Indian_Army_Graduation_Job

अंतिम अपडेट: 24 जनवरी 2020

इंडियन आर्मी में आपने 10वीं और 12वीं के लिए तो बहुत सारी पोस्ट देखी होगी लेकिन क्या आपको पता है कि अगर आपने ग्रेजुएशन किया है तो कई सारी अलग-अलग पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है। इन पोस्टों में सिर्फ ग्रेजुएट ही अप्लाई कर सकते है। चलिये बात करते है इंडियन आर्मी ग्रेज्युएट पुरुष भर्ती के बारे में।

जो युवा इंडियन आर्मी की रैली भर्ती से जॉइन करना चाहते है वो यह आर्टिकल पढ़ें ➡ इंडियन आर्मी रैली भर्ती

जैग भर्ती 2020 के लिए अभी अप्लाई करें

एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम भर्ती 2020 के लिए अभी अप्लाई करें

एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें


इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि…

ग्रेज्युएट यूपीएससी

ग्रेज्युएट नॉन यूपीएससी

ग्रेज्युएट टेक्निकल के लिए पोस्ट

कुछ अन्य इंट्री


इन सभी पोस्ट में अलग-अलग तरह की पोस्ट होती है, जिसमें सिर्फ ग्रेजुएशन कर चुके पुरुष उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते है। तो आइये अब इन सबके बारे में विस्तार से जानते है।

ग्रेज्युएट यूपीएससी

इंडियन आर्मी में ग्रेजुएट यूपीएससी के अंतर्गत दो पोस्ट निकलती है। पहली इंडियन मिलिट्री एकेडमी डायरेक्ट (आई एम ए) और दूसरी ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी (नॉन टेक्निकल में) इसे लोग ओटीए भी कहते है। इसमें सिर्फ ग्रेजुएट युवा ही अप्लाई कर सकते है। 

1. इंडियन मिलिट्री एकेडमी डायरेक्ट (आई एम ए)

इंडियन आर्मी में ऑफिसर्स लेवल के लिए जो कोई करियर बनाना चाहते है उनके लिए यह इंडियन मिलिट्री एकेडमी डायरेक्ट (आईएमए) की बहुत अच्छी पोस्ट है। यह एक साल में 2 बार आती है जिसमें 200 पोस्ट्स निकलती है। इस पोस्ट की ट्रेनिंग आईएमए एकेडमी, देहरादून में डेढ़ साल की होती है। 

अधिक जानकारी के लिए आप नीचे टेबल देखें जिसमें सब बताया गया है कि आपकी आयु क्या होनी चाहिए, शैक्षिक योग्यता क्या चाहिए और बाकी सभी जानकारी।

कितनी भर्तियाँ निकलती है200 (साल में 2 बार)
इसकी नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और बड़े न्यूज़ पेपर में आती है।यूपीएससी द्वारा जुलाई और नवंबर में सीडीएसई के अंतर्गत नोटिफाई किया जायेगा।
इंडियन मिलिट्री एकेडमी के लिए योग्यता
आयु19 से 24 साल
आईएमए क्वालिफ़िकेशनकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन।
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अप्लाई कैसे करेंइस पोस्ट के लिए अप्लाई ऑनलाइन यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर करना होता है जब इसकी डेट निकलती है तब।
एसएसबी की तारीखअगस्त/सितंबर और फरवरी/मार्च
आईएमए ट्रेनिंग की तारीखेंजनवरी और जुलाई
आईएमए ट्रेनिंग कहाँ होगीआईएमए, देहरादून
कितने समय तक होती है ट्रेनिंगडेढ़ साल

आईएमए की चयन प्रक्रिया के लिए यहाँ क्लिक करें

एसएसबी इंटरव्यू की प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

2. ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी एसएससी (नॉन टेक्निकल पुरुष)

