army_rally_bharti

2020 इंडियन सेना/आर्मी रैली भर्ती कब और कहाँ होगी साथ ही इससे जुड़े सवालों के जवाब

अंतिम अद्यतन: 19 मार्च 2020

जय हिन्द, जय भारत

“हम वो बन्दे है जो देश की रक्षा करना अपनी फितरत मानते है, फिर चाहे अपनी जान भी क्यों न देनी पड़े.”

अब आपके मन सबसे बड़ा सवाल यही है कि 2020 में भर्तियाँ कब और कहाँ होने वाली है।

यह आर्टिकल पुरुष भर्ती के लिए है। महिला आर्मी भर्ती के लिए यहाँ पर क्लिक करें

इंडियन आर्मी भर्ती 2020 का पूरा शेड्यूल

एडमिट कार्ड यहाँ से डाउनलोड करें

 लेटेस्ट रैली भर्ती नीचे टेबल में देखें (अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें)

लैन्सडाउनदिल्ली-हरियाणासम्बलपुर, उड़ीसा
शिमला (हिमाचल)कोइम्बतुरअंबाला
जामनगरगंगटोकगुंटूर
रायपुर (छत्तीसगढ़)चेन्नईशिलोंग

लैन्सडाउन, उत्तराखंड 14 से 27 मई 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 18 मार्च से 21 मई 2020

जिले: उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार और देहरादून।

यहाँ होगी रैली भर्ती: वीसी जीबीएस कैंप कोटद्वार

लैन्सडाउन रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


जामनगर, गुजरात 12 से 21 मई 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 13 मार्च से 26 अप्रैल 2020

जिले: जामनगर, पोरबंदर, राजकोट, अमरेली, भावनगर, जूनागढ़, सुरेंद्रनगर, कच्छ, गिर सोमनाथ, बटोद, मोरबी, देवभूमि द्वारका और दीव (केंद्र शासित प्रदेश)।

यहाँ होगी रैली भर्ती: एनडीएच, हाई स्कूल, देवभूमि द्वारका।

जामनगर रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


गुंटूर, आंध्र प्रदेश 5 से 17 मई 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 21 मार्च से 19 अप्रैल 2020

जिले: अनंतपुर, चित्तूर, गुंटूर, कडप्पा, कुरनूल, नेल्लोर और प्रकाशम।

यहाँ होगी रैली भर्ती: भारथियार यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोइम्बतुर (तमिलनाडु)

गुंटूर रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


अंबाला, हरियाणा 12 से 22 मई 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 13 मार्च से 26 अप्रैल 2020

जिले: अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकुला और चंडीगढ़।

यहाँ होगी रैली भर्ती: तेजली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, यमुनानगर

अंबाला रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


कोइम्बतुर, तमिलनाडु 5 से 17 मई 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 21 मार्च से 19 अप्रैल 2020

जिले: इरोड, थेनी, मदुरै, डिंडीगुल, नीलगिरि, धर्मपुरी, कृष्णगिरि, सलेम, कोइम्बतुर, नामक्कल और तिरुपुर।

यहाँ होगी रैली भर्ती: भारथियार यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स स्टेडियम, कोइम्बतुर (तमिलनाडु)

कोइम्बतुर रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


शिलोंग, मेघालय 4 से 6 मई 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 5 मार्च से 18 अप्रैल 2020

जिले: मेघालय के सभी जिले।

यहाँ होगी रैली भर्ती: असम रेजीडेंटल सेंटर, हैपी वैली शिलोंग।

शिलोंग रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


चेन्नई, तमिलनाडु 15 से 25 अप्रैल 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 1 से 30 मार्च 2020

जिले: कुड्डलोर, वेल्लोर, तिरुपथुर, रानीपेट तिरुवन्नमलाई, चेन्नई, तिरुवल्लूर, विल्लुपुरम, कल्लुकुरिची, कांचीपुरम, चेंगलपट्टू और पांडिचेरी।

यहाँ होगी रैली भर्ती: अरुणाई इंजीनियरिंग कॉलेज स्टेडियम, तिरुवन्नमलाई।

चेन्नई रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


सम्बलपुर, उड़ीसा 22 से 28 अप्रैल 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 22 फरवरी से 6 अप्रैल 2020

