indian-navy-job-after-10th

अंतिम अपडेट: 28 जनवरी 2020

इंडियन नेवी में भर्ती होना बहुत लोगों का एक सपना होता है। हर साल बहुत सारे युवा इंडियन नेवी (भारतीय नौसेना) में भर्ती होने के लिए बहुत मेहनत करते है और कई सारे सफल भी होते है। आज हम बात करने वाले है 10वीं/12वीं पास के लिए इंडियन नेवी में वैकेंसी के बारे में क्योंकि बहुत सारे युवा 10वीं और 12वीं के बाद ही सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते है।

इंडियन नेवी एसएसआर और एए भर्ती निकल चुकी है

जॉइन इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट

इंडियन नेवी महिला रिक्रूटमेंट के लिए यहाँ क्लिक करें

इंडियन नेवी पुरुषों के लिए रिक्रूटमेंट के लिए यहाँ क्लिक करें

इस आर्टिकल में आपको इन पोस्ट के बारे में पता चलेगा

10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में वैकेंसी

12वीं पास के लिए इंडियन नेवी में वैकेंसी

10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में वैकेंसी

अब हम आपको सबसे पहले 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में वैकेंसी के बारे में बताएँगे जिसमें पुरुष उम्मीदवार अपना करियर बना सकते है। इसमें कुछ ऑप्शन है जिसमें आप भर्ती हो सकते है।

ये है 10वीं पास के लिए इंडियन नेवी में वैकेंसी

  1. मैट्रिक रिक्रुट (म्यूजिशियन)
  2. मैट्रिक रिक्रुट
  3. इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट
मैट्रिक रिक्रुट (म्यूजिशियन)

जॉइन इंडियन नेवी में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक पोस्ट होती है मैट्रिक रिक्रुट (म्यूजिशियन)। मतलब एमआर (म्यूजिशियन) की। इसे नौसैनिक और सेलर भी कहा जाता है। इसका मतलब यह है कि जो लोग म्यूजिक में रुचि रखते है और अपना करियर सरकारी नौकरी के रूप में बनाना चाहते है उनके लिए यह पोस्ट बहुत अच्छी है।

अब बात करते है एमआर म्यूजीशियन के क्वालिफ़िकेशन, एज्यूकेशन, पात्रता और चयन प्रक्रिया (सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में।

2020 मैट्रिक रिक्रुट भर्ती

ऑनलाइन अप्लाई करने की तारीख:

ऑनलाइन अप्लाई की आखिरी तारीख:

प्रीलिमिनरी स्क्रीनिंग टेस्ट:

फ़ाइनल स्क्रीनिंग टेस्ट & मेडिकल टेस्ट:

ट्रेनिंग की डेट:

यहाँ नीचे जानिए फिजिकल स्टैण्डर्ड, क्वालिफ़िकेशन और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में।

आयु सीमाफिजिकल स्टैण्डर्ड

क्वालिफ़िकेशन

सिलेक्शन प्रोसेस

17-25 साल

न्यूनतम कद 157 cms

वजन जो कद के आधार पर होगा।

न्यूनतम छाती 5 cms फूलनी चाहिए
मैट्रिकुलेशन पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।प्रीलिमनरी स्क्रीनिंग बोर्ड और फ़ाइनल स्क्रीनिंग बोर्ड।
चयन प्रक्रिया (सिलेक्शन प्रोसेस)

सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में हमने ऊपर भी बताया है। सिलेक्शन 2 फेज में होगा, जिसमें पहले फेज में आयु सीमा का वेरिफिकेशन, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, म्यूजिक सर्टिफिकेट्स और म्यूजिकल एबिलिटी के बारे में टेस्ट लिया जाता है।

इसके बाद जो इस फेज को क्लियर कर देते है उन्हें दुसरे फेज, मतलब फाइनल स्क्रीनिंग बोर्ड के लिए बुलाया जाता है। इसमें फिजिकल फिटनेस टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन लिया जाता है।

ट्रेनिंग

चयनित उम्मीदवारों को आईएनएस चिल्का में 14 सप्ताह की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है और उसके बाद आईएनएस कुंजली में प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है।


इंडियन नेवी मैट्रिक रिक्रुट

जॉइन इंडियन नेवी में मैट्रिक रिक्रुट म्यूजिशियन के अलावा एक पोस्ट सिर्फ मैट्रिक रिक्रुट (एमआर) की होती है। इस पोस्ट में नौसैनिकों को शेफ स्टुअर्ड और सेनेटरी हाइजीनिस्ट के रूप में शामिल होने का मौका मिलता है। मतलब इस पोस्ट में यह इतने ट्रेड्स होते है।

