Indian_Navy_Latest_Recruitment

इंडियन नेवी में लेटेस्ट रिक्रूटमेंट पुरुषों के लिए इंट्री में नोटिफिकेशन निकल चुकी है। तो अभी इस ब्लॉग को अच्छे से पढ़ें और परीक्षा की तैयारी में लग जाएँ।


इंडियन नेवी लेटेस्ट रिक्रूटमेंट में पुरुषों के लिए एक्सिक्यूटिव ब्रांच में 5 पोस्ट के लिए जॉब निकली है:

यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम 2020

ऑब्जर्वर

पायलेट

पायलेट (Other than MR)

लॉजिस्टिक्स ऑफिसर

एज्यूकेशन

फिजिकल स्टेंडर्ड कैसा होना चाहिए

ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म कैसे भरें

आधिकारिक सूचना

इंडियन नेवी में नीचे दी गयी पोस्ट में उम्मीदवार को चयन करने के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं होती है। मार्क के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाता है और फिर एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

इंडियन नेवी भर्ती से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब

प्र॰ 1) क्या शादी शुदा पुरुष इंडियन नेवी में अप्लाई कर सकते है?

विवाहित पुरुष इंडियन नेवी के लिए अप्लाई नहीं कर सकते। ट्रेनिंग पर जाने के लिए सभी उम्मीदवारों को अविवाहित होना जरूरी है।

प्र॰ 2) एसएसबी इंटरव्यू में क्या होता है?

स्टेज I (पहला दिन) टेस्ट; कन्सिस्ट ऑफ़ इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर परसेप्शन एंड ग्रुप डिस्कशन टेस्ट्स। कैंडिडेट्स जो पहले स्टेज में फेल होते है उन्हें उसी दिन एसएसबी सेंटर से वापस भेज देते है।

स्टेज II (चार दिन) साइकोलोजी टेस्ट, ग्रुप टेस्ट और इंटरव्यू लिया जाता है। जो पास होते है उन्हें मेडिकल परीक्षा के लिए आगे भेज दिया जाता है।

एसएसबी (SSB) इंटरव्यू 2020 की तारीखें:

एससीसी के इंटरव्यू की जगह: बैंगलोर/भोपाल/कोइम्ब्तुर/विशाखापट्टनम/कोलकाता।

प्र॰3) चयन के बाद प्रोबेशन पीरियड कितने टाइम का होता है?

प्रोबेशन पीरियड कम से कम 2 साल का होता है जिसमें सभी पोस्ट होती है।

प्र॰4) एसएससी और पीसी क्या होता है?

उत्तर- इंडियन डिफेंस सेक्टर में दो टाइप के टेन्यूर (सर्विस पीरियड) होते है:

परमानेंट सर्विस कमीशन: इसका मतलब है रिटायरमेंट की आयु तक सर्विस कर सकते है।

शॉर्ट सर्विस कमीशन सर्विस पीरियड 14 साल का होता है जिसमें पहले 10 साल का पीरियड होता है जो अगले 4 साल तक बढ़ता है।

 Q.5) नेवी में एसएससी ऑफिसर के लिए इस साल कितनी वैकेंसी निकली है?

  • SSC Naval Armament Inspection Cadre (NAIC)  – 6 Posts
  • SSC ATC – 4 Posts
  • SSC Observer – 6 Posts
  • SSC Pilot (MR) – 3 Posts
  • SSC Pilot (Other than MR) – 5 Posts
  • SSC Logistics – 11 Posts
  • SSC X (IT) – 10 Posts
  • SSC Engineering Branch [General Service (GS)] – 26 Posts
  • SSC Electrical Branch [General Service (GS)] – 27 Posts
  • PC Education – 15 Posts

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 29-11-2019
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 19-12-2019
  • परीक्षा कब होगी: Feb 2020

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें


यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम 2020 कोर्स

इंडियन नेवी में पुरुषों के लिए यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम (यूईएस) की नोटिफिकेशन निकल चुकी है जिसे आप नीचे दी गयी लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

शैक्षिक योग्यता

ब्रांच का नामक्षेत्र
एक्सिक्यूटिवसामान्य विज्ञान (एक्स)
आईटी
टेक्निकल ब्रांचइंजीनियरिंग ब्रांच
इलेक्ट्रिकल ब्रांच
नेवल आर्किटेक्चर

