कंपटीशन एग्जाम की तैयारी करने का सही तरीका जानने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। हम आपको सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें की सारी इम्पोर्टेन्ट ट्रिक्स और टिप्स बतायेंगे।
एग्जाम की तैयारी के टिप्स के लिए क्लिक करें:
जीके/करंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षा के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें
बेस्ट वेबसाइट फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जाम
बेस्ट यूट्यूब चैनल फोर कॉम्पिटिटिव एग्जाम
5 स्टेप्स में जाने सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें :
1. टाइम टेबल सेट करें
सबसे पहले आपको एक बेहतर प्लानिंग और टाइम टेबल की ज़रूरत पडेगी। टाइम टेबल हमेशा एग्जाम के सिलेबस और आपकी सोने की आदत के हिसाब से बनाना चाहिए । तोप्पेर्स के टाइम टेबल को हूबहू कॉपी नहीं करना चहिये।
ज्यादातर स्टूडेंट्स जोश में बिलकुल स्ट्रिक्ट टाइम टेबल बना लेते हैं लेकिन उसे फॉलो नहीं कर पाते। इसलिए आपको प्रैक्टिकल टाइम टेबल बनाना है और अपने आपको थोड़ी आजादी भी देनी है।
2. नोट्स तैयार करें
स्टूडेंट्स कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी के दौरान बहुत सी किताबें जमा कर लेते है। और फिर इतनी सारी किताबें देख के पढ़ने का मन नहीं करता। इसलिए जिस सब्जेक्ट में दिक्कत है सिर्फ उसी की बुक लेनी है।
आपको GK के शार्ट नोट्स बनाने चाहिए जो एग्जाम के टाइम फ़ास्ट रिविजन में काम आयेंगे।
हर प्रतियोगी परीक्षा में जीके का सिलेबस बहुत ज्यादा होता है। इसलिए आपको क्या पढना है इससे ज्यादा ज़रूरी है ये जानना की, क्या नहीं पढ़ना। ये आपको पिछ्ले साल के पेपर देख के समझ आ जाएगा।
3. डिसिप्लिन मेन्टेन रखें
आपने हर टोपर स्टूडेंट में बात नोटिस की होगी की वे लोग अनुशासन से पढाई करते हैं और मोटिवेशन के चक्कर में नहीं पड़ते। मोटिवेशन तो सिर्फ 1-2 दिन रहेगी और आप फिर से मोटिवेशन ढूंढोगे। आपको बस पढ़ने की आदत डालनी है।
अनुशासन लाने का सबसे अच्छा तरीका :
पोमोडोरो तकनीक: ये टाइम मैनेजमेंट और दिमाग को रिफ्रेश करने की एक अच्छी तकनीक है। इसमें स्टूडेंट्स 50 मिनट्स के पढाई के बाद 10 मिनट्स का ब्रेक ले लेते है। और 25 मिनट्स की स्टडी पे 5 मिनट का ब्रेक ले सकते हैं।
- रिमूव डिसट्रैक्शन (व्याकुलता): सोशल मीडिया से दूर रहे, प्रिपरेशन के दौरान फेसबूक,इंस्टाग्राम, ट्विटर को निष्क्रिय भी कर सकते हैं।
- बिस्तर पे पढ़ने के बजाये कुर्सी टेबल पे पढ़ना शुरू कर दें। इससे नींद और आलस की समस्या दूर हो जाएगी।
- आप लाइब्रेरी भी ज्वाइन कर सकते है। वहाँ पे आप रोजाना 8-10 घंटे का प्रभावी अध्ययन कर पाएँगे।
4. मॉक टेस्ट /टेस्ट सीरीज की प्रैक्टिस करें
- मॉक टेस्ट देने से आपकी स्पीड अच्छी होगी और एग्जाम का डर भी निकल जाएगा।
- आप ऑफलाइन टेस्ट सीरीज ज्वाइन कर सकते है। इससे आपको एग्जाम सेंटर जैसा माहौल में एग्जाम देने का अनुभव हो जाएगा।
- सिलेबस पूरा होने का इंतज़ार ना करे। प्रीवियस ईयर पेपर के सेट्स लगाते रहें।
ऑनलाइन मोक टेस्ट की वेबसाइटस:
5. एग्जाम वाले दिन की प्लानिंग करें
अगर एग्जाम 2 घंटे का है तो आपको पूरे 2 घण्टे नहीं मिलेंगे। पेपरवर्क में 10-15 मिनट्स कट हो जाएंगे। इसलिए आपको पहले से मानसिक रूप से तैयार रहना होगा।
स्पीड किसी भी कॉम्पिटिशन एग्जाम को पास करने की कुंजी है।
इसके लिए आपको एग्जाम पेपर के डिफरेंट सेक्शन के लिए डिफरेंट रणनीति बनानी है की कौन सा हिस्सा पहले करना है और कितने टाइम में करना है।
जीके/करंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें ?
