वायु सेना में 10वीं/12वीं पास के लिए नौकरी 2020

AirForce_Bharti_10th/12th

अंतिम अपडेट: 03 जनवरी 2020

12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी: भारतीय वायु सेना जिसे हम इंडियन एयर फोर्स भी कहते है जो भारतीय सशस्त्र सेना का एक अंग है जो वायु युद्ध और वायु सुरक्षा का मुख्या काम करती है। इसकी स्थापना 1932 में हुई थी। आज इंडियन एयर फोर्स में बहुत सारे लोगों को एक सपना होता है कि वो भी इसका हिस्सा बनकर देश की रक्षा करें और अपना करियर बनाए।

तो इसमें हम आज बात करने वाले है एयर फोर्स भर्ती के बारे में जिसमें 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार अप्लाई करके जॉब पा सकते है।

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स – वाई में भर्ती निकल गयी है

ध्यान दें: इंडियन एयर फोर्स में 10वीं और 12वीं के बाद सिर्फ पुरुषों की ही भर्ती होती है। महिला एयर फोर्स भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें

आप इन टॉपिक को सलेक्ट करके पढ़ सकते है

वायु सेना में 10 वीं पास नौकरी

12वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी


ज्वाइन इंडियन एयर फोर्स जो भारतीय सशस्त्र सेना का एक बहुत बड़ा पार्ट है और इसमें हर साल अलग-अलग पोस्ट और क्वालिफिकेशन वाइज पोस्ट निकलती है जिसमें 10वीं और 12वीं के लिए भी निकलती है।

वायु सेना में 10 वीं पास नौकरी

एयर फोर्स भर्ती में सबसे पहले हम बात करने जा रहे है वायु सेना में 10 वीं पास नौकरी पर। इसमें आपके पास जाने के लिए ज्यादा पोस्ट नहीं होती है। कहने का मतलब यह है की 10वीं पास वालों के लिए इंडियन एयर फोर्स में ज्यादा पोस्ट नहीं होती है। एक और बात यह भी है की यह सिविलियन की पोस्ट होती है मतलब इसमें आपको हथियार नहीं मिलते है। 10वीं पास वालों के लिए सिर्फ एक ही पोस्ट होती है और वो है ग्रुप सी। 

इंडियन एयरफोर्स ग्रुप सी

एयर फोर्स भर्ती में ग्रुप सी के लिए पोस्ट स्टेट वाइज ही निकलती और इसमें इंडियन आर्मी की तरह बहुत ज्यादा नहीं होती है। तो अब इसके बारे में एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन से जुड़ी पूरी जानकारी जानते है। 

इस पोस्ट में बहुत सारे ट्रेड होते है उसमें कुछ भर्तियाँ निकलती है, उसमें इच्छुक कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते है जब नोटिफिकेशन आये तब।

ये होते है इंडियन एयरफोर्स ग्रुप सी में ट्रेड

1. मानचित्रकार ग्रेड -III
2. एमटीएस
3. मेस स्टाफ
4. सफ़ाईवाला
5. कुक
6. पेंटर

इन सभी ट्रेड के लिए एयर फोर्स भर्ती निकलती है और नंबर ऑफ़ पोस्ट भी अलग-अलग ही होती है। मतलब उदाहरण के लिए एमटीएस के लिए 10 पोस्ट तो कुक के लिए 5 ऐसे। 

वायु सेना ग्रुप सी के लिए क्वालिफ़िकेशन

① मल्टी टास्किंग स्टाफ/ मेस स्टाफ/सफाईवाला/ के लिए आपको मैट्रिकुलेशन पास मतलब 10वीं पास होना जरुरी है।

② पेंटर/कुक के लिए मैट्रिकुलेशन पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सर्टिफिकेट के साथ।

③ मानचित्रकार ग्रेड -III मैट्रिकुलेशन पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से। तो अगर आपके पास यह एजुकेशनल क्वालिफिकेशन है तो आप भी ऊपर बतायी गयी पोस्ट के लिए अप्लाई करके इंडियन एयर फाॅर्स में नौकरी पा सकते है।

④ इन सभी पोस्ट के लिए आपकी आयु 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए तभी आप अप्लाई कर पाएंगे।