जिले: अंगुल, बलांगीर, बारगढ़, ढेंकनाल, देवगढ़, झारसुगुड़ा, क्योंझर, सम्बलपुर, सुबरनपुर और सुंदरगढ़।

यहाँ होगी रैली भर्ती: उदितनगर ग्राउंड, राउरकेला।

सम्बलपुर रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


दिल्ली-हरियाणा 27 अप्रैल 12 मई 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 27 फरवरी से 11 अप्रैल 2020

जिले: दिल्ली, हरियाणा के फरीदाबाद, गुरुग्राम, मेवात (नूंह) और पलवल जिले।

यहाँ होगी रैली भर्ती: बाद में बताया जाएगा।

दिल्ली-हरियाणा रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


रायपुर, छतीसगढ़ 16 से 25 अप्रैल 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 16 फरवरी से 30 मार्च 2020

जिले: सभी जिले।

यहाँ होगी रैली भर्ती: आउटडूर स्टेडियम, कवारधा (जिला – कबीरधाम)

रायपुर रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


शिमला, हिमाचल प्रदेश उड़ीसा 16 से 25 अप्रैल 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 16 फरवरी से 31 मार्च 2020

जिले: शिमला, सिरमौर, सोलन और किन्नौर।

यहाँ होगी रैली भर्ती: प्रिथी मिलिटरी स्टेशन, अवेरीपट्टी, रामपुर बुशर, शिमला।

शिमला रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


गंगटोक, सिक्किम 07 से 10 मई 2020

ऑनलाइन पंजीकरण: 7 फरवरी से 21 अप्रैल 2020

जिले: सिक्किम के सभी जिले।

यहाँ होगी रैली भर्ती: पालजोर स्टेडियम, गंगटोक, सिक्किम।

गंगटोक रैली भर्ती की नोटिफिकेशन डाउनलोड करें

आर्मी रैली भर्ती का फॉर्म भरें

लिखित परीक्षा की पूरी जानकारी


इंडियन आर्मी महिला भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें


2020 में बाकी जगह की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन अभी नहीं आया है

अगर आप जानना चाहते है कि रैली भर्ती आपके राज्य में कब और कहाँ होगी तो नीचे दिए गए लिंक पर जाकर हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ जाएँ.

यहाँ क्लिक करके ग्रुप से जुड़ें

जैसे ही 2020 की नोटिफिकेशन निकलेगी वैसे ही हम यहाँ आपको उसकी जानकारी दिला देंगे.

अगर आप हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ते है तो उसमें भी इंडियन आर्मी से जुड़ी हर छोटी बड़ी जानकारी देंगे.

साथ ही अगर आप खुद को पूरी तरह से आर्मी भर्ती के लिए तैयार करना चाहते है तो यह आर्टिकल पूरा पढ़ें.

ये कुछ सवाल है जो आपके मन में भी हो सकते है

प्र. 2020 इंडियन आर्मी रैली भर्ती की नोटिफिकेशन कब आयेगी?

उत्तर- साल 2020 की सभी जगह की भर्ती का शेड्यूल आ चुका है जिसे आप नीचे दी गयी लिंक पर जाकर अपने जगह की भर्ती देख सकते है। शेड्यूल में सभी जगह की तारीखें बताई गई है।

तो अभी इसकी रैली भर्ती की डेट निकल चुकी है जिसे आप फोटो में देखकर नीचे दी गयी लिंक पर जाकर देख सकते है।

यहाँ क्लिक करके अपने जिले की भर्ती की तारीख देखें

प्र॰ आर्मी रैली भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

उत्तर- रैली भर्ती का फॉर्म ऑनलाइन joinindianarmy की वैबसाइट पर भरना होता है।

स्टेप 1: joinindianarmy.nic.in के eligibility पेज पर जाइए। नीचे बटन पर क्लिक करके जा सकते है।

आर्मी रैली भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म भरें

स्टेप 3: फिर एक ऑनलाइन फॉर्म आयेगा जिसमें अपना राज्य, जिला, तहसील, जन्म तिथि, लंबाई और बाकी योग्यता भरनी होती है। फिर “Are you remustering candidate को “No” करें और नीचे दिये गए Check eligibility के बटन पर क्लिक करें।


स्टेप 4: :आपको पता चल जाएगा कि आप कौन से पोस्ट के लिये अप्लाई कर सकते हो वहीं से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हो।

आर्मी रैली भर्ती का ऑनलाइन फॉर्म भरें

यहाँ क्लिक करके ग्रुप से जुड़ें

प्र. मैं 10वीं/12वीं पास हूँ, क्या मैं रैली भर्ती के लिए अप्लाई कर सकता हूँ?