ग्रेजुएट यूपीएससी के अंतर्गत एक पोस्ट निकलती है ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी एसएससी की। इसमें नॉन टेक्निकल में अप्लाई करते है जब भर्ती निकलती है तब। इस पोस्ट को लोग ओटीए एसएससी नॉन टेक और ओटीए एसएससी भी कहते है। 

इस पोस्ट में सबसे बड़ी बात यह है कि यह साल में 2 बार 175 पोस्ट निकलती है जिसमें इच्छुक युवा भाग ले सकते है जिनका सपना आर्मी में भर्ती होना है।

तोह आइये अब बाकी जानकारी देखते है कि इस पोस्ट के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए और क्या क्वालिफिकेशन।

कितनी भर्तियाँ निकलती है175 (साल में 2 बार)
इसकी नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और बड़े न्यूज़ पेपर में आती है।यूपीएससी द्वारा जुलाई और नवंबर में सीडीएसई के अंतर्गत नोटिफाई किया जायेगा।
ओटीए के लिए योग्यता
आयु19 से 25 साल
ओटीए क्वालिफ़िकेशनकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन।
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अप्लाई कैसे करेंइस पोस्ट के लिए अप्लाई ऑनलाइन यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर करना होता है जब इसकी डेट निकलती है तब।
एसएसबी की तारीखनवंबर/दिसंबर और मई जून
ओटीए ट्रेनिंग की तारीखेंअक्तूबर और अप्रैल
ओटीए ट्रेनिंग कहाँ होगीओटीए चेन्नई
कितने समय तक होती है ट्रेनिंग49 सप्ताह

एसएसबी इंटरव्यू के प्रोसेस के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

आईएमए और ओटीए इंडियन आर्मी की चयन प्रक्रिया

अब हम जानेंगे कि आईएमए मतलब इंडियन मिलिट्री एकेडमी डायरेक्ट और ओटीए का सिलेक्शन कैसे होता है कितने एग्जाम देने पड़ते है। 

इस तरह होता है सिलेक्शन

– सबसे पहले इन पोस्टों में सीडीएस का लिखित एग्जाम होता है।

– उम्मीदवार जो सीडीएस की लिखित परीक्षा को पास कर देते है उन्हें 5 दिन के एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

– इस तरह अभ्यर्थी को एसएसबी इंटरव्यू की तारीख और जगह बताई जाती है।

– उम्मीदवारों को 5 दिन के लिए एसएसबी इंटरव्यू पास कर देते है उन्हें एक सप्ताह के मेडिकल परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

– इसके बाद यूपीएससी मेरिट लिस्ट के हिसाब से पास होने वाले उम्मीदवारों की सूची तैयार करती है।


ग्रेज्युएट नॉन यूपीएससी

इंडियन आर्मी में ऑफिसर्स के लिए ग्रेजुएट यूपीएससी के आलावा ग्रेजुएट नॉन यूपीएससी के लिए भी पोस्टें निकलती है। इसमें भी हर साल दो टाइप की पोस्ट निकलती है। एसएससी जैग और एनसीसी (स्पेशल)। तो आइये अब देखते है इसमें कौन-कौनसे पोस्ट के लिए कितनी-कितनी भर्तियाँ निकलती है और क्या क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी होनी जरुरी है। 

1. एसएससी जज एडवोकेट जनरल (जैग) 2020

ग्रेजुएट नॉन यूपीएससी में एक पोस्ट एसएससी जज एडवोकेट जनरल (जैग) जिसे हम एसएससी जैग और जैग इंडियन आर्मी भी कहते है। यह पोस्ट यूपीएससी द्वारा नहीं होती है। इसमें आपको एलएलबी में ग्रेजुएट होना जरुरी है और आपके मार्क्स 55% होने चाहिए।

जैग इंडियन आर्मी 2020 नोटिफिकेशन

कुल पोस्ट: 6

ऑनलाइन एप्लिकेशन: 15 जनवरी 2020 से 13 फरवरी 2020 (रात 12 बजे तक)