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप सी की चयन प्रक्रिया

अब अगर हम एयर फोर्स ग्रुप “सी” के सिलेक्शन प्रोसेस की बात करें तो यह लिखित टेस्ट के बेसिस पर होता है। इस एग्जाम में जो ज्यादा मार्क्स लाते है उसके हिसाब से मेरिट लिस्ट से कैंडिडेट का सिलेक्शन किया जाता है।


12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी

अब हम बात करने वाले है 12 वीं के बाद भारतीय वायु सेना की नौकरी की। तो आपके लिए खुशखबरी तो यह है कि इंडियन एयरफोर्स में 12वीं के बाद कई पोस्ट के जरिये एंट्री कर सकते है। 

भारतीय वायु सेना की इन पोस्ट में 10+2 (12वीं पास) कर सकते है अप्लाई

10+2/एचएससी एनडीए

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप वाई


10+2/एचएससी एनडीए

भारतीय वायु सेना में जिन लोगों ने 10+2 मतलब जिन्होंने 12वीं पास कर दिया है उनके लिए जॉइन करने के लिए सबसे बड़ा मौका एनडीए होता है। एनडीए का मतलब नेशनल डिफेन्स एकेडमी है जिसमें मेल कैंडिडेट अप्लाई करते हुए अपना करियर वायु सेना में बना सकते है।

चलिए अब बात करते है एनडीए की एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन के बारे में कि आपका शरीर कैसा होना चाहिए।

क्या होनी चाहिए एनडीए में शैक्षिक योग्यता और एलिजिबिलिटी

सबसे पहले तो बात यही आती है कि एजुकेशनल क्वालिफिकेशन क्या होनी चाहिए हालाँकि हमने ऊपर बताया तो है लेकिन कुछ और भी बातें आपको पता होनी चाहिए।

आयु सीमा16.5 से 19.5
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
लिंगसिर्फ पुरुष
शिक्षा10+2 फिजिक्स और गणित के साथ
राष्ट्रीयताभारतीय
कदयहाँ क्लिक करें
वजनयहाँ क्लिक करें
एनडीए में कद और वजन
कद (cms. में)वजन (kgs. में)
16-17 साल17-18 साल18-19 साल
15242.544.045.0
15543.545.347.0
15745.047.048.0
16046.048.049.0
16248.050.051.0
16550.052.053.0
16751.053.054.0
17052.555.056.0
17354.557.058.0
17556.059.060.0
17858.061.062.0
18060.063.064.5
18362.565.066.5

जो उम्मीदवार गोरखा या पहाड़ी क्षेत्र से बिलोंग करते है जैसे नार्थ-ईस्टर्न एरिया के, गढ़वाल और कुमाऊँ उन्हें 5 cms की छूट दी जाती है। इसके आलावा जो उम्मीदवार लक्षद्वीप आईलैंड से बिलोंग करते है उन्हें न्यूनतम कद में 2 cms की छूट दी जाती है। 

एनडीए की चयन प्रक्रिया

अब हम बात करेंगे एनडीए के सिलेक्शन प्रोसेस पर और जानेंगे कि इसमें आपका सिलेक्शन कैसे होता है और क्या-क्या करना पड़ता है।

तो अगर सिलेक्शन प्रोसीजर की बात करें तो भारतीय वायु सेना के लिए एनडीए के दो स्टेज द्वारा सिलेक्शन होता है। एक लिखित परीक्षा और दूसरा एसएसबी इंटरव्यू। यह दोनों टेस्ट एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड द्वारा कंडक्ट किये जाते है।

सभी उम्मीदवारों को एयर फोर्स सिलेक्शन बोर्ड पर रिपोर्टिंग के पहले दिन एक लिखित परीक्षा देने के लिए रखा जाता है। इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को स्टेज 2 के लिए भेजा जाता है जिन्होंने स्टेज एक को क्वालीफाई किया हो।

फिर दूसरे स्टेज में उम्मीदवारों का इंटरव्यू लिया जाता है, जिसके दो राउंड होते है साइकोलॉजिकल एप्टीटुड टेस्ट एंड इंटेलिजेंस टेस्ट।

इसमें जो उम्मीदवार क्वालीफाई कर देते है उनको जरुरी ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स और साथ में एक-एक फोटोकॉपी सबमिट करनी होती है।

