10 वीं पास सरकारी नौकरी

10 वीं पास सरकारी नौकरी: बहुत सारे लोगों का एक सपना होता है कि वो कम पढ़ लिखकर भी एक सरकारी नौकरी करें। जी हाँ, बहुत लोग 10वीं पास के बाद ही अपना करियर बनाने में लग जाते है। आज 10वीं पास सरकारी जॉब बहुत निकलती है जिसमें अच्छी सैलरी भी होती है और बहुत फॉर्म भरे जाते है। तो आइये अब हम बात करते है 10 पास सरकारी नौकरी के बारे में जिसमें आप भी अपना करियर बना सकते है।

पहले अपनी श्रेणी चुनें

👮 10वीं पास पुलिस भर्ती
🎖 10वीं पास आर्मी भर्ती
🎖 10वीं पास नेवी भर्ती
🚆 10वीं पास रेलवे भर्ती
🏣 10वीं पास डाक भर्ती
🎖 10वीं पास एयर फोर्स भर्ती
🎖 10वीं पास डिफेंस जॉब
📝 10वीं पास एसएससी जॉब

10वीं पास पुलिस भर्ती

पुलिस भर्ती: जी हाँ, पुलिस विभाग हर राज्य में अलग-अलग भर्तियाँ निकालती है और उसमें अन्य राज्यों के लोग भी भाग ले सकते है। 10वीं पास करने के बाद कई राज्यों में पुलिस में भर्ती हो सकते है। अधिक जानकारी आप नीचे देख सकते है।

10 पास सरकारी नौकरी के बाद पुलिस में इन राज्यों में भर्ती निकलती है।

राज्यपोस्ट का नामआयु सीमापूरा पढ़ें
महाराष्ट्र पुलिस भर्तीबैंडवाला18 से 25 सालपूरा पढ़ें
एमपी पुलिस भर्तीकांस्टेबल21 से 25 सालपूरा पढ़ें
झारखंड पुलिस भर्तीकांस्टेबल18 से 25 सालपूरा पढ़ें
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्तीकांस्टेबल18 से 25 सालपूरा पढ़ें

10 वीं पास सरकारी नौकरी में पुलिस भर्तियों की और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

पुलिस भर्ती की पूरी जानकारी


10वीं पास आर्मी भर्ती

जॉइन इंडियन आर्मी में हर साल बहुत लोग रैली में भाग लेते है क्योंकि इसमें भी 10वीं पास के लिए असीमित भर्तियाँ निकलती है। इस कारण बहुत युवा इसमें भाग लेते है। 10वीं पास के लिए आर्मी में जो भर्तियाँ निकलती है वो नीचे बताई है।

नीचे बताई गयी 10वीं पास सरकारी नौकरी की पोस्ट में किसी भी राज्य के 10वीं पास उम्मीदवार आर्मी में जा सकते हैं।

पोस्ट का नामआयु सीमापूरा पढ़ें
सोल्जर जनरल ड्यूटी17½ से 21 सालपूरा पढ़ें
सोल्जर ट्रेड्समैन17½ से 23 सालपूरा पढ़ें

10 पास सरकारी नौकरी में वैसे आर्मी में जो रैली भर्ती होती है उसमें बहुत सारी पोस्ट्स निकलती है लेकिन 10वीं पास उम्मीदवार सिर्फ इन 2 पोस्ट में ही अप्लाई कर सकते है। अगर बाकी जानकारी पढ़ना चाहते है तो नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

आर्मी रैली भर्ती


10वीं पास नेवी भर्ती

10 वीं पास सरकारी नौकरी जॉब में अगर आप जॉइन इंडियन नेवी में करियर बनाना चाहते है तो 10वीं पास के लिए कई अवसर है। जी हाँ, आप नीचे बताये गए 10वीं पास नेवी जॉब में अप्लाई कर सकते है चाहे किसी भी राज्य से हो।

10 पास सरकारी नौकरी नेवी में किसी भी राज्य के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।

पोस्ट का नामआयु सीमा पूरा पढ़ें
मैट्रिक रिक्रुट्स (म्यूजिसियन)17 से 25 सालपूरा पढ़ें
इंडियन नेवी एमआर17 से 20 सालपूरा पढ़ें
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट18 से 25 सालपूरा पढ़ें

इस प्रकार आप इंडियन नेवी में जॉब आसानी से कर सकते है और अपना सपना भी साकार कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें।

