (पीडब्ल्यूडी)15 साल
ओबीसी (पीडब्ल्यूडी)13 साल
01.01.1980 से 31.12.1989 की अवधि के दौरान जम्मू-कश्मीर राज्य में रहने वाले व्यक्ति5 साल
पूर्व सैनिक / असक्षम पूर्व सैनिकरक्षा सेवाओं में प्रदान की जाने वाली सेवा की वास्तविक अवधि +3 वर्ष, (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति से संबंधित विकलांग पूर्व सैनिकों के लिए 8 वर्ष) अधिकतम छूट है.
विधवाओं, तलाकशुदा महिलाओं और महिलाओं को न्यायिक रूप से अपने पतियों से अलग किया गया है और जिन्होंने पुन: विवाहित नहीं हैं.7 साल की छूट (जिसमें सामान्य उम्मीदवारों की उम्र 35 साल हो, इसके अलावा ओबीसी की 38 और एससी / एसटी के उम्मीदवारों की उम्र 40 साल हो)

SBI बैंक पीओ परीक्षा 2020 के अटेम्प्ट

श्रेणीप्रयास
सामान्य4
सामान्य (पीडबल्यूडी)7
ओबीसी7
ओबीसी (पीडबल्यूडी)7
एससीकोई सीमा नहीं होती है।
एसटी

SBI बैंक पीओ की क्वालिफ़िकेशन 2020

  • ग्रैजुएट होना जरूरी है.
  • ग्रैजुएट किसी भी क्षेत्र में हो सकते है जैसे, आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस. ऐसा नहीं है कि सिर्फ कॉमर्स वाले कैंडिडेट्स ही बैंक में जॉब कर सकते है.
  • इसके अलावा हर पोजीशन के लिए न्यूनतम परसेंटेज और आयु की सीमा भी होती है. इन जॉब्स में रिजर्व्ड कैटेगरी के लिए आरक्षण भी होता है.

SBI बैंक पीओ की सैलरी 2020

SBI बैंक PO की सैलरी

सामान्य सैलरी रुपए 27,620/- टीए/डीए के साथ और मेडिकल भत्ता भी और अन्य भत्ता भी। सैलरी जो मिलेगी: कम से कम रुपए 7.55 लाख और अधिकतम 12.93 लाख। इसके अलावा आपको बता दें कि सैलरी पोस्ट और लोकेशन पर बहुत निर्भर करती है।

भारतीय स्टेट बैंक पीओ भर्ती परीक्षा 2002 की तारीख

क्रियाकलापअनुमानित तिथि
उम्मीदवारों द्वारा आवेदन के संपादन / संशोधन सहित ऑनलाइन पंजीकरण
एप्लिकेशन फीस का पेमेंट सूचना शुल्क
ऑनलाइन प्री – एग्जाम के लिए कॉल लेटर
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा
ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम
ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें
मुख्य ऑनलाइन परीक्षा का संचालन
मुख्य परीक्षा के परिणाम की घोषणा
इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड करें
ग्रुप एक्सरसाईज और साक्षात्कार का संचालन
फाइनल परिणाम की घोषणा
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / धार्मिक अल्पसंख्यक समुदाय के उम्मीदवारों के लिए प्री-एग्जाम की ट्रेनिंग
प्री-एग्जाम ट्रेनिंग के लिए कॉल लेटर
प्री-एग्जामिनेशन ट्रेनिंग का संचालन

एसबीआई पीओ बैंक मैन्स परिणाम 2020

एसबीआई पीओ 2020 रिक्रूटमेंट का परिणाम आप नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके देख सकते है।

SBI पीओ मैन्स 2020 रिजल्ट

SBI बैंक पीओ भर्ती एप्लिकेशन कैसे भरें?

सबसे पहले आपको आधिकारिक साइट खोलनी। यहाँ क्लिक करके आधिकारिक साइट खोलें।

    1. Click here for New Registration” पर क्लिक करें और ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरें।register_sbi_po
    2. “Basic Info, Photo & Signature, Details, में जानकारी भरने के बाद Preview and Payment” करने के ‘Register’ पर क्लिक कर दें। उम्मीदवारों को बहुत ध्यान से सारी जानकारी भरनी होगी। अपने सर्टिफिकेट्स के अनुसार जानकारी को भर दें क्यूंकि अगर आपकी कोई भी डिटेल आपके दिए गए डाक्यूमेंट्स से मैच नहीं हुई तो आपकी एप्लीकेशन रद्द भी की जा सकती है।
      application form sbi
  1. रजिस्ट्रेशन सक्सेसफुल होने के बाद सिस्टम एक प्रोविशनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट करेगा स्क्रीन पर और ईमेल & एसएमएस के जरिये आपको भेजा जाएगा।
  2. उम्मीदवारों को अपनी फोटोग्राफ और सिग्नेचर भी अपलोड करना होगा:
उम्मीदवार का ताजा कलर में पासपोर्ट साइज फोटो अच्छी क्वालिटी के साथ।Image dimensions: 200 X 230 Pixels File Type: JPG