इन डाक्यूमेंट्स की ओरिजिनल और फोटोकॉपी सबमिट करनी होती है (i) ओरिजिनल मैट्रिकुलेशन पास सर्टिफिकेट और (ii) ओरिजिनल 10+2 पास सर्टिफिकेट। 

एनडीए चयन प्रक्रिया के लिए जरूरी दस्तावेज़

जिन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट कर दिया जाता है उन्हें कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स सबमिट करने होते है। इसके आलावा किसी आरक्षित श्रेणी में आते है उन्हें सावधानी से डाक्यूमेंट्स जमा करने होते है।

ये है कुछ जरूरी दस्तावेज़ जो एनडीए सिलेक्शन में चाहिए होते है

– 10+2 पास करने का ओरिजनल सर्टिफिकेट।

– छात्रों की निश्चित श्रेणी के लिए पात्रता का प्रमाण पत्र।

– एससी, एसटी, ओबीसी आदि के लिए लागू श्रेणी या जाति प्रमाण पत्र।

– पहचान और पता प्रमाण


इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स

एनडीए (नेशनल डिफेन्स एकेडमी) के बाद इंडियन एयर फोर्स में 12वीं पास वाले उम्मीदवार ग्रुप एक्स में जब नोटिफिकेशन निकलती है तब जा सकते है। यह एयरमैन की पोस्ट होती है।

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स की पोस्ट टेक्निकल पोस्ट होती है जिसमें आपकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी कुछ अच्छी होनी चाहिए।

एयरमैन ग्रुप एक्स और वाय दोनों की वैकेंसी निकल गयी है जिसकी अधिक जानकारी नीचे देख सकते है:

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 02-01-2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20-01-2020
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: 19 से 23 मार्च 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे: फरवरी 2020

आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से डाउनलोड करें

सिलेबस यहाँ से डाउनलोड करें

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स के लिए क्वालिफ़िकेशन

आयु सीमाक्वालिफ़िकेशनफिजिकल स्टैण्डर्डचयन प्रक्रिया
16 से 21 साल

अविवाहित

10+2 गणित, फिजिक्स, अंग्रेजी के साथ।

न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

कद – 152.5 cms 

छाती – 5 cms फूलना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

तो आप देख चुके है कि इस पोस्ट के लिए वो उम्मीदवार एलिजिबल होंगे जिनकी आयु 16 से 21 साल है और अविवाहित होना जरुरी है। इसके अलावा उम्मीदवारों को 10+2 पास किया हुआ होना चाहिए और गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी में न्यूनतम अंक 50% होने चाहिए। तो अब नजर घुमाते है ग्रुप एक्स के सिलेक्शन प्रोसेस पर। 


इंडियन एयर फोर्स ग्रुप वाई

जैसा कि आपने ऊपर देखा कि इंडियन एयर फोर्स में ग्रुप एक्स की पोस्ट निकलती है वैसे ही ग्रुप वाई की भी एयर फाॅर्स भर्ती निकलती है। इसके अलावा एक बात आपको बता दें कि इन दोनों पोस्ट के लिए एक साथ भी भर्ती निकलती है जिसमें लाखों युवा भाग लेते है अपनी किस्मत आजमाने के लिए। 

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स की पोस्ट टेक्निकल पोस्ट होती है जिसमें आपकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन भी कुछ अच्छी होनी चाहिए।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 02-01-2020
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 20-01-2020
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि: 19 से 23 मार्च 2020
एडमिट कार्ड उपलब्ध होंगे: फरवरी 2020

आधिकारिक नोटिफिकेशन यहाँ से डाउनलोड करें

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप वाई के लिए क्वालिफ़िकेशन

आयु सीमाक्वालिफ़िकेशनफिजिकल स्टैण्डर्डचयन प्रक्रिया
16 से 21 साल

अविवाहित

10+2 पास। 

न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए।

कद – 152.5 cms

छाती – 5 cms फूलना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें


तो एयर फोर्स की ग्रुप वाई पोस्ट के लिए भी एलिजिबिलिटी और क्वालिफिकेशन ग्रुप एक्स जैसा ही होता है। इस पोस्ट में किसी स्पेसिफिक सब्जेक्ट की जरुरत नहीं है जैसे एक्स पोस्ट में गणित, फिजिक्स और अंग्रेजी जरूरी है।

