इंडियन कोस्ट गार्ड जिसका मतलब होता है भारतीय तट रक्षक। बाकि फोर्स की तरह ही इसमें भी बहुत सारे युवा लोग भर्ती होना चाहते है और अपना करियर बनाकर देश की सेवा करते है। तो चलिए आज हम बात करने वाले है इंडियन कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट भर्ती की उन पोस्ट के बारे में जिसमें पुरुष उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

इंडियन कोस्ट गार्ड यांत्रिक की लेटेस्ट भर्ती आ चुकी है, यहाँ क्लिक करें

इंडियन कोस्ट गार्ड फ़ीमेल भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें


आप इन टॉपिक पर क्लिक करके पढ़ सकते है…

असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी

कमरशियल पाइलट एंट्री

असिस्टेंट कमांडेंट (लॉ ब्रांच)

इंडियन कोस्ट गार्ड जॉब 10वीं के लिए

इंडियन कोस्ट गार्ड जॉब 12वीं के लिए

जरूरी दस्तावेज़


असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी

इंडियन कोस्ट गार्ड (भारतीय तट रक्षक) में एक पोस्ट होती है असिस्टेंट कमांडेंट (जीडी) की। सबसे पहले हम इसके बारे में ही जानेंगे कि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होना चाहिए और क्वालिफिकेशन एजुकेशन और फिजिकल स्टैण्डर्ड क्या होना जरुरी है इसके बारे में।

क्वालिफिकेशन एजुकेशन और आयु सीमा

आयुआयु में छूटशैक्षिक योग्यता
न्यूनतम आयु – 21 साल
अधिकतम आयु – 25 साल
एससी/एसटी – 5 साल

ओबीसी – 3 साल

(i) किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ (बी॰ई॰/बी॰टेक) में चार साल का ग्रेजुएशन।

(ii) जिन उम्मीदवारों की 10+2 में फिजिक्स और गणित विषय था वो इसके लिए योग्य है।

मेडिकल स्टैंडर्ड

पोस्टकदवजनछातीदृष्टि
असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी157 cmकद और आयु के अनुसार तय किया जाएगाफिट होना चाहिए और कम से कम 5 cm फूलना चाहिए6/6 6/9 – बिना ग्लास के , 6/6 6/6 – ग्लास के साथ

असिस्टेंट कमांडेंट का सिलेक्शन प्रोसेस के लिए यहाँ क्लिक करें


कमरशियल पाइलट एंट्री

इंडियन कोस्ट गार्ड में देश की सेवा करने के लिए कमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल) (एसएसए) शॉर्ट सर्विस अपॉइंटमेंट के लिए महिला कैंडिडेट के अलावा पुरुषों को भी रिक्रूट किया जाता है। इस पोस्ट के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए वो नीचे बताई गयी है।

क्वालिफिकेशन एजुकेशन और आयु सीमा

आयुआयु सीमाशैक्षिक योग्यता
न्यूनतम आयु – 19 सालअधिकतम आयु – 25 सालएससी/एसटी – 5 साल

ओबीसी – 3 साल

उम्मीदवारों के पास वैलिड कमर्शियल पाइलट लाइसेन्स होना चाहिए।

न्यूनतम शिक्षा 12वीं पास (फिजिक्स और गणित) के साथ और 60% अंक होने चाहिए।

आप नीचे मेडिकल और फिजिकल स्टैण्डर्ड के बारे में जान सकते है जो इस कमर्शियल पायलट एंट्री (सीपीएल) (एसएसए) के लिए जरुरी है।

मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड

पोस्टकदवजनछातीआंखों की दृष्टि
कमर्शियल पाइलट एंट्री (सीपीएल) (एसएसए)162.5 cmकद और आयु के अनुसार तय किया जाएगाफिट होना चाहिए और कम से कम 5 cm फूलना चाहिए6/6 6/9 – बिना ग्लास के , 6/6 6/6 – ग्लास के साथ

कमर्शियल पाइलट एंट्री का सिलेक्शन प्रोसेस के लिए यहाँ क्लिक करें


असिस्टेंट कमांडेंट (लॉ ब्रांच)

इन सब के अलावा इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट (लॉ ब्रांच) की पोस्ट निकलती है जिसमें रुचि रखने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है। इसके लिए न्यूनतम एजुकेशन लॉ में डिग्री होनी चाहिए न्यूनतम 60% मार्क्स के साथ।

योग्यता और क्वॉलिफ़िकेशन नीचे देखें

आयु आयु में छूटशैक्षिक योग्यता
न्यूनतम आयु – 21 साल

अधिकतम आयु – 30 साल

एससी/एसटी – 5 साल

ओबीसी – 3 साल

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 60% अंकों के साथ लॉ में डिग्री।

मेडिकल और फिजिकल स्टैंडर्ड

पोस्टकदवजनछातीआँखों की दृष्टि
असिस्टेंट कमांडेंट (लॉ ब्रांच)157 cmकद और आयु के अनुसार तय किया जाएगाफिट होना चाहिए और कम से कम 5 cm फूलना चाहिए6/60 6/60 – बिना ग्लास के, 6/6 6/12 – ग्लास के साथ

