SSC GD भर्ती की जानकारी | एसएससी जीडी कांस्टेबल एग्जाम डेट, नोटिफिकेशन

ssc gd constable recruitment bharti ki puri jaankari

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) हर साल साल कांस्टेबल पोस्ट के लिए आल इंडिया रिक्रूटमेंट कंडक्ट करता है। ऐसे ही एक पोस्ट है – एसएससी जीडी कांस्टेबल इन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPFs), NIA & SSF और राइफलमैन (जीडी) इन असम राइफल्स (AR)। एसएससी जीडी कांस्टेबल अलग-अलग डिफेन्स फाॅर्स के विभागों में जातें हैं। इस पोस्ट के लिए दोनों ही पुरुष और महिला कैंडिडेट्स एलिजिबल होते हैं। इस आर्टिकल में हम SSC GD भर्ती की जानकारी विस्तार से बतायेंगे। इस साल की एसएससी जीडी नोटिफिकेशन अभी नहीं आयी है।

दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर 2019 की वैकेंसी निकल चुकी है। नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें

SSC GD भर्ती की जानकारी के लिए क्लिक करें

एसएससी जीडी कांस्टेबल सैलरी

एसएससी जीडी एग्जाम डेट 2019

एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकेंसी 2019

एसएससी जीडी कांस्टेबल की योग्यता

एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म

चयन प्रक्रिया

एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2019

एसएससी जीडी कट ऑफ

SSC GD भर्ती की जानकारी के लिए पढ़ें

SSC कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के लिए एक खुली परीक्षा का आयोजन कराता है जो की सीमा सुरक्षा बल (BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), सशस्त्र सीमा बल (SSB), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) और राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) असम राइफल्स के लिए होती है। ये भर्ती गृह मंत्रालय (MHA) के हिसाब से होती है।

एसएससी के सारे अपडेट आधिकारिक वेबसाइट पे आते हैं:  www.ssc.nic.in

कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म में अपनी प्राथमिकताएँ भर सकते हैं की उनको कौनसी फोर्सेज में जाना है।

(a). बीएसएफ (A) 

(b). सी आई एस एफ (B) 

(c). सीआरपीएफ (C) 

(d). एसएसबी (D) 

(e). आई टी बी पी (E)

 (f). असम राइफल्स (F) 

(g). एनआईए (G) 

(h). एसएसएफ (H)

एसएससी जीडी कांस्टेबल सैलरी 2019

(वेतनमान): 21700- 69100 रुपए प्रति महीने

एसएससी जीडी एग्जाम डेट 2019

एसएससी जीडी एग्जाम डेट 2019 की ऑफिसियल नोटिफिकेशन आने वाली है। जैसे ही नोटिफिकेशन आएगी यहाँ पर अपडेट कर दी जाएगी।

विवरण

तारीखें

नोटिफिकेशन डेट

जुलाई 2019

आवेदन पत्र की आरंभ तिथि

अगस्त 2019

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि

सितंबर 2019

एडमिट कार्ड की घोषणा

जनवरी 2020

ऑनलाइन परीक्षा की तारीख

फरवरी से मार्च 2020

परिणाम घोषणा

जून 2020

एसएससी जीडी कांस्टेबल वैकेंसी 2019

एसएससी जीडी नोटिफिकेशन 2018 भर्ती में कुल 54,953 पोस्ट निकली थी। इस साल 58000 वैकेंसी निकल सकती हैं।  