इंडियन नेवी मैट्रिक रिक्रूट में नई भर्ती निकल चुकी है जिसमें कुल 400 पोस्ट है। यह भर्ती 10वीं पास वालों के लिए है और इसकी महत्वपूर्ण तारीखें नीचे बताई गयी है।

अप्लाई ऑनलाइन: 26-07-2019

ऑनलाइन अप्लाई की आखिरी तारीख: 01-08-2019

परीक्षा की तारीख: सितंबर 2019

एडमिट कार्ड आएगा: परीक्षा से एक सप्ताह पहले

मेरिट लिस्ट आएगी: 21-02-2020

आधिकारिक नोटिफिकेशन: यहाँ क्लिक करें

अप्लाई ऑनलाइन: 26 जुलाई 2019 को लिंक एक्टिवेट होगी

आयु सीमा

फिजिकल स्टैण्डर्ड

योग्यता

सिलेक्शन प्रोसेस

17-20 साल

न्यूनतम कद 157 cms

वजन जो कद के आधार पर होगा।

न्यूनतम छाती 5 cms फूलनी चाहिए।

मैट्रिकुलेशन पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।

लिखित टेस्ट

फिजिकल फिटनेस टेस्ट जिसमें मेडिकल लिया जाता है।

लिखित परीक्षा का सिलेबस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

सैंपल पेपर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

ट्रेनिंग

चयनित उम्मीदवारों को आईएनएस चिल्का में 14 सप्ताह की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद उन्हें अलग-अलग नौसेनिक ट्रेनिंग एस्टाब्लिशमेंट्स में ट्रेड अल्लोट किया जाता है। ब्रांच/ट्रेड्स सेवा की जरूरतों के अनुसार एलोकेट किया जाता है।


इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट

इंडियन नेवी में एक पोस्ट होती है ट्रेड्समैन मेट की। इस पोस्ट को ग्रुप “सी” भी कहा जाता है। अब बात करते है इस पोस्ट की क्वालिफिकेशन, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और एजुकेशन और सिलेक्शन प्रोसेस के बारे में।

आयु सीमा

फिजिकल स्टैण्डर्ड

योग्यता

चयन प्रक्रिया

18-25 साल

न्यूनतम कद 157 cms

वजन जो कद के आधार पर होगा।

न्यूनतम छाती 5 cms फूलनी चाहिए।

मैट्रिकुलेशन पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से।एप्लिकेशन की स्क्रीनिंग

ऑनलाइन लिखित परीक्षा

 

डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन

12वीं पास के लिए इंडियन नेवी में वैकेंसी

10वीं के बाद अगर आप 12वीं पास होकर इंडियन नेवी में नौकरी करना चाहते है तो बहुत चांस है। चलिए अब 12वीं पास के बाद इंडियन नेवी में वैकेंसी के बारे में विस्तार से जानते है और हर पोस्ट के बारे में बताते है।

ये है इंडियन नेवी में 12वीं पास वालों के लिए नौकरी के अवसर

इंडियन नेवी आर्टिफिसर अप्रेंटिस

इंडियन नेवी एसएसआर

लेटेस्ट इंडियन नेवी सेलर (SSR & AA) रिक्रूटमेंट 2020

10+2 मतलब 12वीं पास के लिए इंडियन नेवी (भारतीय नौसेना) में आर्टिफिसर अप्रेंटिस और एसएसआर के लिए रिक्रूटमेंट निकल चुकी है। इस बार इसमें एसएसआर के लिए 2200 पोस्ट और एए के लिए कुल 500 पोस्ट निकले है मतलब कुल 2700 पद है जिसके लिए महत्वपूर्ण तारीखें नीचे बताई है।

महत्वपूर्ण तारीखें

  • अप्लाई करने की डेट: 8 नवंबर 2019
  • अप्लाई करने की आखिरी डेट: 18 नवंबर 2019
  • एग्जाम की डेट: फरवरी 2020
  • एडमिट कार्ड: जल्द बताया जाएगा

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

लॉगिन करने के लिए यहाँ क्लिक करें


अब हम बात करेंगे 12वीं के बाद उन पोस्ट के बारे में जिसमें आप नौसेना में भर्ती हो सकते है और अपना करियर बना सकते है।