File size: 20 KB – 50 KB

उम्मीदवार के हस्ताक्षरImage dimensions: 140 X 60 Pixels File Type: JPG

File size: 10 KB – 20 KB

*जब तक आप स्केन किए हुए फोटो और हस्ताक्षर अपलोड नहीं करेंगे तब तक एप्लिकेशन को सबमिट नहीं कर सकते है।


SBI बैंक पीओ भर्ती 2020 के लिए एप्लिकेशन की फीस

फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही भरा जा सकता है और इसकी फीस भी ऑनलाइन ही भरी जाती है।

एसबीआई/आईबीपीएस परीक्षा के लिए फीस:

  1. रुपए 100, एससी और एसटी तथा पीडबल्यूडी के उम्मीदवारों के लिए।
  2. रुपए 600, बाकी सभी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए।

अप्लाई करने के लिए यहाँ क्लिक करें

SBI PO की आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

भारतीय स्टेट बैंक पीओ का सेलेक्सन प्रोसेस 2020

एसबीआई ये ये रिक्रूटमेंट प्रोसेस तीन तरीकों से करता है:

  1. प्रारंभिक परीक्षा
  2. मुख्य परीक्षा
  3. सामूहिक चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार अर्थात पर्सनल इंटरव्यू

SBI 2020 बैंक पीओ परीक्षा का माध्यम

सारे एग्जाम ऑनलाइन (कंप्यूटर पर आधारित) होते है. साथ ही ये एग्जाम दो अलग-अलग भाषाओं हिंदी और अंग्रेजी में आयोजित किये जाते है. सिर्फ अंग्रेजी भाषा सेक्शन का सेक्शन अंग्रेजी में होता है और बाकी सेक्शन दोनों में से किसी भी भाषा में दिया जा सकता है.

SBI बैंक पीओ 2020 परीक्षा का पैटर्न

1. प्रारंभिक परीक्षा (औब्जैकटिव टेस्ट)

यह परीक्षा ऑनलाइन करी जाती है जो 3 सेक्सन में डिवाइड की जाती है और इसको एक घंटे में पूरा करना होता है।

क्र. संख्याटॉपिकप्रश्नअंकसमय
1.अंग्रेजी भाषा303020 मिनट
2.न्युमरिकल एबिलिटी अर्थात 353520 मिनट
3.रीजनिंग353520 मिनट
कुल10010060 मिनट (1 घंटा)

गलत जवाब: 1/4th अंक हर गलत जवाब का।

उम्मीदवार को हर परीक्षा में न्यूनतम क्वालिफ़ाइंग अंक लाना जरूरी है अगले राउंड में जाने के लिए। अगर आप इस परीक्षा में कट ऑफ अंक लाते है तो आप अगले राउंड अर्थात मुख्य परीक्षा देते है।

2. मुख्य परीक्षा 

मुख्य परीक्षा (वस्तुनिष्ठ टेस्ट और वर्णनात्मक टेस्ट)

क्र. संख्याटॉपिकप्रश्नअंकसमय
1.रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्युड45 6060 मिनट
2.अंग्रेजी भाषा3540 मिनट40 मिनट
3.डाटा एनालिसिस3560 45 मिनट
4.सामान्य / अर्थव्यवस्था / बैंकिंग के बारे में जागरूकता4040 35 मिनट
कुल155200180 मिनट (3 घंटे)

वर्णनात्मक खंड – 30 मिनट में एक पत्र या निबंध लिखना होता है जिसमें 50 नंबर मिलते है. जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा क्लियर करते है उनको लास्ट फेस के लिए बुलाया जाता है.

