झारखंड के सभी जिलों में रैली भर्ती 1 से 15 अप्रैल 2019 तक भर्ती होने वाली है.
ऑनलाइन पंजीकरण अभी खुला हुआ है, जिसकी अंतिम तिथि 16 मार्च 2019 है.
यह रैली भर्ती दुमका, (झारखंड) के न्यू फुटबॉल स्टेडियम कमर दुधानी में होने वाली है जिसमें सभी 24 जिलों के योग्य उम्मीदवार भाग ले सकते है.
झारखंड रैली भर्ती का नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें⇓
झारखंड के 24 जिलों की नोटिफिकेशन अभी डाउनलोड करें
यहाँ क्लिक करके ग्रुप से जुड़ें और 2019-20 रैली भर्ती की जानकारी पायें.
झारखंड आर्मी रैली से जुड़े सवाल जो आपके मन में होंगे
प्र. कौन-कौनसी पोस्ट के लिए भर्ती हो रही है?
इस रैली में इन सभी पोस्ट के लिए भर्तिया होने वाली है-
- सोल्जर जनरल ड्यूटी
- सोल्जर टेक्निकल
- सोल्जर टेक नर्सिंग एसिस्टेंट
- सोल्जर क्लर्क/स्टोरकीपर
- सोल्जर ट्रेड्समैन
आप पोस्ट की एलिजिबिलिटी यहाँ चेक कर सकते है. इस फोटो में अलग-अलग पोस्ट के लिए कितनी लम्बाई, वजन और क्या पढाई की हुई होनी चाहिए बताया गया है.
मोबाइल में फोटो को ज़ूम करके देखें ↔
नोट: आदिवासी कैंडिडेट के लिए कद 162 सेंटीमीटर, वजन 48 किलोग्राम और छाती 77 सेंटीमीटर और 5 फुलाने पर) होना चाहिए.
यहाँ क्लिक करके ग्रुप से जुड़ें और 2019-20 रैली भर्ती की जानकारी पायें.
प्र: एलिजिबिलिटी कैसे चेक करें ?
इस रैली भर्ती की एलिजिबिलिटी आप joinindianarmy की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है.
स्टेप 1: joinindianarmy.nic.in की वेबसाइट पर जाइए और JCO/OE enrolment पर क्लिक करें.
स्टेप 2: एलिजिबिलिटी पर क्लिक करें.
स्टेप 3: फॉर्म में अपना राज्य, जिला, तहसील जन्म तिथि, पढ़ाई डालिए और नीचे दिए चेक एलिजिबिलिटी बटन को क्लिक करें.
स्टेप 4: आपको पता चल जायेगा कि आप कौनसी पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हो आप वहीं से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो.
प्र. प्रवेश परीक्षा भर्ती से पहले होती है या बाद में ?
उत्तर- कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि एंट्रेस परीक्षा भर्ती से पहले होती है या बाद में. तो आपको बता दें कि इस परीक्षा में उन्हीं को प्रवेश पत्र मिलता है जो रैली भर्ती में पास होते है. दरअसल यह एक लिखित परीक्षा होती है.
प्र. क्या मैं किसी अन्य राज्य में जाकर सेना भर्ती के लिए अप्लाई कर सकता हूँ ?
उत्तर- आपका मूल निवास प्रमाण पत्र जिस राज्य से है वहीं की रैली भर्ती में आप अप्लाई कर सकते है. मूल निवास का एक प्रमाण होता है जो डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट या तहसीलदार बनाकर देते है. आपका यह प्रमाण पत्र उस प्रान्त में होता है जहाँ आप 15 साल से ज़्यादा रह चुके है.
यहाँ क्लिक करके ग्रुप से जुड़ें और 2019-20 रैली भर्ती की जानकारी पायें.
प्र. आर्मी रैली भर्ती में कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स या दस्तावेज़ ले जाने होते है?
दस्तावेज़ की काफी जरूरत होती है रैली भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए.
जिस समय पर रैली के लिए आने को बोला जाता है उसी समय पर रिपोर्ट करना होगा आपको जहाँ रैली हो रही है वहां.
याद रखना है कि आपको सारे डाक्यूमेंट्स जो नीचे दिए गए लेकर जाने है रैली भर्ती के समय क्योंकि अगर एक भी डाक्यूमेंट भूल गए तो आपको रिजेक्ट किया जा सकता है.