रैली भर्ती में काफी सारी पोस्ट होती है जिसमें अलग-अलग योग्यता होती है. इसमें 8वीं, 10वीं, 12वीं पास और आईटीआई वाले भी अप्लाई कर सकते है.

आप यहाँ क्लिक करके पूरी योग्यता देख सकते है

प्र. एंट्रेंस परीक्षा भर्ती से पहले होती है या बाद में ?

उत्तर- कई लोगों के मन में यह सवाल होता है कि एंट्रेस परीक्षा भर्ती से पहले होती है या बाद में. तो आपको बता दें कि इस परीक्षा में उन्हीं को प्रवेश पत्र मिलता है जो रैली भर्ती में पास होते है. दरअसल यह एक लिखित परीक्षा होती है.

प्र. आर्मी रैली भर्ती में कौन-कौनसी पोस्ट निकलती है ?

उत्तर- सबसे ज़्यादा पोस्ट जनरल ड्यूटी सोल्जर और सोल्जर टेक्निकल की होती है और भी बहुत पोस्ट होती है जिसकी भर्तियाँ निकलती है.

पोस्ट के बारे में आप यहाँ क्लिक करके पूरी जानकारी पा सकते है

प्र. क्या मैं किसी अन्य राज्य में जाकर सेना भर्ती के लिए अप्लाई कर सकता हूँ ?

उत्तर- आपका मूल निवास प्रमाण पत्र जिस राज्य से है वहीं की रैली भर्ती में आप अप्लाई कर सकते है. मूल निवास का एक प्रमाण होता है जो डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट या तहसीलदार बनाकर देते है. आपका यह प्रमाण पत्र उस प्रान्त में होता है जहाँ आप 15 साल से ज़्यादा रह चुके है.

प्र. आर्मी रैली भर्ती में कौन-कौनसे दस्तावेज होने चाहिए ?

उत्तर- आवेदन करते समय बहुत सारे दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है और साथ ही कई पासपोर्ट साइज के फोटो भी चाहिए होते है.

आप दस्तावेज यहाँ देख सकते है

प्र. क्या जुगाड़ से सेना में भर्ती हो सकते है ?

उत्तर- जी नहीं, अगर आप किसी के बहकावे में है कि किसी को पैसे देकर भर्ती हो जायेंगे तो यह बिलकुल झूठ है. आपको इससे बचकर रहना ही ज्यादा सही रहेगा क्योंकि लोग पैसे ले लेते है और ऐसे गैर कानूनी काम सेना भर्ती में नहीं होते है.

प्र. क्या जिसके टैटू होते है उन्हें रैली भर्ती में समस्या होती है ?

उत्तर- देखिये इंडियन आर्मी की रैली भर्ती में उम्मीदवारों के शरीर पर टैटू चेक किये जाते है. और टैटू सिर्फ बाजू के अंदर पर या कलाई के ऊपर ही अलाउड होता है. अगर कहीं और टैटू रहेगा तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है.

प्र. खिलाड़ियों को क्या बेनिफिट मिलता है इंडियन आर्मी में ?

उत्तर- हमारे फेसबुक ग्रुप पर उमर आरिफ खान ने यह सवाल किया था कि मैं खिलाड़ी हूँ तो क्या मुझे फायदा मिलेगा इंडियन आर्मी में, तो बता दें कि हाँ, खिलाड़ियों को फिजिकल मीजर्मेंट में फायदा मिलता है. यदि आप अंतरराष्ट्रीय या राष्ट्रीय अथवा जिले स्तर में प्रथम या द्वितीय पोजीशन लाते है 2 साल पहले भर्ती से तो लम्बाई में 2 सेंटीमीटर, छाती में 3 सेंटीमीटर और वजन में 5 किलोग्राम का फायदा मिलता है. इसके लिए सर्टिफिकेट दिखाना पड़ता है.