पुरुष कांस्टेबल वैकेंसी 2019

बल

SC

ST

OBC

UR

कुल

बीएसएफ

2351

1341

3267

7477

14436

सी आई एस एफ

26

13

47

94

180

सीआरपीएफ

3893

1586

4230

10263

19972

एसएसबी

1041

610

1420

3450

6521

आई टी बी पी

533

366

726

1882

3507

एआर

290

361

448

1212

2311

एनआईए

0

1

2

5

8

एसएसएफ

38

47

75

212

372

कुल

8172

4325

10215

24595

47307

महिला कांस्टेबल वैकेंसी 2019

बल 

SC

ST

OBC

UR

कुल 

बीएसएफ

412

235

575

1326

2548

सी आई एस एफ

2

0

5

13

20

सीआरपीएफ

328

12

398

856

1594

एसएसबी 

338

159

477

1051

2025

आई टी बी पी

97

60

128

334

619

एआर

96

115

150

404

765

एनआईए

0

0

0

0

0

एसएसएफ

10

7

18

40

75

कुल

1283

588

1751

4024

7646

नोट: i) चयनित उम्मीदवार की पोस्टिंग भारत में कहीं भी सकती है।
ii) 10% पद भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के लिए आरक्षित हैं।
iii) हर राज्य/केन्द्र शासित प्रदेशों के लिए कुछ रिक्तियों निर्धारित है इसलिए उम्मीदवारों को आवेदन करने में राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश का उल्लेख करना है और दस्तावेज़ सत्यापन में अधिवास प्रमाण पत्र,स्थायी निवास प्रमाण पत्र सबमिट करना होता है। अगर किसी कैंडिडेट ने अपनी एप्लीकेशन में बताये गए राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश का अधिवास प्रमाण पत्र नहीं सबमिट किया तो उनको राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश बदलने की अनुमति नहीं मिलेगी।

एसएससी जीडी कांस्टेबल की योग्यता 2019

i) कैंडिडेट भारत के मूल निवासी होने चाहिए।

ii) आयु सीमा

जनरल केटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए उम्र है 18-23 साल ( 01.08.2019 तक). इसका मतलब यह है की अगर आप 2019 में एग्जाम दे रहे हैं तो आपकी जन्म की तारीख 02-08-1996 से पहले और 01-08-2001 के बाद नहीं होनी चाहिए।

नोट: कैंडिडेट्स एक बात का ख़ास ध्यान की आपकी जन्म की तारीख और नाम दोनों आपके दसवीं/बारहवीं के सर्टिफिकेट से मिलान होने चाहिए। बाद में बदलाव करने के लिए कोई भी अनुरोध स्वीकार नहीं होगा।

इसके आलावा आरक्षित श्रेणियों को ऊपरी आयु सीमा में कुछ छूट मिलती है।

 

श्रेणी

आयु सीमा में छूट

उपरी आयु सीमा 

SC/ST 

5 वर्ष

28 वर्ष

OBC

3 वर्ष

26 वर्ष

पूर्व सैनिक

3 वर्ष

26 वर्ष

1984 के दंगों के पीड़ितों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गये पीड़ितों के बच्चे और पीड़ितों पर निर्भर लोग (अनारक्षित)

5 वर्ष

28 वर्ष

1984 के दंगों के पीड़ितों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गये पीड़ितों के बच्चे और पीड़ितों पर निर्भर लोग (OBC)

8 वर्ष

31 वर्ष

1984 के दंगों के पीड़ितों या गुजरात में 2002 के सांप्रदायिक दंगों में मारे गये पीड़ितों के बच्चे और पीड़ितों पर निर्भर लोग (SC/ ST)

10 वर्ष

33 वर्ष

1 जनवरी 1980 से 31 दिसंबर 1989 की अवधि के दौरान जम्मू और कश्मीर राज्य में अधिवासित कैंडिडेट्स 

5 वर्ष

28 वर्ष

NOTE: i) भूतपूर्व सैनिक के बेटे, बेटियों और आश्रितों को आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी
ii)विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) अप्लाई नहीं कर सकते।

शारीरिक मानक

एसएससी जीडी कांस्टेबल एक ऐसी पोस्ट है जिसके लिए फिजिकली और मेंटली फिट होना बहुत ज़रूरी है और इसलिए इसके लिए एलिजिबल होने के लिए फिजिकल और मेडिकल स्टैंडर्ड्स स्थापित किये गए है। इन शारीरिक मानक में कुछ श्रेणियों को छूट दी जाती है। इसके आलावा पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग अलग जरूरतें होती है।

श्रेणियाँ 

वर्ग 

कद 

सीना 

जनरल, SC & OBC कैंडिडेट्स 

पुरुष  

170 सेमीं 

80/ 5

महिला 

157 सेमीं 

लागू नहीं

ST कैंडिडेट्स

पुरुष

162.5 सेमीं 

76/5

महिला

150 सेमीं 

लागू नहीं

पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा और नक्सल / वामपंथी उग्रवाद से प्रभावित जिलों में उम्मीदवार

पुरुष

160 सेमीं 

78/5

महिला

147.5 सेमीं 

लागू नहीं

गढ़वालियों, कुमाऊँ, डोगरा, मराठों और असम, हिमाचल प्रदेश और जम्मू और कश्मीर राज्यों से संबंधित उम्मीदवार

