एफकैट परीक्षा 2019 का नोटिफिकेशन आ चुका है, क्लिक करके अभी अप्लाई करें।
इस आर्टिकल में हम जानेंगे…
एफकैट परीक्षा 2020 का एप्लिकेशन फॉर्म
एफकैट परीक्षा 2019 (फ्लाइंग ब्रांच और ग्राउंड ड्यूटी) (टेक्निकल और नॉन टेक्निकल) के लिए है।
एफकैट क्या होता है?
एफकैट (AFCAT) का पूरा नाम एयर फोर्स कॉमन एडमिशन ऑनलाइन टेस्ट है जो इंडियन एयरफोर्स में ग्रुप ए गज़ेटेड ऑफिसर्स इन फ्लाइंग एंड ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल एंड नॉन-टेक्निकल) ब्रांच के लिए किया जाता है। यह परीक्षा पुरुष और महिला दोनों के लिए होता है।
एफकैट 2019 भर्ती
नोट: पीसी का मतलब परमानेंट कमीशन और एसएससी का मतलब शॉर्ट सर्विस कमीशन है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- अप्लाई करने की प्रारम्भिक तिथि: 01-12-2019
- अप्लाई करने की आखिरी तिथि: 30-12-2019
महत्वपूर्ण लिंक
ध्यान दें: लॉजिस्टिक्स और अकाउंट्स ब्रांच के लिए एफकैट परीक्षा नहीं होगा।
एफकैट परीक्षा 2020 के लिए योग्यता
अ) उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
ब) आयु सीमा:
ब्रांच | आयु सीमा |
एएफसीएटी और एनसीसी स्पेशल एंट्री के माध्यम से उड़ान शाखा | 20 से 24 साल तक (02 जनवरी 1997 से 01 जनवरी 2001) |
डीजीसीए द्वारा जारी वैध और वर्तमान वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस रखने वाले उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा | 26 साल तक (02 जुलाई 1994 से 01 जुलाई 2000) |
ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी और गैर-तकनीकी) शाखा | 20 से 26 साल तक (02 जनवरी 1995 से 01 जनवरी 2001) |
स) 25 साल से कम आयु के उम्मीदवारों का अविवाहित होना ज़रूरी है। विधवा/विदुर और तलाक शुदा 25 साल से कम की आयु वाले भी योग्य नहीं है।
एफकैट परीक्षा 2020 की एप्लिकेशन कैसे भरें
एफकैट का पंजीकरण एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर होता है। अप्लाई करने के लिए क्लिक करें: इंडियन एयर फोर्स की आधिकारिक वेबसाइट
a) “CANDIDATE LOGIN’’ पर क्लिक करें। अगले पेज पर जाकर, “NOT YET REGISTERED? REGISTER HERE” पर क्लिक करें।
b) Sign Up: Log-in ID बनाने के के बाद आपको अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी पर पासवर्ड आएगा।
c) सफलतापूर्ण पंजीकरण होने के बाद साइन इन करें जो ईमेल डाली थी और पासवर्ड ईमेल पर आया था।
d) Reset Password- Log-Out (आपको अपनी लॉगिन आईडी aapपासवर्ड को याद रखना होगा, भविष्य में लॉगिन करने के लिए।)
e) इसके बाद फ्रेश लॉगिन करें।
f) सिलेक्शन ऑफ एंट्री: “एफकैट”; “एनसीसी स्पेशल एंट्री फॉर फ्लाइंग ब्रांच”।
g) “INSTRUCTIONS” को ध्यान से पढ़ें। इसके बाद बॉक्स को क्लिक करें।
h) “APPLICATION FORM FILLING” पर जाएँ।
i) Personal Information पर जाकर जानकारी भरें जो मांगी जा रही है।
j) “SAVE AND CONTINUE” पर क्लिक करके अगले स्टेप पर जाएँ।
k) इसके बाद क्वालिफ़िकेशन की जानकारी भरें।
l) “SAVE AND CONTINUE” पर क्लिक करके अगले स्टेप में जाएँ।
m) फिर कम्यूनिकेशन की जानकारी भरें।
n) “SAVE AND CONTINUE” पर क्लिक करके अगले स्टेप में जाएँ।
o) डॉक्युमेंट्स अपलोड करें। फोटो अपलोड, हस्ताक्षर और थंब इंप्रेशन को अपलोड करें। (सभी की साइज 10 से 50 केबी और jpg/jpeg होना जरूरी है।)
p) परीक्षा की सिटी का चयन करें। फिर ड्रॉप डाउन मेन्यू में सिटी चयन करें।
q) Declaration को सलेक्ट करें।
r) “SAVE AND CONTINUE” पर क्लिक करके अगले स्टेप में जाएँ।
s) “MAKE PAYMENT”- ऑनलाइन पर क्लिक करें।
t) “PAYMENT STATUS” पर क्लिक करके देखें कि पेमेंट हुई या नहीं।
यदि पंजीकरण नंबर डिस्प्ले पर दिखाई देता है तो इसका मतलब यही है कि आपका पेमेंट हो गया है।
एफकैट परीक्षा 2020 की फीस
एएफ़सीएटी के लिए ऑनलाइन फीस भरनी होती है। 259/- रुपए फीस होती है जो नॉन-रिफंडेबल होती है। ऐफकैट एंट्री के लिए (एनसीसी स्पेशल एंट्री और मीटरोलॉजी के लिए एप्लीकेबल नहीं है)।
एफकैट परीक्षा 2020 का लोकेशन