मेडिकल स्टैण्डर्ड

न्यूनतम कदनजरचश्मे के साथ
1576/24, 6/246/6 दोनों आँखें
1576/60, 6/606/6 दोनों आँखें

अन्य श्रेणियों के लिए

श्रेणीन्यूनतम कद
गोरखा, असमिया, गढ़वाली, कुमाऊँनी, उत्तराखंड और नेपाल152
एक और एन द्वीप, लक्षद्वीप मिनिकॉय (स्थानीय)155
भूटान, सिक्किम और उत्तर पूर्व क्षेत्र152
ट्राइबल लद्दाख रीजन से155

महत्वपूर्ण तिथियाँ

महत्वपूर्ण तिथियाँ
– अप्लाई करने की तारीख – 07 जून 2019
– अप्लाई की आखिरी तारीख – 27 जून 2019
– प्रवेश पत्र – जल्द उपलब्ध होंगे
एसएसबी इंटरव्यू की तारीख – दिसंबर 2019 – अप्रैल 2020

यूईएस 2020 कोर्स की नोटोफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

ऑब्जर्वर 

ऑब्जर्वर ऑफिसर्स एक बहुत इम्पोर्टेन्ट पार्ट होते है नेवी के और इनको आईज ऑफ़ द फ्लीट बोला जाता है। ऑब्जर्वर अफसर को हर ऑपरेशन में पार्टिसिपेट करने का मौका दिया जाता है उनको बहुत सारे इक्यूप्मेंट जैसे सोनिक्स राडर्स, सोनारस एंड कम्युनिकेशन इक्विपमेंट को ऑपरेट भी इनकी ही ड्यूटी होती है।

कमीशन: एसएससी

नंबर ऑफ वैकेंसी: 06

आयु सीमाफिजिकल स्टैण्डर्डयोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 19 साल – 23 साल
    (02 जनवरी 1996 और 01 जनवरी 2001)
  • अविवाहित
  • लंबाई: 152 सेमी
  • आई साइट: डिसटेंट विजन 6/6, 6/9 करेक्टेबल 6/6, 6/6; कलर ब्लाईंड नहीं होना चाहिए।
  • बीई/बी टेक डिग्री किसी भी स्टैण्डर्ड में। न्यूनतम अंक 55%
  • एसएसबी इंटरव्यू (5 दिन का इंटरव्यू)
  • एविएशन मेडिकल परीक्षा

ऑब्जर्वर ऑफिसर्स एक बहुत इम्पोर्टेन्ट पार्ट होते है नेवी के और इनको आईज ऑफ़ द फ्लाइट बोला जाता है। ऑब्जर्वर अफसर को हर ऑपरेशन में पार्टिसिपेट करने का मौका दिया जाता है, उनको बहुत सारे इक्विपमेंट्स जैसे सोनिक्स, राडर्स, सोनारस एंड कम्युनिकेशन इक्विपमेंट को ऑपरेट भी इनकी ही ड्यूटी होती है।

प्रशिक्षण: आईएनए, एझिमाला, केरल में 22 सप्ताह के नौसेना अभिविन्यास पाठ्यक्रम (एनओसी) से गुजरना पड़ता है। एनओसी के पूरा होने पर अभ्यर्थी एसएलटी (एक्स) टेक कोर्स से गुजरेंगे, इसके बाद ऑब्जर्वर स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त करना होता है। ऑब्जर्वर स्कूल में सफल प्रशिक्षण पूरा होने पर, उम्मीदवारों को ऑब्जर्वर विंग से सम्मानित किया जाएगा। उम्मीदवार फ्लाइंग पे के बाद ही उड़ान भत्ते के हकदार होंगे।