डिस्क्रिप्टिव टेस्ट

डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में 30 मिनट में 50 अंक का टेस्ट होता है, जिसमें अंग्रेजी भाषा परखी जाती है। इसमें निबंध लेखन और लेटर राइटिंग करनी होती है। इस टेस्ट में क्वालीफाइंग अंक लाना ज़रूरी है।

डिस्क्रिप्टिव टेस्ट सिर्फ उन कैंडिडेट्स का चेक होगा जिन्होंने ऑब्जेक्टिव टेस्ट में न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक लेकर आये है। जो कैंडिडेट्स माईनस क्लियर करते है उनको आखिरी फेज के लिए बुलाया जाता है।

3. ग्रुप डिस्कसन (GD) और पर्सनल इंटरव्यू

क्र॰ सं॰राउंडअधिकतम अंक
1.ग्रुप डिस्कसन20
2.पर्सनल इंटरव्यू (PI)30
कुल50

जो कैंडिडेट्स फेज 2 का कट ऑफ़ क्लियर करते है उनको इस फाइनल राउंड के लिए बुलाया जाता है. इस राउंड में सामूहिक वार्ता में आपको एक टॉपिक दिया जाता है जिसके बारे में आप ग्रुप में बातचीत करते हो और अपना दृष्टिकोण बताते हो. इसमें कम्युनिकेशन स्किल, नॉलेज और कॉन्फिडेंस सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है. इसके बाद होता है आमने-सामने का इंटरव्यू जिसमें आपकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी, बैंकिंग सेक्टर में नॉलेज, सामान्य जानकारियों के बारे में प्रश्न पूछे जाते है. ये पेस 50 अंकों का होता है.

SBI बैंक पीओ फ़ाइनल सिलेक्सन

क्र॰ सं॰टेस्ट का नामअधिकतम अंकन्यूनतम अंक
1.मुख्य परीक्षा (फेज II)22575
2.ग्रुप डिस्कसन (फेज III)5025
कुल275100

सारे राउंड हो जाने के बाद मेरिट लिस्ट निकाली जाती है हर श्रेणी की और ये स्टेट वाइफ निकाली जाती है जिसमें हर राउंड के अंक कम्बाइन किये जाते है और फिर मेरिट लिस्ट अनाउंच की जाती है. टॉप रैंकर को रिक्रूट किया जाता है जो लिस्ट में शीर्ष पर होता है.

एसबीआई पीओ प्री-एग्जाम ट्रेनिंग

बैंक एक स्पेशल ट्रेनिंग प्रोसेस आयोजित करता है परीक्षा से पहले एसटी/एससी/रिलीजियस माइनॉरिटी कम्युनिटीज के कैंडिडेट्स के लिए। पीओ प्री-एग्जाम ट्रेनिंग फ्री ऑफ़ कॉस्ट होती है जिसमें ऊमीद्वारों को एग्जाम पैटर्न और हेल्पफुल टिप्स & ट्रिक्स सिखाई जाती है विशेषज्ञों द्वारा। ये ट्रेनिंग आमतौर पर 5 दिन की होती है और उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म भरने के समय ही चयन करना होता है इस ट्रेनिंग के लिए।

शहर जहां यह प्री-एग्जाम ट्रेनिंग होगी:

अगरतला, आगरा, अहमदाबाद, आइजोल, अकोला, इलाहाबाद, आसनसोल, औरंगाबाद, बरेली, भुवनेश्वर, बरहमपुर (गंजम), भोपाल, बैंगलोर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोयम्बटूर, देहरादून, डिब्रूगढ़, एर्नाकुलम, गंगटोक, गोरखपुर, गुलबर्गा, गुवाहाटी, हुबली , हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, ईटानगर, जबलपुर, जयपुर, कानपुर, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरै, मेरठ, मुंबई, मैसूर, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, पूर्णिया, पुणे, रायपुर रांची, संबलपुर, सिलचर, सिलीगुड़ी, शिलांग, श्रीनगर, तोरा, तिरुपति, वडोदरा, वाराणसी, विशाखापट्टनम और विजयवाड़ा।

प्रोबेशन पीरियड (नौकरी प्रशिक्षण पर)

एसबीआई पीओ रिक्रूट होने के बाद पहले 2 साल का प्रोबेशन पीरियड सर्वे करना होता है जहाँ टैनिंग होती है पीओ की. उनको विभिन्न बैंकों की शाखाओं में अलग-अलग डिपार्टमेंट में काम कराया जाता है ताकि पीओ को बैंकिंग सिस्टम की अच्छे से जानकारी मिल जाए. प्रोबेशन पीरियड पूरी करने के बाद SBI किसी भी ब्रांच में पोस्ट दे सकता है जैसे असिस्टेंट बैंक मैनेजर जिनका काम होता है कैश मैनेजमेंट और चेक पास करना इत्यादि.