इसके बारे में एलिजिबिलिटी, क्वालिफिकेशन और बाकी जानकारी के लिए नीचे टेबल देखे।

कितनी भर्तियाँ निकलती है10 (साल में 2 बार)
इसकी नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और बड़े न्यूज़ पेपर में आती है।यह डायरेक्टरेट जनरल रिक्रूटिंग/एजी ब्रांच द्वारा जुलाई/अगस्त और जनवरी/फरवरी में नोटिफाई किया जाता है। 
जैग के लिए योग्यता
आयु21 से 27 साल
कद157.5 cms है। गोरखा, नेपाली, अस्सामी और गढ़वाली उम्मीदवारों को 5 cms की छूट दी जाती है।
फिटनेस टेस्ट(i) दौड़ 2.4 कीलोमीटर 15 मिनट में। (ii) पुष अप – 13

(iii) सिट अप्स – 25

(iv) छिन अप्स – 6

(v) रस्सी पर चलना – 3-4 मीटर।

जैग के लिए क्वालिफ़िकेशनएलएलबी में ग्रेज्युएट 55% मार्क्स के साथ। बार काउंसिल ऑफ इंडिया / स्टेट के साथ पंजीकरण के लिए योग्य।
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अप्लाई कैसे करेंइसका ऑनलाइन अप्लाई www.joinindianarmy.nic.in पर किया जाता है।
एसएसबी की तारीखेंदिसंबर/जनवरी और जुलाई/अगस्त
जैग टेनिंग कब होगीअप्रैल और अक्तूबर
जैग ट्रेनिंग कहाँ होगीओटीए, चेन्नई
कितने समय की होगी ट्रेनिंग49 सप्ताह की

एसएससी जैग की चयन प्रक्रिया के लिए यहाँ क्लिक करें
एसएसबी इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

जैग 2020 का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

2. एनसीसी (स्पेशल) इंट्री पुरुष – एसएससी (एनसीसी)

इसमें एक पोस्ट होती है एनसीसी (स्पेशल) एंट्री में जिसे लोग एनसीसी इंडियन आर्मी कहते है। इस पोस्ट को एसएससी (एनसीसी) भी कह सकते है जिसका मतलब शार्ट सर्विस कमिशन नेशनल कैडेट कोर होता है। 

इंडियन आर्मी में इस पोस्ट के लिए भी आपको ग्रेजुएट होना जरुरी है। अगर आप ग्रेजुएट नहीं है तो इसमें आप अप्लाई नहीं कर सकते है। तो जब भी किसी पोस्ट के लिए अप्लाई करें तो पहले यह पढ़ ही लेना चाहिए।

48वें कोर्स अक्तूबर 2020 की नोटिफिकेशन आ चुकी है जिसमें अविवाहित पुरुष अप्लाई कर सकते है और कुल 5 पोस्ट है।

भर्ती में रिक्तियाँ: 05 (04 सामान्य श्रेणी के लिए और 01 वार्ड्स ऑफ बैटल कैज़यूल्टी ऑफ आर्मी पर्सनल सिर्फ)

महत्वपूर्ण तारीखें

अप्लाई करने की प्रारंभिक तिथि: 08 जनवरी 2020
अप्लाई करने की अंतिम तिथि: 06 फरवरी 2020

अप्लाई करें

नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

महिला भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें

कितनी भर्तियाँ निकलती है50 (साल में 2 बार)
इसकी नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और बड़े न्यूज़ पेपर में आती है।यह डायरेक्टरेट जनरल रिक्रूटिंग/एजी ब्रांच द्वारा जुलाई/अगस्त और जनवरी/फरवरी में नोटिफाई किया जाता है। 
एनसीसी के एलिजिबिलिटी क्राइटीरिया
आयु19 से 25 साल
कद157.5 cms है। गोरखा, नेपाली, अस्सामी और गढ़वाली उम्मीदवारों को 5 cms की छूट दी जाती है।
फिटनेस टेस्ट(i) दौड़ 2.4 कीलोमीटर 15 मिनट में। 