पायलेट

कमीशन: एसएससी

भर्तियाँ: 03

डीजीसीए (भारत) द्वारा जारी वैध और वर्तमान सीपीएल और 02 जनवरी 1995, 01 जनवरी 2001 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के साथ जन्म लेने वाले उम्मीदवार पैरा 2 (बी) और 2 (सी) में वर्णित पायलट स्ट्रीम के खिलाफ पायलट के रूप में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमाफिजिकल स्टैण्डर्डयोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 19 साल – 23 साल
    (02 जनवरी 1996 और 01 जनवरी 2001)
  • अविवाहित
  • लंबाई: 152 सेमी
  • आई साइट: डिसटेंट विजन 6/6, 6/9 करेक्टेबल 6/6, 6/6; कलर ब्लाईंड नहीं होना चाहिए।
  • बीई/बी टेक डिग्री किसी भी स्टैण्डर्ड में।
  • न्यूनतम अंक 55%
  • एसएसबी इंटरव्यू (5 दिन का इंटरव्यू)
  • एविएशन मेडिकल परीक्षा

प्रशिक्षण: आईएनए, एझिमाला में नौसेना ओरिएंटेशन कोर्स (एनओसी) के 22 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद वायु सेना / नौसेना प्रतिष्ठान में स्टेज I और स्टेज II उड़ान प्रशिक्षण किया जाता है।

पायलेट (Other than MR)

कमीशन: एसएससी

वेकेंसी की संख्या: 05

कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL)। डीजीसीए (भारत) द्वारा जारी वैध और वर्तमान सीपीएल और 02 जनवरी 1995, 01 जनवरी 2001 (दोनों तिथियों को मिलाकर) के साथ जन्म लेने वाले उम्मीदवार पैरा 2 (बी) और 2 (सी) में वर्णित पायलट स्ट्रीम के खिलाफ पायलट के रूप में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमाफिजिकल स्टैण्डर्डयोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 19 साल – 23 साल
    (02 जनवरी 1996 और 01 जनवरी 2001)
  • अविवाहित पुरुष
  • लंबाई: 157 सेमी
  • आई साइट: डिसटेंट विजन 6/6, 6/9 करेक्टेबल 6/6, 6/6; कलर ब्लाईंड नहीं होना चाहिए।
  • बीई/बी टेक डिग्री किसी भी स्टैण्डर्ड में।
  • न्यूनतम अंक 60%
  • योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
  • SSB इंटरव्यू (5 दिन का इंटरव्यू)
  • पीएबीटी
  • एविएशन मेडिकल परीक्षा

प्रशिक्षण: आईएनए, एझिमाला में नौसेना ओरिएंटेशन कोर्स (एनओसी) के 22 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद वायु सेना / नौसेना प्रतिष्ठान में स्टेज I और स्टेज II उड़ान प्रशिक्षण किया जाता है।

लॉजिस्टिक्स ऑफिसर

कमीशन: पीसी

वेकेंसी की संख्या: 15

इस पोस्ट में परमानेंट कमीशन होता है। यह एक मैनेजमेंट प्रोफाइल होता है।

आयु सीमाफिजिकल स्टैण्डर्डयोग्यताचयन प्रक्रिया
  • 18 साल – 24 साल
    (02 जनवरी 1995 और 01 जुलाई 2000)
  • अविवाहित पुरुष
  • कद: 157 सेंटीमीटर
  • आई साइट: डिसटेंट विजन 6/6, 6/9 करेक्टेबल 6/6, 6/6; कलर ब्लाईंड नहीं होना चाहिए।

(i) बीई बी टेक किसी भी विषय में लेकिन प्रथम श्रेणी होना जरूरी है या एमबीए प्रथम श्रेणी के साथ।
(iii) बीएससी/बीकॉम/बीएससी (आईटी) प्रथम श्रेणी के साथ और एक पीजी डिप्लोमा फाइनेंस/ लॉजिस्टिक्स/ सप्लाई चैन मैनेजमेंट/ मटेरियल मैनेजमेंट या एमसीए/एमएससी (आईटी) प्रथम श्रेणी के साथ।

  • न्यूनतम 60 %
  • योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्टिंग
  • SSB इंटरव्यू (5 दिन का इंटरव्यू)
  • एविएशन मेडिकल परीक्षा

प्रशिक्षण: आईएनए, एझिमाला में नौसेना ओरिएंटेशन कोर्स (एनओसी) के 22 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद वायु सेना / नौसेना प्रतिष्ठान में स्टेज I और स्टेज II उड़ान प्रशिक्षण किया जाता है।