पुरुष

165 सेमीं 

78/5

महिला

155 सेमीं 

लागू नहीं

गोरखा प्रादेशिक प्रशासन (GTA) जिसमें दार्जिलिंग जिले के तीन उप-विभाग शामिल हैं, जैसे दार्जिलिंग, कालिंपोंग और कुर्सियांग और इन जिलों के निम्नलिखित “मौज़ा” उप-विभाग शामिल हैं: 1 ) लोहागढ़ चाय बागान, (2) लोहागढ़ वन, (3) रंगमोहन, (4) बाराचेंगा, (5) पाणिघाटा, (6) छोटा अदलपुर, (7) पहाड़ू, (8) सुकना वन, (9) सुकना भाग- मैं, (10) पंतपति वन- I, (11) महानदी वन, (12) चंपासरी वन, (13) सालबारी छट भाग- II, (14) सीतोंग वन, (15) सिवोक हिल फॉरेस्ट, (16) सिवोक फॉरेस्ट, (17) छोटा चेंगा, (18) निपनिया के उम्मीदवार। 

पुरुष

157 सेमीं 

77/5

महिला

152.5 सेमीं 

लागू नहीं

नोट: वजन को ऊंचाई और उम्र के अनुपात में होना चाहिए

एसएससी जीडी योग्यता

i) कैंडिडेट को कम से कम 10वीं पास होना चाहिए।

नोट: 1.08.2019 से पहले जिन उम्मीदवारों ने आवश्यक शैक्षणिक योग्यता हासिल नहीं की है
वे पात्र नहीं होंगे और उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

एसएससी जीडी कांस्टेबल नोटिफिकेशन निकलने के बाद एसएससी की सरकारी वेबसाइट पर पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है। फॉर्म ऑनलाइन ही भरे जाते है। एसएससी जीडी ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करे:

स्टेप 1: सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करना होगा।

एसएससी जीडी अप्लाई ऑनलाइन के लिए क्लिक करें

स्टेप 2: इसके बाद जब पेज खुलेगा तो रजिस्टर करने का ऑप्शन दिखेगा और उस पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 3: जब नया पेज खुलेगा तो आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप 4:इसके बाद खाली बॉक्स दिखेंगे जिसमें कैंडिडेट्स को अपनी जानकारी भरनी होती है। इसमें मूल जानकारी भरनी होती है जैसे नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि।

स्टेप 5: फिर जब सबकुछ भर दिया जाता है तो सबमिट बटन पर क्लिक करना है। सबमिट करने से पहले आपको अपनी डिटेल्स एक बार ध्यान से देख ले की कहीं कुछ गलत तो नहीं भर दिया। सभी कैंडिडेट्स को रजिस्ट्रेशन आईडी दी जायेगी।

कैंडिडेट्स दी गयी रजिस्ट्रेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड से एसएससी जीडी कांस्टेबल 2019 के लिए साइट पर लॉग इन कर पाएंगे।

स्टेप 6: अगले स्टेप में, कैंडिडेट्स को अपना फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा जैसा ऑफिसियल नोटिफिकेशन में बताया है

फोटोग्राफ – फोटोग्राफ का बैकग्राउंड सफ़ेद रंग या हल्के रंग की होनी चाहिए और उसकी साइज 4 Kb से 12 Kb तक होनी चाहिए। जबकि रिज़ॉल्यूशन 100 × 120 पिक्सेल चौड़ाई और ऊंचाई में होना चाहिए।

हस्ताक्षर – हस्ताक्षर ब्लैक या ब्लू इंक में वाइट शीट पर होना चाहिए और सिग्नेचर की स्कैन्ड कॉपी JPG फॉर्मेट में और 1 Kb से 12 Kb के अंदर होनी चाहिए। रिज़ॉल्यूशन 40 × 60 पिक्सल होनी चाहिए।

स्टेप 7: रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड के साथ लॉग इन करने के बाद एसएससी जीडी कांस्टेबल 2019 का पार्ट-II भरना होता है।

स्टेप 8: एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद, कैंडिडेट्स को एक बार देख लेना चाहिए।