प्रतिदिन अखबार पढ़ें: रोज़ाना समाचार पत्र से आपको करंट अफेयर्स के साथ साथ वर्ड्स और कॉम्प्रिहेंशन में भी फायदा मिलेंगा।
शुरूआती स्तर के लिए: Hindustan Times, The Times Of India
उच्च स्तर के लिए: The Hindu, The Indian Express, The economic Times
करंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करें। करंट अफेयर्स की जानकारी इंटरव्यू में भी मदद करती है। और आपके व्यक्तित्व में सुधार आता है।
करंट अफेयर्स बुक्स के लिए प्रतियोगिता दर्पण ,फ्रंटलाइन,और योजना जैसी मैगज़ीन पढ़ सकते हैं।
ऑनलाइन करेंट अफेयर्स क्विज देते रहिये। करंट अफेयर्स क्विज देने से अभ्यास होता रहेगा।
ऑनलाइन करंट अफेयर्स क्विज वेबसाइट:
इंग्लिश की तैयारी कैसे करें ?
इंग्लिश के एग्जाम में सबसे महत्वपूर्ण होती है शब्दावली।
शब्दावली याद करने की ट्रिक्स
1) निमोनिक्स तकनीक
ये वर्ड-मीनिंग याद करने की एक तकनीक है जिसमें आपको हर वर्ड की एक स्टोरी बनानी है जो उसकी मीनिंग से सम्बंधित हो।
उदाहरण: a. Word: Parsimony
मीनिंग :unwilling to spend (बचत)
याद करने की निमोनिक्स ट्रिक : बचत के चक्कर में पर्स से मनी निकलता नाहि।
b. Word: Paucity
मीनिंग : scarcity (कमी या आभाव)
याद करने की निमोनिक्स ट्रिक: दिल्ली की लोगो ने इतनी पाव भाजी खाई की सिटी में पाव की कमी हो गायी।
2) फ़्लैश कार्ड्स तकनीक
इस तकनीक में आप खुद से कार्ड्स बनाके, उसपे वर्ड मीनिंग लिख के याद कर सकते है। ये फ्लैशकार्ड आप खरीद भी सकते हैं और जहाँ भी जाए कार्ड्स को अपने साथ लेके जाए। जब भी कोई नया वर्ड मिले उस वर्ड को कार्ड्स पे ऐड कर लें और वर्ड्स को रीवाइज़ करते रहें।
3) वर्ड्स के रूट्स और प्रीफिक्स-सफिक्स याद रखें
अगर आप कुछ वर्ड्स के रूट्स याद कर लेंगे तो आपको बहुत सारे वर्ड्स की मीनिंग खुद ब खुद याद हो जाएगी। वर्ड रूट्स और प्रीफिक्स-सफिक्स के लिए वर्ड पावर मेड इजी नाम की किताब ले सकते हैं।
लैटिन और ग्रीक रूट्स : इंग्लिश के ज्यादातर शब्द लैटिन और ग्रीक से आये हैं।
लैटिन रुट का उदाहरण – ject :Throw (Rejection, Projection)
ग्रीक रुट का उदाहरण – mis/miso : Hate ( misanthrope, misogyny)
सफिक्स और प्रीफिक्स : ये किसी भी वर्ड के आगे और पीछे लगते है।
उदाहरण: a) प्रीफिक्स – Poly: Many
Words: Polygon, Polygamy, Polytechnic
सफिक्स – Phobia: Fear (darr)
Words: Aerophobia, Hydrophobia
4) न्यूज़ पेपर रीडिंग
आप न्यूज़ पेपर से रोज़ाना 10 वर्ड्स उनकी मीनिंग के साथ लिख लें। एक महीने में 300 वर्ड हो गए। महीने के 300 से हिसाब से 6-7 महीने की तैयारी में लगभग 2000 वर्ड्स हो जायेंगे। वर्ड्स को याद करके आपकी वोकैबुलरी अच्छी हो जाएगी।
इंग्लिश स्पीकिंग इम्प्रूव करने के लिए क्लिक करें
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें
हमने आपके लिए कम्पटीशन एग्जाम के लिए महत्वतपूर्ण किताबों की लिस्ट बनायी है
क्वांटिटेटिव एप्टीटुड की सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें
- क्वांटिटेटिव एप्टीटुड फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन – आर एस अग्रवाल