 एज्यूकेशन ऑफिसर

कमीशन: एसएससी

आयु सीमाफिजिकल स्टैण्डर्डयोग्यतावैकेंसी
  • 20 साल – 24 साल
    (02 जनवरी 1995 और 01 जनवरी 1999)
  • अविवाहित पुरुष
  • कद: 152 cms
  • आई साइट: 6/6, 6/9 करेक्टेबल 6/6, 6/6; कलर ब्लाईंड नहीं होना चाहिए।
एएमएससी (फिजिक्स / न्यूक्लियर फिजिक्स) (बीएससी में गणित के साथ)03
एएमएससी (गणित / ओपरेशनल रिसर्च) (बीएससी में फिजिक्स के साथ)06
एएमएससी (केमिस्ट्री) (बीएससी में फिजिक्स के साथ)02
एएम (अंग्रेजी)02
एएम (इतिहास)02
बीई / बीटेक (मेकेनिकल) 02
बीई / बीटेक (कंप्यूटर साइंस / इन्फोर्मेशन टेक्नोलोजी / कंप्यूटर टेक्नोलोजी / इन्फोर्मेशन सिस्टम / कंप्यूटर इंजीनियरिंग)03
बीई / बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स कंप्यूनिकेशन / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स & इन्स्ट्रूमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स & टेली कंप्यूनिकेशन / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग)03

प्रशिक्षण: आईएनए, एझिमाला में नौसेना ओरिएंटेशन कोर्स (एनओसी) के 22 सप्ताह के प्रशिक्षण के बाद वायु सेना / नौसेना प्रतिष्ठान में स्टेज I और स्टेज II उड़ान प्रशिक्षण किया जाता है।

इंडियन नेवी पुरुषों के इंट्री के लिए फिजिकल स्टैण्डर्ड 

पोस्टकद
एविएशन162.5 सेंटीमीटर
बाकी सारी इंट्री157 सेंटीमीटर
टैटू पर पॉलिसी के लिए पढ़ें

 इंडियन नेवी मेल इंट्री ऑनलाइन एप्लिकेशन कैसे भरें?

एप्लीकेशन भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट इंडियन नेवी पर रजिस्टर करके अप्लाई करें।

ऑनलाइन (इ-एप्लीकेशन) भरने के लिए सारे ज़रूरी डाक्यूमेंट्स पहले से ही तैयार कर लें।

(a) मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट के अंदर जो डिटेल्स है वैसे ही सारी पर्सनल डिटेल्स भरें।

(b) फील्ड जैसे ईमेल एड्रेस, मोबाइल नंबर जरूरी है।

(c) पैरा 2 (ए) से पैरा 2 (सी) और पैरा 2 (डी) से 2 (ई) में इंगित प्रविष्टियों के लिए सभी सेमेस्टर की मार्क शीट को 5वीं और 7वीं सेमेस्टर तक क्रमशः नियमित और एकीकृत पाठ्यक्रम के लिए चिह्नित करें , 10वीं या 12वीं के अनुसार जन्मतिथि, बीई / बीटेक / इंटीग्रेटेड कोर्स के लिए सीजीपीए रूपांतरण फार्मूला और हाल ही में आवेदन भरते समय इसे संलग्न करने के लिए जेपीजी / एफआईटीटी प्रारूप में पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटोग्राफ को मूल रूप से स्कैन किया जाना चाहिए। यदि कोई स्कैन किया हुआ दस्तावेज़ किसी भी कारण से पठनीय नहीं है, तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।

(d) ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म की प्रिंटेड कॉपी निकाल लें। कैंडिडेट्स को एसएसबी इंटरव्यू के दौरान एप्लीकेशन फॉर्म और ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स/डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होता है।

इंडियन नेवी मेल इंट्री 2020 का आधिकारिक नोटिफिकेशन के लिए नीचे बटन पर क्लिक करें

इंडियन नेवी का आधिकारिक नोटिफिकेशन

इंडियन आर्मी रैली भर्ती के लिए अभी पढ़ें यह ब्लॉग: इंडियन आर्मी रैली भर्ती 2020


अगर आपको कोई भी सवाल या संदेह हो इस आर्टिकल के बारे में तो नीचे कमेंट करके हमें पूछ सकते है जिसका जवाब देने का हम पूरा प्रयास करेंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here