होम सरकारी नौकरी बैंक करियर

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल-1 प्रीलिम्स 2019 एडमिट कार्ड

rrb office assistant & officer scale 1 ki puri jaankari

आईबीपीएस आरआरबी एडमिट कार्ड 2019: आईबीपीएस ने आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल – 1 प्रिलिम्स 2019 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आ चुका है।

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) प्रीलिम्स परीक्षा 2019 की तारीखें: 17.08.2019, 18.08.2019 और 25.08.2019 है।

ऑफिसर स्केल – 1 प्रीलिम्स एग्जाम 2019 की तारीखें: 03.08.2019, 04.08.2019 & 11.08.2019

आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिस स्केल – 1 प्रीलिम्स एग्जाम का एडमिट कार्ड 2019 सिर्फ उन उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिनकी एप्लीकेशन एग्जामिनेशन अथॉरिटी ने एक्सेप्ट की है। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आवेदकों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड/जन्म तारीख को अपने रजिस्टर्ड अकाउंट में डालना होगा और उसके बाद डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल – 1 की महत्वपूर्ण तारीखें

ऑफिस असिस्टनेट (मल्टीपर्पज) प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड डाउनलोडकब से :26 – 07 – 2019
कब तक :18 – 08 – 2019
ऑफिसर स्केल – 1 प्रीलिम्स परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड कब से : 19 – 07 – 2019
कब तक : 04 – 08 – 2019
प्रारम्भिक परीक्षाऑफिसर स्केल -1 – 03.08.2019, 04.08.2019 और 11.08.2019 ऑफिस असिस्टेंट – 17.08.2019, 18.08.2019 & 25.08.2019
प्रारम्भिक परीक्षा का परिणामऑफिसर स्केल -1 अगस्त 2019 ऑफिस असिस्टेंट – सितंबर 2019
ऑनलाइन परीक्षा – मुख्य/सिंगल ऑफिसर (I, II & III)ऑफिसर (I, II & III) – 22.09.2019 ऑफिस असिस्टेंट – 29.09.2019
ऑनलाइन परीक्षा का परिणामअक्तूबर 2019
प्रोविज़नल एलोटमेंटजनवरी 2020

आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल -1 ऑनलाइन प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2019 को डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें।

स्टेप 1: आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ  https://ibps.in/

स्टेप 2: होमपेज ओपन होते ही लेटेस्ट अपडेट दिखेंगे और आपको एडमिट कार्ड वाले अपडेट पर क्लिक करना होगा है।

स्टेप 3: आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए Click here to download Online Preliminary Exam Call Letter for CRP- RRBs VIII- Office Assistant (Multipurpose) par click kare

RRB Office Assistant (Multipurpose) एडमिट कार्ड के लिए यहाँ क्लिक करें

आरआरबी ऑफिसर स्केल – 1 के लिए Click here to download Online Preliminary Exam Call Letter for CRP- RRBs VIII- Officer Scale-1 par click kare

RRB Officer Scale-1 एडमिट कार्ड के लिए यहाँ क्लिक करें

स्टेप 4: लॉगिन सेक्शन में जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि / पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें।

स्टेप 5: सफलतापूर्वक लॉगिन करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जायेगा। एडमिट कार्ड को अच्छे से वेरीफाई करके डाउनलोड कर लें। इसके बाद आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल -1 एडमिट कार्ड 2019 का प्रिंट आउट ए4 शीट पर निकाल कर रख लें।

आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल -1 प्रीलिम्स एग्जाम एडमिट कार्ड को 20 जुलाई 2019 तक डाउनलोड कर लें क्यूंकि इसके बाद डाउनलोड करने का लिंक बंद हो जाएगा। तो ध्यान से पहले ही डाउनलोड करके रख लें। याद रखे कि एडमिट कार्ड पोस्ट से नहीं भेजा जायेगा इसलिए आपको ऑनलाइन ही डाउनलोड करना होगा।

आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल -1 एडमिट कार्ड 2019 पर ये जानकारी लिखी हुई होगी।

1.    आवेदक का नाम

2.  जन्म तिथि

3.    लिंग (पुरुष/स्त्री)

4.    परीक्षार्थी की श्रेणी

5.   माता – पिता का नाम

6.    रेजिस्ट्रेशन / एप्लिकेशन नंबर

7.    परीक्षा का नाम

8.    आवेदक के हस्ताक्षर

9.    परीक्षा केंद्र का नाम और कोड

10.  परीक्षा का समय और तारीख

11.  आवेदक की फोटो

12.  आईडी प्रूफ साथ लेकर जानी है जो एडमिट कार्ड में बताया होगा।

13.  महत्वपूर्ण निर्देश

आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल -1 प्रीलिम्स परीक्षा के सिलेबस और बाकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here

Advanced Excel Seekhen Josh Skills App Par

X