इंडियन नेवी आर्टिफिसर अप्रेंटिस

सबसे पहले हम बात करेंगे इंडियन नेवी आर्टिफिसर अप्रेंटिस के बारे में जिसे नेवी एए और जॉइन इंडियन नेवी एए भी कहते है। यह एक बहुत अच्छी पोस्ट है नेवी में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के लिए। यह एक सेलर की पोस्ट होती है मतलब नौसैनिक।

आयु सीमा

फिजिकल स्टैण्डर्ड

योग्यता

चयन प्रक्रिया

17-20 सालसिर्फ अविवाहित पुरुष

न्यूनतम कद 157 cms

वजन जो कद के आधार पर होगा।

न्यूनतम छाती 5 cms फूलनी चाहिए।

10+2/समकक्ष परीक्षा में गणित और फिजिक्स होनी चाहिएऔर सब विषय में 60% से ज्यादा अंक आने चाहिए।


केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में किसी एक विषय में पढ़ाई की हुई होनी चाहिए।
एप्लिकेशन की स्क्रीनिंग

ऑनलाइन लिखित परीक्षा  

फिजिकल फिटनेस टेस्ट

लिखित परीक्षा का सिलेबस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

सैंपल पेपर के लिए यहाँ क्लिक करें

ट्रेनिंग

चयनित उम्मीदवारों को आईएनएस चिल्का में 14 सप्ताह की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद उन्हें अलग-अलग नौसेनिक ट्रेनिंग एस्टाब्लिशमेंट्स में ट्रेड अल्लोट किया जाता है। ब्रांच/ट्रेड्स सेवा की जरूरतों के अनुसार एलोकेट किया जाता है।


इंडियन नेवी एसएसआर

जॉइन इंडियन नेवी में एसएसआर पोस्ट का मतलब होता है इंडियन नेवी सीनियर सेकेंडरी रिक्रुट्स। इस पोस्ट में 10+2 वाले उम्मीदवार अप्लाई करके सरकारी नौकरी कर सकते है।

ये होता है इंडियन नेवी एसएसआर में काम

इस पोस्ट में जो नौकरी करते है उनका काम होता है रडार, सोनार या कम्युनिकेशन्स के ऑपरेशन का काम या हथियार की फायरिंग जैसे मिसाइल, बंदूकें या रॉकेट्स को छोड़ना।

अब बात करेंगे इंडियन नेवी एसएसआर की पात्रता, योग्यता और चयन प्रक्रिया के बारे में।

आयु सीमा

फिजिकल स्टैण्डर्ड

योग्यता

चयन प्रक्रिया

17-20 साल

सिर्फ अविवाहित पुरुष
न्यूनतम कद 157 cms

वजन जो कद के आधार पर होगा।

न्यूनतम छाती 5 cms फूलनी चाहिए।

10+2/समकक्ष परीक्षा में गणित और फिजिक्स होनी चाहिएऔर सब विषय में 60% से ज्यादा अंक आने चाहिए।


केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में किसी एक विषय में पढ़ाई की हुई होनी चाहिए।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा


फिजिकल फिटनेस टेस्ट

विज्युयल टेस्ट

फ़ाइनल एनरोलमेंट मेडिकल एग्जाम

लिखित परीक्षा का सिलेबस देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

सैंपल पेपर के लिए यहाँ क्लिक करें

ट्रेनिंग

चयनित उम्मीदवारों को आईएनएस चिल्का में 22 सप्ताह की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है। उसके बाद उन्हें अलग-अलग नौसेनिक ट्रेनिंग एस्टाब्लिशमेंट्स में ट्रेड एलोट किया जाता है। ब्रांच/ट्रेड्स सेवा की जरूरतों के अनुसार एलोकेट किया जाता है।


आशा करते है कि आपको इन सभी पोस्ट के बारे में आसानी से समझ आ गया होगा। अगर अभी भी कुछ बातें आप समझ नहीं पाए है तो हमें नीचे कमेंट कर सकते है और एक ख़ास बात यह है कि हम हर कमेंट का जवाब जरूर देते है।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

8 टिप्पणी

    • Kar sakte hai aap apply. 12ईन वालों के लिए 10+2/समकक्ष परीक्षा में गणित और फिजिक्स होनी चाहिएऔर सब विषय में 60% से ज्यादा अंक आने चाहिए या केमिस्ट्री/बायोलॉजी/कंप्यूटर साइंस में किसी एक विषय में पढ़ाई की हुई होनी चाहिए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here