भारतीय स्टेट बैंक पीओ भर्ती 2020 का सिलेबस

1. प्रारंभिक परीक्षा (ओब्जेक्टिव टेस्ट)

क्र॰ सं॰खंडटॉपिक
1.अंग्रेजी भाषासमझबूझ कर पढ़ना, क्लोज़ टेस्ट, फिलर, वाक्यों में त्रुटि, शब्दावली पर आधारित प्रश्न, वाक्य सुधार, जुम्बल पैराग्राफ, पैरेग्राफ पर आधारित प्रश्न।
2.रीजनिंग एबिलिटीपज़ल्स, सीटिंग अरेंजमेंट, डायरेक्शन सेंस ,ब्लड, रिलेशन, सिल्लोजिज़्म, ऑर्डर एंड रैंकिंग, कोडिंग-डिकोडिंग, मशीन इनपुट-आउटपुट, इनक्वॉलिटीज़, अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल, सीरीज, डाटा सफ्फिसिएन्सी, लॉजिकल रीजनिंग (पैसेज इनफरेंस, स्टेटमेंट और एसुम्प्शन, कंकलुजन अर्गुमेंट।)
3.न्यूमरीकल एबिलिटी (गणित)मिसलेनियस अरिथमेटिक प्रोब्लेम्स (एचसीएफ़ एंड एलसीएम), प्रॉफिट एंड लॉस, प्रॉब्लम ऑन एज, वर्क एंड टाइम, स्पीड डिस्टेंस एंड टाइम, सिंपल इंटरेस्ट & कंपाउंड इंटरेस्ट & सर्ड्स & इंडिकस प्रोबेबिलिटी, मेंसुरेशन, परमूसेशन एंड कॉम्बिनेशन, रेश्यो एंड प्रोपोरशन, पार्टनरशिप, प्रोब्लेम्स ऑन बॉट्स एंड स्ट्रीम प्रोब्लेम्स ऑन ट्रेंस, मिक्सचर एंड एलिगेशन, पाइप्स एंड सिस्टेर्न्स), नंबर सिस्टम्स, डाटा इंटरप्रिटेशन (डीआई), सीक्वेंस & सीरीज।

2. मुख्य परीक्षा (ओब्जेक्टिव टेस्ट)

क्र॰ सं॰खंडटॉपिक
1.अंग्रेजी भाषारीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, ग्रामर, वोकैबुलरी, वर्बल एबिलिटी, वर्ड एसोसिएशन सेंटेंस इम्प्रूवमेंट, जुम्ब्लेड पैराग्राफ, पैराग्राफ बेस्ड क्वेशन (पैराग्राफ फिलर्स पैराग्राफ कंकलुजन, पैराग्राफ /सेन्टेन्सेस रेस्टटेमेंट), एरर स्पॉटिंग, फिल इन द ब्लैंक्स।
2.रीजनिंग एबिलिटीपज़ल्स, सीटिंग अरेंजमेंट, डायरेक्शन सेंस ,ब्लड, रिलेशन, सिल्लोजिज़्म, ऑर्डर एंड रैंकिंग, कोडिंग-डिकोडिंग, मशीन इनपुट-आउटपुट, इनक्वॉलिटीज़, अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल, सीरीज, डाटा सफ्फिसिएन्सी, लॉजिकल रीजनिंग (पैसेज इनफरेंस, स्टेटमेंट और एसुम्प्शन, कंकलुजन अर्गुमेंट।)
3.डाटा एनालिसिसटेबुलर ग्राफ, लाइन ग्राफ, बार ग्राफ, मिसिंग केस आईडी, डाटा सफ्फिसिएन्सी, प्रोबेबिलिटी, पेरमुसेशन एंड कॉम्बिनेशन।
4.सामान्य जागरूकताबैंकिंग और बीमा पर जागरूकता, वित्तीय जागरूकता, सरकारी योजनाएं और नीतियां, सामयिकी (Current Affair), स्टेटिक जागरूकता।
5.कंप्यूटर एप्टीट्यूडइतिहास और कंप्यूटर की पीढ़ियाँ, कंप्यूटर का परिचय, कंप्यूटर मेमोरी, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर लैंग्वेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर नेटवर्क, इंटरनेट, MS Office Suit और शॉर्ट कट की, Basics of DBMS, संख्या प्रणाली और रूपांतरण और कंप्यूटर और नेटवर्क सिक्योरिटी

एसबीआई बैंक पीओ भर्ती 2020 की तैयारी कैसे करें

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) बैंक पीओ भर्ती के लिए सबसे अच्छी पुस्तकें

बैंक की परीक्षा में बहुत बहुत कॉम्पीटिशन होता है और इसकी तैयारी बहुत अच्छे से करनी होती है. कुछ पुस्तकें है जो बैंक की परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद करती है.