(ii) पुष अप – 13

(iii) सिट अप्स – 25

(iv) छिन अप्स – 6

(v) रस्सी पर चलना – 3-4 मीटर।

एनसीसी के क्वालिफ़्केशन50% अंकों के साथ ग्रेज्युएट, एनसीसी सीनियर डिवीजन आर्मी में 2 साल की सर्विस, ‘C’ सर्टिफिकेट परीक्षा में न्यूनतम बी ग्रेड के साथ।
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अप्लाई कैसे करेंइसके लिए अप्लाई ऑफलाइन तरीके से होता है।
एसएसबी की तारीखदिसंबर/जनवरी और जनवरी/जुलाई
एनसीसी की ट्रेनिंग की तारीखेंअप्रैल और अक्तूबर
एनसीसी की ट्रेनिंग कहाँ होगीओटीए, चेन्नई
कितने समय तक होती है ट्रेनिंग49 सप्ताह

एसएसबी इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 एसएससी जैग और एनसीसी (स्पेशल) की चयन प्रक्रिया

इन दोनों पोस्ट में सबसे पहले एकेडमिक परफॉरमेंस के बेसिस पर कैंडिडेट की शॉर्टलिस्टिंग रिक्रूटिंग डायरेक्टरेट इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर ऑफ़ एमओडी (आर्मी) द्वारा की जाती है।

इन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम जॉइन इंडियन आर्मी की साइट पर अपलोड किये जाते है।

इसके बाद इन शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को एसएसबी सेंटर्स और तारीख बताई जाती है इंटरव्यू के लिए।

इसमें उम्मदीवारों का एसएसबी सेण्टर स्टेज 1 (स्क्रीनिंग) और स्टेज 2 (साइकोलॉजी, जीटीओ और पर्सनल इंटरव्यू) से गुजरना पड़ता है। 

पहले दिन सभी कैंडिडेट को एक एग्जाम से गुजरना पड़ता है। जो कैंडिडेट स्टेज एक को पास करने में फ़ैल हो जाते है उन्हें वापस भेज दिया जाता है। 

इसके बाद जो कैंडिडेट्स स्टेज 2 में पास हो जाते है उनका डॉक्यूमेंटेशन किया जायेगा और फिर मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए भेज दिया जायेगा।

एसएसबी इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।


 ग्रेज्युएट टेक्निकल इंट्री

जैसा की आप ऊपर देख चुके है, सभी पोस्ट ग्रेजुएट के लिए है लेकिन टेक्निकल के लिए नहीं है। इसलिए अब हम बात करेंगे ग्रेजुएट टेक्निकल एंट्रीज के बारे में।

इसमें बहुत सारी पोस्ट होती है जिसमें ग्रेजुएट पुरुष उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है। तो पोस्ट वाइज हम बात करते है इन सब पोस्ट के बारे में।

इसमें ये पोस्ट होती है जिन पर क्लिक करके भी पढ़ सकते है

1.यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम
2.टीजीसी (इंजीनियर)
3.एसएससी (टेक्निकल)
4.आर्मी एज्यूकेशन कॉर्प

1. यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम इंडियन आर्मी

टेक्निकल में एक पोस्ट्स होती है यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम। इस पोस्ट को लोग यूईएस के शार्ट फॉर्म के रूप में भी बोलते है। हालाँकि यह एक साल में एक ही बार निकलती है और इंजीनियरिंग स्ट्रीम्स के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते है।

अब हम बात करते है इस पोस्ट के एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन इत्यादि के बारे में। इसके लिए टेबल देखें।