अगरतला, आगरा, अजमेर, अहमदाबाद, आइजोल, अलवर, अलीगढ़, इलाहाबाद, अंबाला, अमृतसर, औरंगाबाद, बरेली, बेहरामपुर (ओडिशा), बेलागवी, बेंगलुरु, भागलपुर, भिलाई, भोपाल, भुवनेश्वर, भुज, बीकानेर, बिलासपुर, चंडीगढ़, छपरा, छपरा , चेन्नई, कोयम्बटूर, देहरादून, दिल्ली और एनसीआर, धनबाद, दीव, डिब्रूगढ़, दुर्गापुर, फरीदाबाद, गंगानगर, गया, गाजियाबाद, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, गुंटूर, गुवाहाटी, ग्वालियर, हल्द्वानी, हिसार, हैदराबाद, इम्फाल, इंदौर, ईटानगर, इटानगर जबलपुर, जयपुर, जालंधर, जलपाईगुड़ी, जम्मू, जमशेदपुर, झाँसी, जोधपुर, जोरहाट, काकीनाडा, कन्नूर, कानपुर, कोच्चि, कोहिमा, कोल्हापुर, कोलकाता, कोटा, कुरुक्षेत्र, लेह, लखनऊ, लुधियाना, मदुरै, मैंगलोर, मथुरा, मथुरा, मेरठ, मेरठ मुंबई, मैसूर, नागपुर, नासिक, निजामाबाद, नोएडा, पणजी, पठानकोट, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पुदुचेरी, पुणे, पूर्णिया, राजकोट, रांची, रोहतक, राउरकेला, राउरकेला, सागर, संबलपुर, शिलांग, शिमला, सिलचर, सोलापुर, सोनीपत, श्रीनगर, ठाणे, तिरुवनंतपुरम, त्रिशूर, तिरुनेलवेली, तिरुपति, उदयपुर, उज्जैन, वड़ोदरा रा, वाराणसी, वेल्लोर, विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और वारंगल।
एफकैट परीक्षा 2019 का शेड्यूल
एफकैट परीक्षा 2020 का पैटर्न
इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते है और ये सिर्फ इंग्लिश भाषा में दिया जा सकता है।
परीक्षा | विषय | अवधि | प्रश्न | अंक |
ऐफकैट | सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी में मौखिक योग्यता, संख्यात्मक योग्यता और तर्क और सैन्य योग्यता परीक्षा | 2 घंटे | 100 | 300 |
ईकेटी | मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस एंड इलेक्ट्रिकल & इलेक्ट्रॉनिक्स। | 45 मिनट | 50 | 150 |
अंकन योजना:
ए) हर सही जवाब के लिए तीन अंक दिये जाएंगे।
बी) हर गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जाएगा।
सी) जवाब न देने पर न अंक दिये जाएँगे और न ही अंक काटे जाएँगे।
ऐफकैट 2020 की पूरी जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।
ऐफकैट 2019 की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
एफकैट परीक्षा 2020 का सिलेबस
अंग्रेजी | कॉम्प्रिहेंशन, एरर डिटेक्शन, सेंटेंस कम्पलीशन/ फिलिंग इन ऑफ़ करेक्ट वर्ड, सिननम, एंटोनिम्स एंड टेस्टिंग ऑफ़ वोकैबुलरी, इडियम्स एंड फ्रासेस। |
सामान्य जागरूकता | इतिहास, भूगोल, नागरिक शास्त्र, राजनीति, करंट अफेयर्स, पर्यावरण, बुनियादी विज्ञान, रक्षा, कला, संस्कृति, खेल आदि। |
न्यूमरिकल एबिलिटी | डेसीमल फ्रैक्शन, टाइम एंड वर्क, एवरेज प्रॉफिट & लॉस, परसेंटेज रेश्यो & प्रोपोरशन एंड सिंपल इंटरेस्ट, टाइम & डिस्टेंस (ट्रेंस/बॉट्स & स्ट्रीम्स)। |
रीजनिंग एंड मिलिट्री एप्टीटुड टेस्ट | वर्बल स्किल्स एंड स्पटिअल एबिलिटी। |
एफकैट परीक्षा 2020 का प्रवेश पत्र
योग्य उम्मीदवारों को परीक्षा से तीन सप्ताह पहले ई-एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। प्रवेश पत्र पंजीकृत ईमेल पर भेजा जाएगा। प्रवेश पत्र को अपने रजिस्टर्ड यूजरनाम और पासवर्ड का प्रयोग करके डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा उम्मदीवारों को www.careerindianairforce.cdac.in से भी डाउनलोड कर सकते है। याद रखें किसी को भी एडमिट कार्ड पोस्ट से नहीं भेजा जाएगा।
एफकैट परीक्षा में लेकर जानी होगी ये चीजें
a) AFCAT 02/2020 का ई-प्रवेश पत्र।
b) उम्मीदवारों का आधार कार्ड।
c) एक वैध फोटो आइडेंटिटी कार्ड जैसे पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आइडेंटिटी कार्ड/ कॉलेज आइडेंटिटी कार्ड या कोई भी और फोटो आइडेंटिटी प्रूफ जिसमें जानकारी हो जैसे नाम पिता का नाम, नाम, जन्मतिथि और एक साफ फोटो।
d) दो पासपोर्ट साइज के कलर फोटोग्राफ – ये फोटो एक जैसे होने चाहिए जो ऑनलाइन एप्लीकेशन देते समय सबमिट की थी (फोटो को स्टेपल नहीं पेस्ट करना होगा एडमिट कार्ड और अटेंडेंस शीट पर एग्जाम सेंटर में)।
e) साइन और रफ वर्क करने लिए बॉलपॉइंट पेन (ब्लू या काला)।
एफकैट 2019 की आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करें
इंडियन एयर फोर्स में महिलाओं के लिए नौकरी
इंडियन एयर फोर्स में पुरुषों के लिए नौकरी
अगर आपको कोई भी सवाल हो तो कमेंट करके पूछे ज़रूर। हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।