सीआईएसएफ़ एएसआई

सीआईएसएफ़ एएसआई (सब इंस्पेक्टर) पद के लिए एक नई भर्ती निकली है जिसमें इच्छुक उम्मीदवार फॉर्म भर सकते है। जी हाँ, CISF ASI की 1314 पदों की भर्ती में ग्रेज्युएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है और भर्ती में भाग ले सकते है। अब नीचे हम सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स की इस भर्ती की पूरी जानकारी विस्तार में जानेंगे।

नीचे देखिये CISF ASI रिक्रूटमेंट की पूरी जानकारी

सीआईएसएफ़ (CISF) असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2019 

पोस्ट का नामखाली पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई)1314

महत्वपूर्ण तिथियाँ

कार्यक्रमतिथियाँ
पोस्ट जारी हुई25-10-2019
आवेदन की अंतिम तिथि 09-11-2019
लिखित परीक्षा16-02-2019
ओएमआर आन्सर शीट की स्कैनिंग24-02-2020
लिखित परीक्षा का परिणाम16-03-2020
फिजिकल मीजरमेंट और पीईटी13-04-2020
मेडिकल परीक्षा शुरू होगी 15-05-2020
मेडिकल परीक्षा का रिव्यू15-06-2020
बेसिक ट्रेनिंग शुरू होगी06-07-2020

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

शारीरिक योग्यता

यदि हम सीआईएसएफ़ एएसआई (CISF) भर्ती की योग्यता की बात करें तो इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। साथ ही एससी/एसटी के आवेदकों को 5 साल की छूट दी जाएगी।

कद और छाती की जानकारी नीचे बताई गयी है

श्रेणीकदछाती
पुरुष (सामान्य)170 Cms80-85 Cms
पुरुष (एसटी/एससी)162.5 Cms77-82 Cms
महिला (सामान्य)157 Cms
महिला (एसटी/एससी)154 Cms

शैक्षिक योग्यता

CISF ASI Recruitment में आवेदक के पास ग्रेज्युएशन की डिग्री होनी बहुत जरूरी है किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से। तो ध्यान रहे वही उम्मीदवार फॉर्म भरें जो ग्रेज्युएट है।

सीआईएसएफ़ एएसआई के लिए आवेदन

जैसा कि आपको पता चल गया है कि CISF ASI पोस्ट के लिए 1314 पदों पर भर्ती निकली है और उसका पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) ऑफलाइन ही होने वाला है। 

ऐसे होगा उम्मीदवारों का चयन

यदि हम सीआईएसएफ़ सब इंस्पेक्टर वैकेंसी की चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों को कई चरणों से गुजरना पड़ेगा। जी हाँ, आवेदकों को नीचे बताए गए चरणों से गुजरना होगा। 

  • लिखित परीक्षा 
  • फिजिकल स्टैण्डर्ड टेस्ट
  • फिजिकल एफिसीएन्सी टेस्ट 
  • मेडिकल टेस्ट

इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने इन टेस्टों में भाग लिया है उनकी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी और फ़ाइनल लिस्ट जारी की जाएगी।

हम उम्मीद करते है कि आपको सीआईएसएफ़ CISF भर्ती के बारे में अच्छे से समझ में आ गया होगा, लेकिन फिर भी कोई सवाल है तो हमें नीचे कमेन्ट में पूछ सकते है।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here