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स और वाई की चयन प्रक्रिया

सबसे पहले आपको बता दें कि इंडियन एयर फोर्स के ग्रुप एक्स का सिलेक्शन 5 स्टेज में पूरा होता है जिसके बारे में हमने नीचे विस्तार से बताई है। 

1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा

सबसे पहले इस पोस्ट के लिए फॉर्म भरने के बाद ऑनलाइन एग्जामिनेशन होती है जिसमें अच्छे मार्क्स लाने पड़ते है।

2. दस्तावेजों का वेरिफिकेशन

जो उम्मीदवार ऑनलाइन लिखित टेस्ट में क्वालीफाई कर देते है उनके डाक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन होता है और फिर अगले स्टेज के लिए भेज दिया जाता है।

3. फिजिकल फिटनेस टेस्ट

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स में बाकि भर्तियों की तरह फिजिकल फिटनेस टेस्ट बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है और इसको पास करना जरुरी होता है। इसमें आपको 1.6 किलोमीटर रेस पूरी करनी होती है 7 मिनट में, इसके आलावा 10 पुश उप, 10 सीट अप्स और 20 स्क्वाट्स उप लगाने पड़ते है इस फिजिकल टेस्ट में। 

4. अडाप्टेबिलिटी टेस्ट

फिजिकल टेस्ट को क्लियर करने के बाद एक अडाप्टेबिलिटी टेस्ट लिया जाता है। इसमें उम्मीदवारों को एक कैंप जैसे एरिया में रखा जाता है और देखा जाता है कि आप इंडियन एयर फोर्स के माहौल में रह पाएंगे या नहीं।

5. मेडिकल टेस्ट

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स के सिलेक्शन का अंतिम स्टेप होता है मेडिकल एग्जामिनेशन का। इस एग्जाम में आपको पास होना जरुरी होता है और अगर आप क्लियर कर देते है तो आपका सिलेक्शन हो जाता है।


ये कुछ लेटेस्ट डिफेंस जॉब है जिसमें आप अपना करियर बना सकते है

इंडियन आर्मी रैली भर्ती

इंडियन एयर फोर्स ग्रेज्युएट के लिए जॉब


हम उम्मीद करते है कि आपको यह सारी पोस्ट के बारे में अच्छे से समझ में आ गयी है और अगर कुछ बातें समझ नहीं आ रही है तो कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवालों का जवाब जरूर देंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

75 टिप्पणी

    • Jab form bharte hai tabhi yeh documents submit karne hote hai aur saath hi jab center par jaaye tab saath lekar jaana padta hai.

      Yeh hai kuch documents jo jaruri hai

      – Original 10+2 ya Class 12th passing ka certificate.

      – Certificate of Eligibility for certain category of students.

      – Category or Caste certificate applicable to SC, ST, OBC etc.

      – Identity and Address Proof

    • NDA ke liye 10+2 फिजिक्स और गणित के साथ, ग्रुप Y के लिए 10+2 पास।
      न्यूनतम 50% अंक होने चाहिए और ग्रुप X के लिए 10+2 गणित, फिजिक्स, अंग्रेजी के साथ।

  1. सर मैं राजस्थान जोधपुर डिस्ट्रिक्ट से हूं मेरे पास योग्यता 10वीं पास है मैं एयरपोर्ट में जाना चाहता हूं क्या जा पाऊंगा सर अभी आरती की स्थिति खराब होने के कारण मैं पढ़ाई आगे नहीं कर सका और मैं दसवीं पास होते हुए भी इंडियन एयरफोर्स में जाना चाहता हूं मुझे प्लीज प्लीज बताइए सर मैं जा सकता या नहीं जा सकता फॉर्म भर सकता है या नहीं बढ़ सकता सर और भर्ती की डेट किया सर प्लीज कमेंट में मुझे बता दीजिए

  2. सर मैं एयरपोर्ट भर्ती में जाना चाहता हूं मेरे दसवीं में इंग्लिश में 48 नंबर है मैं किया जा सकता हूं क्या और मेरी जन्म डेट 10 12 2000 सर प्लीज मेरे नंबर है 70 149 27 861 प्लीज सर मुझे कंफर्म करें

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here