असिस्टेंट कमांडेंट (लॉ ब्रांच) का सिलेक्शन प्रोसेस के लिए यहाँ क्लिक करें

इंडियन कोस्ट गार्ड रिक्रूटमेंट भर्ती के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स

नीचे जो डॉक्युमेंट्स दिये है वो इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के लिए बहुत जरूरी है।

(1) दो कंप्यूटर जनरेटेड प्री-फाइल्ड ऑनलाइन ई-एडमिट कार्ड और साथ में कलर पासपोर्ट साइज़ फोटो जो 3 महीने से ज्यादा पुराने नहीं होने चाहिए।

(2) 10वीं पास होने का ओरिजनल सर्टिफिकेट और मार्क शीट।

(3) 12वीं पास होने का ओरिजनल सर्टिफिकेट और मार्क शीट।

(4) सभी सेमेस्टर/साल की मार्क और और सर्टिफिकेट की ओरिजिनल कॉपी।

(5) पहचान पत्र जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, आधार कार्ड, वॉटर आईडी कार्ड, कॉलेज आईडी कार्ड या कोई भी फोटो आईडी प्रूफ।

(6) ओरिजिनल जाति प्रमाण पत्र (यदि जरूरत हो तो)। इसमें ओबीसी कैंडीडेट्स (नॉन क्रीमी लेयर) होना जरूरी है।

(7) चरित्र प्रमाण पत्र। (यह 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए)

(8) 12 तरोताजा कलर पासपोर्ट साइज के फोटो जिसकी बैकग्राउंड नीली होनी चाहिए।

(9) जिन उम्मीदवारों के पास ये सब डॉक्युमेंट्स नहीं होंगे उन्हें लिखित परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाता है।

ऐसे होता है इंडियन कोस्ट गार्ड में सिलेक्शन

1. एप्लिकेशन की शॉर्टलिस्टिंग

इस पोस्ट का सिलेक्शन 4 स्टेज से होता है जिसमें सबसे पहले शॉर्टलिस्टिंग की जाती है ऍप्लिकेशन्स की। शॉर्टलिस्टिंग क्राइटेरिया हायर परसेंटेज मार्क्स के ऊपर आधारित होता है।

इसमें क्वालिफाईंग एग्जामिनेश्न और किसी पर्टिकुलर ब्रांच या सेंटर के लिए क्वालिफाईंग कट ऑफ 60% से अधिक बढ़ाया भी जा सकता है अगर हायर % वाले एप्लिकेशन आते है तो।

2. प्रिलिमिनरी सेक्शन

इसके बाद अगला स्टेज है प्रिलिमिनरी सेक्शन का। शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स को प्रिलिमिनरी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और मेंटल एबिलिटी टेस्ट/कोग्निटिव एप्टिच्युड टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन टेस्ट लिया जाता है।

साथ ही आपको बता दे कि इसमें एप्टिच्युड टेस्ट सिर्फ अंग्रेजी भाषा में ही कंडक्ट किया जाता है। पिक्चर परसेप्शन और डिस्कशन टेस्ट के दौरान उम्मीदवारों को जितना हो सके उतना अँग्रेजी बोलने का प्रयास करना चाहिए। यदि वे नहीं बोल सकते है तो हिन्दी बोल सकते है।

3. फ़ाइनल सिलेक्शन

जो उम्मीदवार प्रिलिमिनरी सेक्शन परीक्षा को क्वालिफ़ाई कर देते है उन्हें फ़ाइनल सिलेक्शन के लिए बुलाया जाता है। इसके लिए तारीख और जगह फ़ाइनल सिलेक्शन बोर्ड (एफ़एसबी) इंडियन कोस्ट गार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiancoastguard.gov.in पर अपलोड करती है।

4. मेडिकल परीक्षा

इसके बाद जिन उम्मीदवारों ने फ़ाइनल सिलेक्शन को पास कर दिया होता है उन्हें मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाता है। मेडिकल स्टैंडर्ड कैसा होना चाहिए इसके लिए ऊपर के टेबल देखें।

5. टैटू

इंडियन कोस्ट गार्ड में परमानेंट बॉडी टैटूज बॉडी के किसी भी पार्ट पर अलाऊ नहीं है। हालाँकि उन कैंडिडेट्स को टैटू अलाऊ है जो ट्राइबल क्षेत्रों या किसी ख़ास समुदाय से आते है।

तो बाकि लोगों के टैटू सिर्फ बाज़ू के अंदर पर या कलाई के ऊपर ही अलाऊ होगा। कोई और जगह पर टैटू होने पर रिजेक्ट कर दिया जाएगा।


इंडियन कोस्ट गार्ड जॉब 10वीं के बाद

अब हम बात करने वाले है 10वीं के बाद आप कोस्ट गार्ड में किन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है उसके बारे में।