इंडियन नेवी भर्ती की पूरी जानकारी


10वीं पास एयर फोर्स भर्ती

उड़ान भरना किसे अच्छा नहीं लगता। अगर 10वीं पास एयर फोर्स जॉब की बात करें तो भी लोगों की कोई कमी नहीं है। लाखों युवा हर साल इंडियन एयर फोर्स में करियर बनाने में मेहनत करते है। इसी तरह युवा 10वीं पास करने के बाद कई पोस्ट्स के लिए एलिजिबल हो जाते है जिसकी लिस्ट नीचे देखी जा सकती है।

पोस्ट का नामआयु सीमापूरा पढ़ें
इंडियन एयर फोर्स ग्रुप सी18 से 25 सालपूरा पढ़ें

तो आपको बता दें कि 10 वीं पास सरकारी नौकरी की इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप सी की पोस्ट ही निकलती है जिसमें उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। इसमें 18 से 25 साल वाले अप्लाई कर सकते है।

ये होते है इंडियन एयर फोर्स ग्रुप सी में ट्रेड्स

  1. मानचित्रकार ग्रेड – III
  2. एमटीएस
  3. मेस स्टाफ
  4. सफाई वाला
  5. कुक
  6. पेंटर

अगर आप और डिटेल में 10वीं पास सरकारी नौकरी एयर फोर्स भर्ती के बारे में पढ़ना चाहते है तो नीचे बटन पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

10वीं पास एयर फोर्स भर्ती


10वीं पास पोस्ट ऑफिस जॉब

जैसा कि आपको बता दें कि इंडिया पोस्ट (भारतीय डाक) में भर्तियाँ राज्य अनुसार निकलती है जिसमें अन्य राज्यों के लोग भी भाग ले सकते है। चलिये 10वीं पास सरकारी नौकरी की बाकी जानकारी देखते है।

सरकारी नौकरी 10वीं पास में पोस्ट ऑफिस की जॉब में सिर्फ पोस्टमैन वैकेंसी निकलती है जिसमें इच्छुक लोग भाग ले सकते है। साथ ही इस पोस्ट के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को स्थानीय भाषा का नॉलेज भी होना जरुरी है।

पोस्ट का नामशिक्षाआयु सीमा
पोस्टमैन10वीं पास18 से 27 साल

इस प्रकार आप डाकिया बनकर 10वीं के बाद सरकारी नौकरी में अपना करियर बना सकते है।


10वीं पास डिफेंस जॉब

आर्मी, नेवी और एयर फोर्स के अलावा भी डिफेन्स में कई और भी डिपार्टमेंट है जिसमें 10वीं पास के लिए रिक्रूटमेंट निकलती है। जी हाँ, इसमें टेरीटोरियल आर्मी और बीएसएफ़ (बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स) और सीआईएसएफ़ जैसी में भर्तियाँ निकलती है।

बीएसएफ़ 10वीं पास जॉब

बीएसएफ़ 10वीं पास जॉब में जीडी कांस्टेबल की पोस्ट होती है जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनों अप्लाई कर सकते है।

पोस्ट की जानकारी

जीडी कांस्टेबल में अगर पूरी डिटेल की बात करें तो इसमें 10वीं पास पुरुष और महिला एलिजिबल होते है और आयु सीमा 18 से 23 साल है।

इस भर्ती में कुछ फिजिकल क्राइटेरिया भी है जिसको फुलफिल करना जरुरी होता है।

श्रेणीआयुकदवजनछाती
पुरुष18 से 23 साल170 Cmsकद और आयु के अनुसार वजन होगा।80-85 Cms
महिला18 से 23 साल157 Cmsकद और आयु के अनुसार वजन होगा।कुछ नहीं

इस प्रकार बीएसएफ़ में भी युवा लोग भर्ती हो सकते है जिनका सपना डिफेन्स में भर्ती होना होता है। अगर आप और ज्यादा जानकारी चाहते है तो नीचे बटन पर क्लिक करके पढ़ सकते है।

बीएसएफ़ कांस्टेबल भर्ती


टेरिटोरियल आर्मी

जॉइन टेरीटोरियल आर्मी में भी 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए भर्ती निकलती है। जी हाँ, टेरीटोरियल आर्मी में भी भर्ती होने का सपना बहुत लोगों का रहता है। इस तरह टेरीटोरियल आर्मी में भी 10वीं पास लोग अप्लाई कर सकते है।