स्टेप 9: इस तरह एसएससी गद कांस्टेबल रिक्रूटमेंट के एप्लीकेशन फॉर्म को सही से देखने के बाद फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करना है। यहाँ एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करने का भी ऑप्शन होता है। आखिर में कैंडिडेट्स को एप्लीकेशन फीस भरनी होगी।

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क केवल 100 रुपए है।
  • SC, ST, महिलाओं और पूर्व भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं है।
  • आप चाहे तो ये भुगतान ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड से कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस के लिए नेट बैंकिंग वीसा, मास्टरकार्ड और मेस्ट्रो क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
  • नगद भुगतान के लिए SBI में चालान भरना होगा। इसके लिए ऑनलाइन उत्पन्न चालान का प्रिंटआउट निकलना होगा और यह प्रिंट आउट आपको किसी भी SBI शाखा में जमा करना होगा ताकि पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो सके।
  • पंजीकरण शुल्क भुगतान के बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी होगी।
  • नोट: एक बार भरी एप्लीकेशन फीस वापिस नहीं होगी।

चयन प्रक्रिया

इस पोस्ट के लिए चयन प्रक्रिया 4 चरण में होगी:

ssc gd constable selection process

चरण 1: लिखित परीक्षा

एसएससी गद कांस्टेबल एग्जाम ऑनलाइन होता है जिसे कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) कहते हैं और और ये कई एग्जाम सेंटर्स में कंडक्ट किया जाता है। इस एग्जाम में 100 अंको के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं और ये एग्जाम इंग्लिश और हिंदी दोनों में करवाया जाता है।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) पैटर्न 2019

पार्ट 

भाग

प्रश्नों की संख्या

अंक 

अवधि 

पार्ट A

सामान्य बुद्धि और तर्क

25

25

1.5 घंटे (90 मिनट)

पार्ट B

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता

25

25

पार्ट C

प्राथमिक गणित

25

25

पार्ट D

अंग्रेजी / हिंदी

25

25

चरण 2: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

CBE में प्रदर्शन के आधार पर चयनित उम्मीदवार को SSC GD फिजिकल के लिए बुआलया जाता है। फिजिकल में PET/PST का फेज होता है। ये टेस्ट CAPF के अलग अलग सेन्टर्स में किये जायेंगे। PET में जिन कैंडिडेट्स का कद आवश्यक मानक के अनुसार होगी उनको रनिंग, बायोमेट्रिक/ टेक्नोलॉजी एडिड आइडेंटिफिकेशन के लिए भेजा जाएगा।

रेस के नियम

क्षेत्र

पुरुष 

महिला

सभी उम्मीदवार (लद्दाख क्षेत्र के अलावा)

24 मिनट में 5 कि.मी.

  8 ½ मिनट में 1.6 कि.मी.

लद्दाख क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए

 6 ½ मिनट में 1 मील 

  4 मिनट में 800 मीटर 

NOTE: भूतपूर्व सैनिक का PET फेज नहीं होगा। उनको CBE के बाद डायरेक्ट PST फेज होगा जिसमे जिससे उनकी शरीर का माप होगा।
गर्भवती महिला उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

चरण 3: शारीरिक मानक टेस्ट (PST)

PET क्वालीफाई करने के बाद चयनित कैंडिडेट्स का PST किया जाएगा जिसमे उनकी लंबाई, वजन और सीने का माप लिया जाएगा दिए गए मानक के अनुसार।

चरण 4: मेडिकल एग्जामिनेशन

PET/PST क्लियर करने के बाद चुने हुए उम्मीदवार को डिटेल्ड मेडिकल एग्जामिनेशन (DME) के लिए भेजा जायेगा। SSC GD मेडिकल एग्जाम के दौरान चुने हुए उम्मीदवार को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए निचे दिए गए डाक्यूमेंट्स भी जमा करने होंगे।

(i)आयु, नाम और शैक्षिक योग्यता साबित करने के लिए मैट्रिक / माध्यमिक परीक्षा प्रमाण पत्र।

(ii) सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया अधिवास प्रमाण पत्र / स्थायी निवास प्रमाण पत्र (PRC)

(iii) सेवारत रक्षा कर्मियों से प्रमाण पत्र अनुलग्नक IV के फॉर्मेट के अनुसार

 (iv) अंडरटेकिंग वो भी अनुलग्नक V के फॉर्मेट के अनुसार जो भूतपूर्व सैनिकों के उम्मीदवारों की सशस्त्र बलों में भागीदारी को पूरा करने के संबंध में हो।