कितनी भर्तियाँ निकलती है60 (साल में 1 बार)
इसकी नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और बड़े न्यूज़ पेपर में आती है।यह डायरेक्टरेट जनरल रिक्रूटिंग/एजी ब्रांच द्वारा जून/जुलाई में नोटिफाई किया जाता है। 
योग्यता ये होनी चाहिए
आयु18 से 24 साल
कद157.5 cms है। गोरखा, नेपाली, अस्सामी और गढ़वाली उम्मीदवारों को 5 cms की छूट दी जाती है।
क्वालिफ़िकेशनइंजीनियरिंग की स्ट्रीम के प्री-फ़ाइनल ईयर के विद्यार्थी।
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अप्लाई कैसे करेंइसका ऑनलाइन अप्लाई www.joinindianarmy.nic.in पर किया जाता है।
एसएसबी की तारीखेंनवंबर से फरवरी
टेनिंग कब होगीजुलाई में
ट्रेनिंग कहाँ होगीआईएमए, देहरादून
कितने समय की होगी ट्रेनिंगएक साल

यूनिवर्सिटी एंट्री स्कीम की चयन प्रक्रिया

2. टेक्निकल ग्रेज्युएट कोर्स – टीजीसी (इंजीनियर)

टेक्निकल में जो कैंडिडेट इंडियन आर्मी में नौकरी करना चाहते है उनके लिए एक और पोस्ट है टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स – टीजीसी। यह पोस्ट इंजीनियरिंग वालो के लिए होती है और साल में 2 बार 60 पोस्ट निकलती है।

टीजीसी की लेटेस्ट भर्ती निकल गयी है, नीचे महत्वपूर्ण तिथियाँ देखें और अप्लाई करें।

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 16 अक्तूबर 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 नवंबर 2019

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

अभी अप्लाई करें

अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गयी टेबल देखें

कितनी भर्तियाँ निकलती है60 (साल में 2 बार)
इसकी नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और बड़े न्यूज़ पेपर में आती है।यह डायरेक्टरेट जनरल रिक्रूटिंग/एजी ब्रांच द्वारा मार्च/अप्रैल और सितंबर/अक्तूबर में नोटिफाई किया जाता है। 
टेक्निकल ग्रेज्युएट कोर्स के लिए योग्यता
आयु20 से 27 साल
कद157.5 cms है। गोरखा, नेपाली, अस्सामी और गढ़वाली उम्मीदवारों को 5 cms की छूट दी जाती है।
क्वालिफ़िकेशनबीई/बी टेक इंजीनियरिंग स्ट्रीम में
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अप्लाई कैसे करेंइसका ऑनलाइन अप्लाई www.joinindianarmy.nic.in पर किया जाता है।
एसएसबी की तारीखेंमार्च/अप्रैल और सितंबर/अक्तूबर
टेनिंग कब होगीजनवरी और जुलाई
ट्रेनिंग कहाँ होगीआईएमए देहरादून
कितने समय की होगी ट्रेनिंगएक साल

टेक्निकल ग्रेज्युएट कोर्स की चयन प्रक्रिया के लिए यहाँ क्लिक करें।
एसएसबी इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

ध्यान दें: इस वैकेंसी में अलग-अलग स्ट्रीम के लिए 60 पोस्ट निकलती है। तो इसकी ट्रेनिंग एक साल के लिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून में होती है। 

टेक्निकल ग्रेज्युएट कोर्स 2020 की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

ऊपर दी गयी लिंक पर जाकर आप 2020 की नोटिफिकेशन देख सकते है जो जनवरी में होने वाली है और उसमें कुल 40 पोस्ट्स है।

3. शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक

टेक्निकल ग्रेजुएट में एक पोस्ट होती है शॉर्ट सर्विस कमीशन टेक की जिसे लोग एसएससी (टेक्निकल) भी कहते है। इंडियन आर्मी में यह भी एक बहुत अच्छी पोस्ट है जिसमें हर साल लिमिटेड वेकेंसी निकलती है।