- फास्ट ट्रैक ऑब्जेक्टिव अरिथमेटिक – राजेश वर्मा (अरिहंत प्रकाशन)
- टीच योरसेल्फ क्वांटिटेटिव एप्टीटुड – अरुण शर्मा (मैकग्रा हिल प्रकाशन)
बेस्ट बुक्स फॉर रीजनिंग:
- ए न्यू एप्रोच टू रीजनिंग – बीएस सिजवाली (अरिहंत प्रकाशन)
- वर्बल एंड नॉन वर्बल रीजनिंग – आर एस अग्रवाल
- टेस्ट ऑफ रीजनिंग – जयकिशन प्रेमकिशन
बेस्ट बुक्स फॉर स्टेटिक जीके/करंट अफेयर्स :
- सामान्य ज्ञान- लुसेंट
- सामान्य ज्ञान 2019 – मनोहर पांडे
- मनोरमा ईयर बुक 2019
- करंट अफेयर्स वार्षिक 2019 (अरिहंत पब्लिकेशन)
अंग्रेजी के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें :
- हाई स्कूल अंग्रेजी व्याकरण और रचना – रेन एंड मार्टिन
- ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश – एसपी बक्शी (अरिहंत प्रकाशन)
- वर्ड पावर मेड ईज़ी – नॉर्मन लुईस
- इंग्लिश फॉर जनरल कम्पीटीशन्स – नीतू सिंह
डेटा इंटरप्रिटेशन के लिए बेस्ट बुक्स :
- डाटा इंटरप्रिटेशन एंड डाटा सुफ्फिसिएन्सी – अरिहंत प्रकाशन
- ए कम्पलीट बुक ऑन डाटा इंटरप्रिटेशन एंड एनालिसिस – अड्डा 247 प्रकाशन
कंप्यूटर जागरूकता के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें:
- ऑब्जेक्टिव कंप्यूटर अवेयरनेस (अरिहंत पब्लिकेशन)
- कंप्यूटर नॉलेज – शिखा अग्रवाल (दिशा पब्लिकेशन)
- लुसेंटस कंप्यूटर बुक
बेस्ट बुक्स फॉर इंडियन पॉलिटी:
- भारतीय राजनीति – एम लक्ष्मीकांत (मैकग्रा हिल प्रकाशन)
- भारत का संविधान एक परिचय – दुर्गा दास बसु
- हमारा संविधान – सुभाष सी कश्यप
बेस्ट बुक्स फॉर हिस्ट्री:
- ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ मॉडर्न इंडिया – स्पेक्ट्रम प्रकाशन
- अन्सिएंट एंड मिडिवल इंडिया – पूनम दलाल दहिया
- भारतीय इतिहास – कृष्ण रेड्डी (मैकग्रा हिल प्रकाशन)
- इंडिअस स्ट्रगल फॉर इंडिपेंडेंस – बिपन चंद्रा
भूगोल के लिए सर्वश्रेष्ठ पुस्तकें:
- भारत का भूगोल – माजिद हुसैन
- सर्टिफिकेट फिजिकल एंड ह्यूमन जियोग्राफी – गोह चेंग लेओंग
- ऑक्सफ़ोर्ड स्टूडेंट एटलस फॉर इंडिया
बेस्ट बुक्स फॉर इकोनॉमिक्स :
- भारतीय अर्थव्यवस्था – रमेश सिंह (मैकग्रा हिल प्रकाशन)
- भारतीय अर्थव्यवस्था – संजीव वर्मा (यूनिक प्रकाशन)
बेस्ट वेबसाइट फॉर कॉम्पिटिटिव एग्जाम
हमने आपके लिए कुछ बेस्ट ऑनलाइन पोर्टल ढूंढे हैं जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में आपके काम आयेंगे।
बेस्ट यूट्यूब चैनल फोर कॉम्पिटिटिव एग्जाम
अगर आप घर बैठे कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो ये यूट्यूब चैनल आपके काम आयेंगे।
- Study IQ
- Unacademy
- wifi study
- Dristi IAS (बेस्ट फॉर UPSC एंड स्टेट एग्जाम इंटरव्यू)
लेटेस्ट सरकारी जॉब के लिए क्लिक करें
हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप कोई भी प्रतियोगी परीक्षा पास कर सकते हैं। इस ब्लॉग में आपको कंपटीशन एग्जाम की तैयारी कैसे करें से जुड़ी जानकारी मिल गयी होगी। हम उम्मीद करते हैं की आपको सरकारी नौकरी की तैयारी कैसे करें का जवाब मिल गया होगा। अगर आपको कोई डाउट और सुझाव है तो नीचे कमेंट करें।