 (v)आरक्षण / आयु में छूट पाने वाले उम्मीदवारों से नोटिस के अनुबंध- VI और VII में निर्धारित प्रारूप में जाति प्रमाण पत्र।

(vi) नोटिस के अनुबंध- VIII में निर्धारित ऊंचाई / छाती माप में छूट का लाभ उठाने के इच्छुक उम्मीदवारों से प्रमाण पत्र।

 (vii) नोटिस के पैरा -4 (बी) के तहत श्रेणी 04/05/06 में उल्लिखित दंगा पीड़ितों के आश्रित आवेदकों के संबंध में जिला कलेक्टर / जिला मजिस्ट्रेट से प्रमाण पत्र।

(viii) नोटिस के अनुबंध-XIV में निर्धारित प्रारूप में पश्चिम पाकिस्तानी शरणार्थी द्वारा पहचान / पहचान प्रमाण पत्र।

सामान्य चिकित्सा दिशानिर्देश

i) आँखों की दृष्टि के लिए मानक होते हैं।

ii) नॉक-नॉक, फ़्लैट फ़्लीट, बो लेग, वैरिकाज़ वेन, आँखों में भेंगापन होने पर कैंडिडेट को रिजेक्ट कर दिया जाता है।

मेडिकल एग्जाम के पुरे नियम के लिए क्लिक करें

टैटू के नियम

स्थायी टैटू की अनुमति है पर सिर्फ हाथों पे- इनर फोरआर्म्स से लीकर कलाई तक। टैटू में धार्मिक प्रतीक और सिर्फ नाम की अनुमति है  पिक्चर में जो रेड मार्क्स है वहाँ पर टैटू की अनुमति है।

एसएससी जीडी एडमिट कार्ड 2019

SSC के CBE यानि लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड एसएससी की ऑफिसियल वेबसाइट पर आता है।

PET/ PST के लिए एडमिट कार्ड और DME/ RME एडमिट कार्ड सीआरपीएफ की ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है।

एसएससी जीडी कांस्टेबल सिलेबस 2019

CBE में 10वीं कक्षा के लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं।

सब्जेक्ट

टॉपिक्स

सामान्य बुद्धि और तर्क

गैर-मौखिक प्रकार के मुख्य रूप से प्रश्नों के माध्यम से विश्लेषणात्मक योग्यता और अवलोकन करने और पैटर्न पहचान करने की क्षमता का परीक्षण किया जाएगा। इसमें अनुरूपता, समानताएं और अंतर, स्थानिक दृश्य, स्थानिक अभिविन्यास, दृश्य स्मृति, भेदभाव, अवलोकन, रिश्ते की अवधारणा, अंकगणितीय तर्क और लाक्षणिक वर्गीकरण, अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, गैर-मौखिक श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, आदि पर प्रश्न शामिल हो सकते हैं।

सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता

खेल, इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक दृश्य, सामान्य राजनीति, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, करंट अफेयर्स

प्राथमिक गणित

संख्या प्रणाली, संपूर्ण संख्याओं की गणना, दशमलव और अंशों और संख्याओं के बीच संबंध, मौलिक अंकगणितीय संचालन, प्रतिशत, अनुपात और अनुपात, लाभ, लाभ, लाभ और हानि, छूट, अवधि, समय और दूरी, अनुपात और समय, समय और कार्य आदि।

अंग्रेजी / हिंदी

मूल अंग्रेजी / हिंदी

एसएससी जीडी कट ऑफ 2019

2018 में कट ऑफ कुछ इस प्रकार थी:

i) जनरल और भूतपूर्व सैनिक : 35%

ii) SC/ ST/ OBC : 33% 


एसएससी भर्ती 2019 की पूरी अपडेट के लिए क्लिक करें


हमें उम्मीद है कि आपको SSC GD भर्ती की जानकारी मिल गयी होगी जैसे ,आवेदन,सैलरी,परीक्षा का पैटर्न, इत्यादि। हमने पूरी कोशिश की है के शुरुआत से अंत तक आपको हर सवाल का जवाब मिल जाये। अगर अभी भी आपको किसी जानकारी की जरुरत हो तो कमेंट में जरूर पूछें। हम आपकी पूरी मदद करेंगे।

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here