याद रखना है कि इन सब सर्टिफिकेट के ओरिजिनल और 2 फोटोकॉपी जो गैजेटेड ऑफिसर ने प्रमाणित की है उसे लेकर आनी है.
- प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट जो साफ़ दिखता हो.
- 20 फोटोग्राफ लेटेस्ट जिससे प्रमाणित किया जा सके.
- 10वीं मैट्रिकुलेशन का सर्टिफिकेट.
- 10वीं और 12वीं की मार्कशीट.
- स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट या कॉलेज छोड़ने का सर्टिफिकेट. ओपन स्कूल वालों को स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट चाहिए होता है.
- डोमिसाइल सर्टिफिकेट या नेटिविटी सर्टिफिकेट – फोटो के साथ होना चाहिए जो अंचल/प्रखंड ऑफिस ने जारी किया होना चाहिए और तहसीलदार/SDO/SDM/डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने साइन किया होना चाहिए अर्थात वो कंप्यूटर जनरेटेड होना चाहिए.
- रिलिजन सर्टिफिकेट स्टेट गवर्नमेंट तहसीलदार या एसडीएम से होना चाहिए.
- जाति प्रमाण पत्र फोटो के साथ जो तहसीलदार द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए. आदिवासी सर्टिफिकेट जो डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए.
- स्कूल से जारी किया गया चरित्र प्रमाण पत्र.
- चरित्र प्रमाण पत्र – सरपंच, म्युनिसिपेलिटी या पुलिस द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए. (सर्टिफिकेट 6 महीने से पुराना नहीं होना चाहिए).
- अविवाहित शादी का प्रमाण पत्र – प्रमाण पत्र जो कहता है कि आप की शादी नहीं हुई है जो सरपंच या जिले के प्रशासक ने बनाया है.
- सिंगल बैंक अकाउंट का नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड.
- अगर आपकी उम्र 18 साल से कम है तो एक सर्टिफिकेट लाना होगा जो आपके पेरेंट्स के साइन किये हुए होना चाहिए और सरपंच द्वारा प्रमाणित किया होना होता है (फॉर्मेट नीचे दिया गया है).
- अगर आप आदिवासी हो तो आपको जाति के सर्टिफिकेट की ज़रूरत होगी जिसमें डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के साइन होने चाहिए.
- शपथ पत्र – 10 रुपए के स्टाम्प पेपर पर बनाया जायेगा. इसका फॉर्मेट यहाँ दिया है
18 साल से कम उम्र के सर्टिफिकेट का फ़ॉर्मेट
मैं अपने बेटे का नाम भारतीय सेना में भर्ती के लिए भेज रहा हूं जिसका जन्म…… को हुआ था. सेना में शामिल होने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. मैं स्क्रीनिंग के दौरान चोट या बीमारी के कारण किसी भी मुआवजे के लिए नहीं कहूँगा.
अगर आप विशेष श्रेणी से है तो आपको इस सर्टिफिकेट की भी जरुरत पड़ेगी.
सन ऑफ़ सर्विंग सोल्जर या वॉर विडो और पूर्व सैनिक
रिलेशनशिप सर्टिफिकेट
मोबाइल में फोटो को ज़ूम करके देखें ↔
एनसीसी के सदस्य
एनसीसी ए/बी या सर्टिफिकेट. अगर गणतंत्र दिवस परेड में (26 जनवरी परेड) में भाग लिया हो तो उसका भी सर्टिफिकेट चाहिए.
स्पोर्ट पर्सन/खिलाड़ी
अगर आपके पास यह सर्टिफिकेट है तो खेल की श्रेणी में राहत मिलेगी नंबर की.
आपके पास इंटरनेशनल लेवल, नेशनल लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए.
कोई भी सवाल है तो इस फेसबुक ग्रुप से जुड़िये और सवाल कीजिये.
यहाँ क्लिक करके ग्रुप से जुड़ें और 2019-20 रैली भर्ती की जानकारी पायें.
अगर आप भर्ती में भाग लेना चाहते है तो फॉर्म भर दीजिये और अगर कुछ जानकारी चाहिए तो आप हमें फेसबुक ग्रुप पर सवाल पूछ सकते है कमेंट करके.
Nice
That’s is great
Mujhe army banne Ka bachpn we shok hh
Main bachpan se hi army banna Chahta tha
Nokri sirf sapna ban kr rah gya h.
Nice
Jay hind