SSC महिला भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें

2020 एसएससी की लेटेस्ट भर्ती निकल गयी है, जिसमें कुल 175 पोस्ट है।

ONLINE APPLICATION : 22 जनवरी से 20 फरवरी 2020

कितनी भर्तियाँ निकलती है175
इसकी नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और बड़े न्यूज़ पेपर में आती है।यह डायरेक्टरेट जनरल रिक्रूटिंग/एजी ब्रांच द्वारा जून/जुलाई और दिसंबर/जनवरी में नोटिफाई किया जाता है। 
एसएससी टेक के योग्यता
आयु20 से 27 साल
कद157.5 cms है। गोरखा, नेपाली, अस्सामी और गढ़वाली उम्मीदवारों को 5 cms की छूट दी जाती है।
एसएससी के लिए क्वालिफ़िकेशनइंजीनियरिंग की डिग्री।
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
अप्लाई कैसे करेंइसका ऑनलाइन अप्लाई www.joinindianarmy.nic.in पर किया जाता है।
एसएसबी अप्लाई की तारीख24 जुलाई से 22 अगस्त 2019
टेनिंग कब होगीअप्रैल 2020
ट्रेनिंग कहाँ होगीओटीए, चेन्नई
कितने समय की होगी ट्रेनिंग49 सप्ताह

एसएससी टेक की चयन प्रक्रिया देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
एसएसबी इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

एसएससी (टेक्निकल) की पोस्ट में ट्रेनिंग ओटीए, चेन्नई में 49 सप्ताह के लिए होती है और इस पोस्ट की नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और बड़े न्यूज़ पेपर में जून/जुलाई और दिसंबर/जनवरी महीने में आती है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

4. आर्मी एज्यूकेशन कॉर्प

इंडियन आर्मी में एईएस मतलब आर्मी एजुकेशन कोर एक बहुत बड़ा पद होता है और इसी कारण हर साल बहुत ही कम भर्तियाँ निकलती है। इसमें भी ग्रेजुएट कैंडिडेट ही अप्लाई कर सकते है। 

आर्मी एजुकेशन कोर के लिए हर साल 2 बार 20  पोस्ट निकलती है, जिसमें विवाहित और अविवाहित दोनों अप्लाई कर सकते है। यही एकमात्र ऐसी पोस्ट है जिसमें विवाहित कैंडिडेट अप्लाई कर सकते है।

अधिक जानकारी के लिए आप टेबल देख सकते है

कितनी भर्तियाँ निकलती है20 (साल में 2 बार)
इसकी नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और बड़े न्यूज़ पेपर में आती है।यह डायरेक्टरेट जनरल रिक्रूटिंग/एजी ब्रांच द्वारा मार्च/अप्रैल और सितंबर/अक्तूबर में नोटिफाई किया जाता है। 
आर्मी एजुकेशन कोर एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु23 से 27 साल
कद157.5 cms है। गोरखा, नेपाली, अस्सामी और गढ़वाली उम्मीदवारों को 5 cms की छूट दी जाती है।
क्वालिफ़िकेशनकिसी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम या द्वितीय डिवीजन में एमए/एमएसी पास।
वैवाहिक स्थितिविवाहित और अविवाहित
अप्लाई कैसे करेंइसका ऑनलाइन अप्लाई www.joinindianarmy.nic.in पर किया जाता है।
एसएसबी की तारीखेंमार्च/अप्रैल और सितंबर/अक्तूबर
टेनिंग कब होगीजनवरी और जुलाई
ट्रेनिंग कहाँ होगीआईएमए, देहरादून
कितने समय की होगी ट्रेनिंगएक साल

सबसे महत्वपूर्ण इस पोस्ट में बात यह है कि विवाहित उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते है जो बाकी ऊपर बताई गयी पोस्ट में योग्य नहीं है।