क्र॰ सं॰खंडपुस्तक का नाम
1.अंग्रेजी
  1. हाई स्कूल इंग्लिश ग्रामर और कॉम्पीटिशन जिसे व्रेन और मार्टिन ने लिखा है.
2.न्यूमरल एबिलिटी (गणित)
  1. छठी से 10वीं की NCERT की पुस्तकें
  2. 11वीं और 12वीं – आरडी शर्मा
  3. आरएस अग्रवाल
  4. एम टायरा द्वारा लिखित क्विकर मैथ्स
  5. राजेश शर्मा की लिखी फास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव आर्थिमेटिक (अरिहंत पब्लिकेशन)
3.रीजनिंग
  1. आरएस अग्रवाल द्वारा लिखित मॉडर्न अप्रोच टू वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग
  2. एमके पांडे द्वारा लिखित अनाटिकल रीजनिंग
4.बैंक के प्रति जागरूकता
  1. बैंकिंग अवॉरनेस – अरिहंत पब्लिकेशन
  2. हैण्ड बुक ऑन बैंकिंग अवॉरनेस – आईबीएस एकेडमी पब्लिकेशन
5.कंप्यूटर के प्रति जागरूकता
  1. ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर अवॉरनेस – अरिहंत पब्लिकेशन
  2. कंप्यूटर – लुसेंट
6.सामान्य ज्ञान
  1. छठी से 10वीं तक की पुस्तकें – इतिहास, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान
  2. स्टेटिक जीके – लुसेंट (इतिहास, राजनीति, सामान्य विज्ञान)
  3. मनोरमा पब्लिकेशन (वार्षिक पुस्तक)
  4. प्रतियोगिता दर्पण (मासिक)
7.करंट अफेयर्स
  1. समाचार पत्र: द हिन्दू, द इंडियन एक्सप्रेस, इकोनॉमिक टाइम्स, पहला पन्ना, एडिटोरियल और अंतर्राष्ट्रीय पन्नों पर विशेष रूप से पढ़ें.
  2. मैगज़ीन: आउटलुक, द फ्रंटलाइन

सबसे अच्छी ऑनलाइन वेबसाइटें

  • Gk Today (सामयिकी और सामान्य ज्ञान)
  • बैंकर्स अड्डा (सारे सेक्शन अंग्रेजी, न्युमरिकल एबिलिटी, रीजनिंग, कंप्यूटर के प्रति जागरूकता, बैंक के प्रति जागरूकता, सामयिकी और सामान्य ज्ञान के नोट्स, अभ्यास करने के प्रश्न, क़्विज़, मोक टेस्ट, मंथली कैप्सूल सब आपको यहीं मिल जायेंगे.)
  • बैंक एग्जाम टुडे (सारे टॉपिक और पिछले सालों के प्रश्न पत्र हर बैंकिंग एग्जाम के यहाँ मिल जायेंगे)
  • Gradeup (सारे टॉपिक मोक टेस्ट के साथ यहाँ उपलब्ध है)

अंग्रेजी भाषा में सुधार कैसे करें

  • रोज अंग्रेजी भाषा के समाचार पत्र जैसे द टाइम्स ऑफ़ इंडिया, द हिन्दू, द इंडियन एक्सप्रेस को अच्छे से पढ़िए. इन अखबारों में जो एडिटोरियल सेक्शन होता है उस पर फोकस करें. नए शब्दों को मार्क करें और उसे डिक्शनरी में देखें.
  • अंग्रेजी फ़िल्में देखें.
  • दोस्तों में अंग्रेजी में ही बात करने की कोशिश कीजिये.

अंग्रेजी अखबार कैसे पढ़ें


अगर आपको कोई भी सवाल/डाउट हो इस आर्टिकल के बारे में तो नीचे कमेंट करें और हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

5 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here