इस आर्टिकल में हम बात करेंगे कि लिंक्डइन (linkedin) पर अपना अकाउंट कैसे बनाएँ। एक प्रोफेशनल नेटवर्क बहुत ज़रूरी होता है जिससे आपके करियर को बहुत हेल्प मिलती है। नेटवर्क्स से आप बेटर जॉब विक्ल्प के बारे में जान सकते है और अब इस इंटरनेट के ज़माने में ये सब आप घर बैठे कर सकते है। आप घर बैठे अपना नेटवर्क बना सकते है जहां आप डायरेक्टली प्रोफेशनल्स और वर्किंग लोगों को संपर्क कर सकते है। इस नेटवर्क के लिए सबसे अच्छी जगह linkedin.com।
लिंक्डइन क्या है?
लिंक्डइन का मतलब है प्रोफेशनल लोगों का सोशल मीडिया। ये एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां आप अपने नेटवर्क्स/कॉन्टेक्ट्स बनाते है और इंडस्ट्री के लोगों से कनेक्ट कर सकते है। कम्पनी भी लिंक्डइन पर काफी जॉब पोस्टिंग्स डालती है।
लिंक्डइन पर अकाउंट कैसे बनाएँ?
सबसे पहले वेब ब्राउजर पर ‘google.com‘ टाइप करें।
इसके बाद LinkedIn.com टाइप करते हुए साइट में जाएँ।
अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरें।
- Full name – For ex. Neha Rawat
- Email id – For ex. [email protected] एक महत्वपूर्ण बाट का पूरा ध्यान रखें कि कभी अनप्रोफेशनल ईमेल न बनाएँ जैसे- [email protected] । ईमेल आईडी हमेशा प्रोफेशनल होनी चाहिए।
- Password – न्यूनतम 6 कैरेक्टर।
Join Now पर क्लिक करें।
Link Phone Number
अपना फोन नंबर टाइप करें और country में India का चयन करें।
Send code पर क्लिक करें।
इसके बाद उस नंबर पर एक वेरिफिकेशन कोड आयेगा उसको वहाँ डालना होता है।
Verify code पर क्लिक करें।
Location details
यहाँ पर आपको अपनी वर्तमान स्थिति अर्थात लोकेशन डालना है जहां अभी आप रह रहे है।
- Country/Region
- State/Province
- City
अगला पर क्लिक करें।
Work experience details
यदि आप पहले से काम कर रहे है या कर चुके है तो अपनी जॉब डेजीगनेशन (designation) और कंपनी की जानकारी टाइप करें वरना I am a student पर क्लिक करें।
College details
- College name – For ex. Shri ram college of commerce
- Degree – For ex. BA
- Specialisation – For ex. Economics
- Starting & Ending Year – डिग्री शुरू और खत्म होने वाला साल
Continue पर क्लिक करें।
Email Id से Link करें
अपने लिंक्डइन अकाउंट को अपनी प्रोफेशनल ईमेल आईडी से लिंक करें ताकि आपको ईमेल पर भी ताजी जानकारी मिलती रहे।
अपने अकाउंट जैसे कि जीमेल अकाउंट पर जाएँ और लिंक करने के लिए लिंक्डइन से आया हुआ मेल ओपन करें। उस मेल में एक कोड होगा। उस कोड को या तो आप लिंक्डइन पर जाकर वेरिफ़ाई करें या नीचे Agree & Confirm your email पर क्लिक करें।
Profile Photo picture लगाएँ
ध्यान रखें कि वो प्रोफेशनल हो और आपका फेस सही से दिख रहा हो। अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर फोटो डालने के लिए Add Photo पर क्लिक करें।
Educational qualification
- School name – For ex. St. Xavier’s school
- Degree – 12th पास के लिए सीनियर सेकंडरी टाइप करें और 10th पास के लिए सेकंडरी टाइप करें।
- Field of study – यहाँ पर आपने क्या पढ़ाई की है वो डाल नी है।
- Grade – यहाँ पर प्रतिशत या CGPA टाइप करें।
- अगर आपने किसी एक्टिविटी या सोसाइटी में पार्ट लिया है तो उसकी डिटेल भी मेंशन करें।
Continue पर क्लिक करें।
Profile details update करें
अगर आप कहीं पर पहले काम कर रहे है तो Add current position पर जाएँ और यह पूरी जानकारी भरें –
- कंपनी का नाम जहां वर्तमान में आप काम कर रहे है।
- Post name : आप किस पद पर अर्थात किस पोस्ट पर काम कर रहे है वो डालें।
- Year : वर्तमान जॉब की जॉइनिंग और एंडिंग डेट। अगर आपने अभी रीजाइन नहीं किया है तो एंडिंग डेट में Present को चयनित करें।
- Industry का नाम जिसमें आप काम कर रहे है।
इसके बाद आप अलग-अलग सेक्शन में डिटेल भरें और अपना एक अच्छा प्रोफ़ाइल बनाएँ।
- Experience: अपनी सारी जॉब्स के बारे में बताएं।
- Education: अपनी ग्रेज्युएशन और पोस्ट ग्रेज्युएशन के बारे में बताएं। आप स्कूल के बारे में भी बता सकते है।
- Volunteer Experience: अगर आपने कोई इनटर्नशिप या कहीं वोलुंटीयर किया है तो उसके बारे में बताएं।
- Skills & Endorsements: आपकी स्किल्स की डिटेल दें।
- Interest: इंडस्ट्री या कंपनी जिनमें आपको इंटरेस्ट हो वो जोड़ दें।
लिंक्डइन में नेटवर्क कैसे बनाएँ?
लिंक्डइन पर प्रोफ़ाइल बनाने के बाद अब अगला स्टेप आता है लोगों से कनेक्ट करना और अपना नेटवर्क बनाना। इसके लिए सर्च टैब में जाकर नाम टाइप कर सकते है।
आपको जो कनेक्ट की रिक्वेस्ट आती है उसको चेक करने के लिए My network पर क्लिक करेंऔर रिक्वेस्ट Accept या Decline करें।
आप LinkedIn.com पर नेटवर्क बनाने के अलावा जॉब भी सर्च कर सकते है।
वीडियो देखकर अपना अकाउंट बनाएँ
अगर आप अभी भी नौकरी या जॉब सर्च से जुड़ी जानकारी चाहते है या कोई सवाल है तो आप हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़े और स्वाल पूछें, हम उसका जवाब जरूर देंगे। जुड़ने के लिए:- यहाँ क्लिक करें