ग्रेज्युएट टेक्निकल एंट्री की सभी पोस्ट की चयन प्रक्रिया

(क) उम्मीदवार के ऑनलाइन एप्लीकेशन मिलने के बाद उसको कमांड हेड क्वार्टर को फॉरवर्ड कर दिये जाते है।

(ख) इसके बाद प्रिलिमिनरी स्क्रीनिंग टेस्ट कमांड हेडक्वार्टर पर होता है। जबकि वो कैंडिडेट जो प्री–फाइनल ईयर (इंजीनियरिंग) में है उनका प्रिलिमिनरी सिलेक्शन कमांड हेडक्वार्टर की टीम यूनिवर्सिटी/ कॉलेज में लेती है।

(ग) इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर ऑफ़ एमओडी (आर्मी) जो ऍप्लिकेशन्स को शॉर्टलिस्ट करने का अधिकार रखता है। 

(घ) सिर्फ शॉर्टलिस्ट और एलिजिबल कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है और फिर सिलेक्शन सेंटर्स इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश), भोपाल (मध्य प्रदेश), बैंगलोर (कर्नाटक) और कपूरथला (पंजाब) में साइकोलोजिस्ट ग्रुप टेस्टिंग अफसर और इंटरव्यूइंग अफसर द्वारा लिया जाता है। इसकी सूचना कैंडिडेट को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी या एसएमएस द्वारा दी जाती है। कैंडिडेट्स का यह इंटरव्यू स्थानीय स्तर पर नहीं होता है।

एसएसबी इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(ड़) इसके बाद उम्मीदवारों को स्टेज 2 के सिलेक्शन प्रोसीजर से गुजरना पड़ता है। जो स्टेज एक को क्लियर कर देते है उन्हें स्टेज दो के लिए बुलाया जाता है। जबकि जो उम्मीदवार स्टेज एक में फ़ैल हो जाते है उन्हें वापस जाना पड़ता है। एसएसबी इंटरव्यू की अवधि 5 दिन होती है। 

(च) चयनित प्री-फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत प्रोबेशन के लिए भेज दिया जाता है।

(छ) डिग्री कोर्स के सफल समापन के बाद अंत में चुने गए कैंडिडेट्स को प्री-कमीशन ट्रेनिंग के लिए इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए), देहरादून में 12 महीनों के लिए भेज दिया जाता है। 

(ज) इसके बाद उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट होता है।


 एंट्री स्कीम पुरुष – अन्य पोस्टें

ज्वाइन इंडियन आर्मी में इन सबके अलावा भी कुछ पोस्ट निकलती है जिसमें सिर्फ ग्रेजुएट उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकते है। तो देखते है कि वो कौन-कौनसी पोस्ट है जो अन्य (अलग-अलग) की श्रेणी में आती है। 

इसमें दो पोस्ट होती है, एक टेरिटोरियल आर्मी और दूसरी आरवीसी (रीमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स).

 टेरीटोरियल आर्मी

इंडियन आर्मी में टेरीटोरियल आर्मी को कई नामों से पुकारा जाता है। जैसे टीए और प्रादेशिक सेना। इसमें जाने के लिए युवा बहुत ज्यादा उत्सुक होते है। इसमें जाने के लिए बड़ी आयु वालों के लिए भी बहुत अवसर है क्योंकि इसमें 18 से 42 साल के लोग अप्लाई कर सकते है लेकिन ध्यान रहे ग्रेजुएट पास होना जरुरी है।