यांत्रिक टेक्निकल पोस्ट

इंडियन कोस्ट गार्ड में यांत्रिक की पोस्ट भी होती है जिसमें हजारों युवा अप्लाई करते है भर्ती निकलने पर। यांत्रिक की पोस्ट एक टेक्निकल पोस्ट होती है इंडियन कोस्ट गार्ड में।

इवेंटतारीख
अप्लाई करने की प्रारम्भिक तिथि16-03-2020
अप्लाई करने की अंतिम तिथि22-03-2020
परीक्षा तिथिअप्रैल 2020
एडमिट कार्ड9 से 16-04-2020

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

यांत्रिक टेक्निकल के लिए योग्यता

इस पोस्ट के लिए अगर एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो कैंडिडेट्स को 10वीं पास होना चाहिए या डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स & टेलीकम्यूनिकेशन (रेडियो/पावर) में। इसके अलावा इंजीनियरिंग न्यूनतम 60% अंकों के साथ (जनरल केटेगरी) & 65% अंक (एससी/एसटी/मेरिटोरियस स्पोर्ट्सपर्सन) के लिए होने चाहिए।

पात्रता मानदंड

पोस्ट का नामआयु सीमाकदवजनछाती
यांत्रिक टेक्निकल18 से 22 साल

एससी/एसटी को 5 साल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट

157 cmsकद और आयु के अनुसारन्यूनतम 5 cms फूलनी चाहिए

यांत्रिक कोस्ट गार्ड के सिलेक्शन प्रोसेस के लिए यहाँ क्लिक करें


12वीं के बाद इंडियन कोस्ट गार्ड जॉब

अगर आप 12वीं पास है और इंडियन कोस्ट गार्ड में नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए नाविक जनरल ड्यूटी एक बहुत अच्छी पोस्ट है। इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती में इस पोस्ट के लिए क्या एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन होनी चाहिए वो हमने नीचे बताई है।

इंडियन कोस्ट गार्ड नाविक (जनरल ड्यूटी)

इंडियन कोस्ट गार्ड में नाविक (जनरल ड्यूटी) की पोस्ट भी जानी-मानी और बहुत अच्छी है। इसकी लेटेस्ट भर्ती की नोटिफिकेशन आ चुकी है जिसमें कुल 260 खाली पोस्ट है।

अप्लाई करने की प्रारंभिक तिथि: 26 जनवरी 2020
अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 2 फरवरी 2020

परीक्षा की तारीख फरवरी/मार्च 2020

आधिकारिक नोटिफिकेशन

अप्लाई ऑनलाइन (26 जनवरी से लिंक एक्टिवेट होगी)

ऐसी होनी चाहिए योग्यता

इस पोस्ट के लिए जो कैंडिडेट करना चाहते है उन्हें 10+2 पास होना चाहिए वो भी 50% अंकों के साथ। इसके अलावा गणित और फिजिक्स में भी 50% अंक होने चाहिए। जबकि जो कैंडिडेट्स एससी/एसटी श्रेणी में आते है उनके 45% अंक होने जरुरी है।

पात्रता मानदंड

पोस्ट का नामआयु सीमाकदवजनछाती
नाविक (जनरल ड्यूटी)18 से 22 साल

एसटी/एससी को 5 साल और ओबीसी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट

157 cmsकद और आयु के अनुसारन्यूनतम 5 cms फूलनी चाहिए

नाविक (जीडी) के सिलेक्शन प्रोसेस के लिए यहाँ क्लिक करें

रिक्रूटमेंट ज़ोन और परीक्षा केंद्र

Indian-Coast-Guard

लिखित परीक्षा – कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जामिनेशन के आधार पर सेलेक्ट किया जाता है। इसके बाद शॉर्टलिस्टिंग हायर मार्क्स परसेंट के आधार पर एक एग्जाम सेंटर में की जाती है।

फिजिकल फिटनेस टेस्ट – जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा को क्लियर कर देते है उन्हें फिजिकल फिटनेस टेस्ट (पीएफ़टी) के लिए बुलाया जाता है जिसमें नीचे बताये गए टेस्ट होते है:

7 मिनट में 1.6 किलोमीटर दौड़।
20 स्कॉट अप्स (ऊठक बैठक)।
10 पुष अप।

मेडिकल टेस्ट – लिखित टेस्ट में परफॉरमेंस के आधार पर कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाता है मेडिकल एग्जामिनेशन (प्रिलिमिनरी) के लिए।

सिलेक्शन प्रोसेस – इसके बाद उम्मीदवार जो सभी टेस्ट में क्वालिफ़ाई कर देते हाई उनकी लिस्ट ज़ोन वाइज़ इंडियन कोस्ट गार्ड की www.joinindiancoastguard.gov वेबसाइट पर अपलोड की जाती है।


आशा है कि आपको इन सभी पोस्ट के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा, यदि कोई सवाल या संदेह है तो नीचे कमेंट में जरूर पूछ सकते है।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here