पोस्ट का नामआयु सीमाकदवजनछाती
जीडी सोल्जर18 से 42 साल160 cms50 kg77 & फुलाकर 82
ट्रेड्समैन18 से 42 साल160 cms50 kg77 & फुलाकर 82

तो जो लोग 10वीं पास है और डिफेन्स में नौकरी चाहते है उनके लिए टेरीटोरियल आर्मी के द्वारा भी जा सकते है।

सीआईएसएफ़ कांस्टेबल

सरकारी जॉब 10वीं पास डिफेन्स में इन सब के अलावा आप सीआईएसएफ़ में भी जा सकते है। जी हाँ, हम यहाँ सिर्फ 10वीं पास की ही बात कर रहे है और इस पोस्ट के लिए आसानी से अप्लाई करके सपना पूरा कर सकते है। सीआईएसएफ़ कांस्टेबल में महिलाएं भी अप्लाई कर सकती है।

पोस्ट का नामआयु सीमान्यूनतम कदन्यूनतम छातीपूरा पढ़ें
कांस्टेबल18 से 42 साल162.5 cms76 cms.पूरा पढ़ें

सीआईएसएफ़ कांस्टेबल (ट्रेड्समैन) की पोस्ट में फिजिकल क्राइटेरिया श्रेणी अनुसार होता है इस कारण आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके पूरी जानकारी विस्तार से पढ़ सकते है।

सीआईएसएफ़ कांस्टेबल की पूरी जानकारी


10वीं पास रेलवे भर्ती

रेलवे में लाखों भर्तियाँ निकलती है जिसमें 10वीं पास लोग भी अप्लाई के लिए एलिजिबल होते है कुछ पोस्ट्स के लिए। हम नीचे उन सभी पोस्ट के बारे में बात करेंगे जिसमें 10वीं पास कैंडिडेट्स आसानी से अप्लाई कर सकते है।

रेलवे में आप 10वीं पास करने के बाद इन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है।

पोस्ट का नामआयु सीमापूरा पढ़ें
रेलवे ग्रुप डी18 से 33 साल
आरपीएफ़ कांस्टेबल18से 42 सालपूरा पढ़ें
आरआरबी एएलपी टेकनीशियन18 से 30 सालपूरा पढ़ें

रेलवे में आप ग्रुप डी, आरपीएफ़ कांस्टेबल और एएलपी तकनीशियन पोस्ट के लिए 10वीं के बाद अप्लाई कर सकते है। लेकिन एएलपी तकनीशियन में आईटीआई किया होना जरुरी है।

आरपीएफ़ कांस्टेबल में पुरुष और महिलाएं दोनों अप्लाई कर सकते है और आयु सीमा 18 से 25 साल है। इसकी अधिक जानकारी के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते है।

सभी रेलवे जॉब्स


10वीं पास एसएससी जॉब

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (एसएससी) में नौकरी करना बहुत लोगों का सपना होता है। तो आपको बता दें एसएससी में भी 10वीं पास के लिए पोस्ट निकलती है और वो है एसएससी एमटीएस और एसएससी जीडी कांस्टेबल। जी हाँ, एसएससी एमटीएस और जीडी कांस्टेबल में 10वीं पास लोग अप्लाई कर सकते है।

पोस्ट का नामआयु सीमापूरा पढ़ें
एसएससी एमटीएस18 से 25 सालपूरा पढ़ें
एसएससी कांस्टेबल18 से 33 सालपूरा पढ़ें

इस प्रकार एसएससी में इन 2 पोस्ट के लिए 10वीं पास लोग योग्य होते है और वो भर्ती आने पर फॉर्म भर सकते है। एमटीएस में अलग-अलग ट्रेड्स होते है और गढ़ में कांस्टेबल का रोल होता है। अगर आप और जानकारी चाहते है इन पोस्ट के बारे में तो ऊपर बताये गए पूरा पढ़ें पर क्लिक करें।


10वीं के बाद आप ये भी कर सकते है

तो हमें यही उम्मीद है कि आपको 10 वीं पास सरकारी नौकरी के बारे में जानकारी सही से मिल गयी है और अगर अब भी इससे जुड़ा कोई सवाल है जो हमसे पूछना है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

1 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here