अब अगर आप इसके बारे में जानना चाहते है तो नीचे टेबल देखें

कितनी भर्तियाँ निकलती हैसाल में 3 बार।
टेरीटोरियल आर्मी के लिए एलिगिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु18 से 42 साल
कद160 cms है। गोरखा, नेपाली, अस्सामी और गढ़वाली उम्मीदवारों को 5 cms की छूट दी जाती है।
टेरीटोरियल आर्मी के योग्यताकिसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेज्युएट होना जरूरी है।
वैवाहिक स्थितिअविवाहित और विवाहित
एसएसबी की तारीखेंअगस्त/सितंबर और मई/जून
टेरीटोरियल आर्मी ट्रेनिंगरिक्रूट ट्रेनिंग 30 दिन, टीए बटालियन के तहत। एन्युएल ट्रेनिंग कैंप। प्रत्येक प्रशिक्षण वर्ष में दो कैलेंडर माह।पोस्ट कमीशन ट्रेनिंग। कमीशन के दो साल के भीतर आईएमए में तीन महीने।

एसएसबी इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

तो आप ऊपर देख चुके है कि इस पोस्ट के लिए 18 से 42 साल के विवाहित या अविवाहित उम्मीदवार भाग ले सकते है जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया हो। साथ ही यह साल में 3 बार निकलती है जिसमें बहुत सारे लोग भाग लेते है। 

टेरीटोरियल आर्मी का सिलेक्शन प्रोसेस होता है कुछ ऐसे

सबसे पहले उम्मीदवारों द्वारा एप्लीकेशन फॉर्म को देखा जाता है जो सही से भरे जाते है उनको स्क्रीनिंग (लिखित परीक्षा और इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाता है। इसमें जो उम्मीदवार पास हो जाते है उन्हें फाइनल सिलेक्शन के लिए सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) और मेडिकल बोर्ड से गुजरना पड़ता है। 

पूर्व सर्विस ऑफिसर के सिलेक्शन प्रोसेस के लिए यहाँ क्लिक करें

 इंडियन आर्मी रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स

इंडियन आर्मी में एक पोस्ट होती है रिमाउंट एंड वेटरनरी कॉर्प्स की मतलब इसे आरवीसी भी कहते है। इस पोस्ट के लिए भी आपको ग्रेजुएट पास होना जरुरी है। हालाँकि इसमें कितनी पोस्ट निकलती है इसका पता जब भर्ती निकलेगी उसी समय चलेगा।

कितनी भर्तियाँ निकलती हैलाइन डायरेक्टोरेट द्वारा सूचित किया जाएगा।
इसकी नोटिफिकेशन एम्प्लॉयमेंट न्यूज़ और बड़े न्यूज़ पेपर में आती है।नवंबर/दिसंबर में आरवीसी डायरेक्टोरेट द्वारा सूचित किया जाएगा।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
आयु21 – 32 साल
कद157.5 cms है। गोरखा, नेपाली, अस्सामी और गढ़वाली उम्मीदवारों को 5 cms की छूट दी जाती है।
क्वालिफ़िकेशनबीवीएससी और एएच
वैवाहिक स्थितिअविवाहित और विवाहित
एसएसबी की तारीखेंसितंबर/अक्तूबर
ट्रेनिंग कहाँ होगीआरवीसी, मेरठ
कितने समय की होगी ट्रेनिंगतीन महीने तक

एसएसबी इंटरव्यू का पूरा प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।

तो अगर आप आरवीसी में नौकरी चाहते है तो ऊपर दी गयी क्वालिफिकेशन होनी चाहिए और एलिजिबिलिटी भी। इसमें बैचलर ऑफ़ वेटरनरी साइंस और एनिमल हसबेंडरी डिग्री वाले ही अप्लाई कर सकते है।

तो इंडियन आर्मी में ग्रेजुएशन के बाद आप इन सभी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है। हालाँकि आपको मेहनत बहुत करनी पड़ेगी क्योंकि इसमें पोस्ट बहुत ही कम निकलती है। इस कारण हर कोई भर्ती होकर अपना करियर और देश की सेवा करना चाहेगा।


उम्मीद करते है की आपको सभी अच्छे से समझ में आ गया होगा और नहीं आया है तो हमें कमेंट करें, हम रिप्लाई जरूर करेंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

17 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here