आर्मी रैली भर्ती से जुड़ी सूचना

(आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अलग-अलग सेक्शन पर जाकर अपने जरुरत अनुसार टॉपिक पढ़ सकते है)

आर्मी रैली भर्ती के लिए कैसे अप्लाई करें?

भर्ती के दिन क्या लेकर आना चाहिए?

रैली भर्ती के दिन क्या होता है?


आर्मी रैली भर्ती के लिए योग्यता

ओपन भर्ती के लिए काफी सारी शर्तें होती है. आपने कहाँ तक पढ़ाई करी है, आपकी लंबाई कितनी है और चेस्ट की साइज भी देखी जाती है. फिजिकल जैसे हाईट और चेस्ट साइज आप कहाँ से है इसपर भी डिपेंड करता है.

कैसे पता चलेगा कि आर्मी भर्ती के लिए इलिजिबल हो या नहीं ?

सबसे अच्छा तरीका एलिजिबिलिटी पता करने का है जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट, जिसमें आप अपनी डिटेल डाल सकते है और पता कर सकते है कि क्या आप इलिजिबल है या नहीं.

आर्मी रैली में कौन-सी पोस्ट के लिए भर्ती होती है ?

काफी जॉब्स होती आर्मी है जिनकी भर्ती रैली से होती है. जनरल ड्यूटी सोल्जर के लिए उम्र 17.5 से 21 साल होती है.

देखिये कौन-कौन-सी पोस्ट होती है और क्या क्वालिफिकेशन चाहिये ?

पोस्ट का नामक्वालिफिकेशनउम्र
जनरल ड्यूटी सोल्जर10वीं पास (45% मार्क्स और सब सबजेक्ट्स में 33%) या 10+2 (सब सबजेक्ट्स में पास, 33%)17 से 21 साल
सोल्जर टेक्निकल10+2 पास साइंस में (फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अंग्रेजी जिसमें 50% से ज्यादा नंबर और हर सबजेक्ट में 40%)17 से 23 साल
सोल्जर टेक्निकल (एविएशन और एमुनिशन एग्जामिनर)10+2 पास साइंस में (फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित और अंग्रेजी जिसमें 50% से ज्यादा नंबर और हर सबजेक्ट में 40% या 3 साल का पोलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा17 से 23 साल
सोल्जर/क्लर्क और स्टोरकीपर10+2 पास (60% मार्क्स और हर सबजेक्ट्स में 50%)

 

10वीं या 10+2 में अंग्रेजी, गणित/अकाउंट सबजेक्ट होना चाहिए.

17.5 से 23 साल
सोल्जर नर्सिंग असिसटेंट10+2 पास (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी में 50% से ज्यादा कुल मार्क्स और 40% हर सबजेक्ट में) या बीएस सी डिग्री (सिंपल पास बॉटनी, जूलोजी, बायो साइंस और अंग्रेजी)17.5 से 23 साल
भारतीय सिपाही (फार्मा, आर्मी मेडिकल कॉर्प्स)10+2 या डी फार्मा जिसमें 55% मार्क्स या बी फार्मा में 40% मार्क्स19 से 25 साल
सोल्जर ट्रेड्समैन (ऑल आर्म्स)10वीं / ITI17.5 से 23 साल
सोल्जर ट्रेड्समैन (साईस, मेस कीपर और हाउस कीपर)8वीं पास17.5 से 23 साल
सर्वे ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर (इंजीनियर्स)बीए/बीएस सी गणित के साथ. 12वीं कक्षा (10+2) में गणित और साइंस सबजेक्ट होना चाहिए.20 से 25 साल
जेसीओ (पुजारी, मौलवी और पादरी)ग्रेज्युएट किसी भी प्रकार का और मजहबी पढ़ा लिखा होना भी चाहिए.27 से 34 साल
जेसीओ कैटरिंग10+2 या डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स एक साल से ज्यादा वाला किसी होटल मैनेजमेंट से, कूकरी या कैटरिंग टेक्नोलॉजी में.21 से 27 साल
हवालदार एज्युकेशन (आर्मी एज्युकेशन कॉर्प्स)एमए / एमएस सी / एमसीए या बीए / बीएस सी (आईटी) के साथ बी एड ग्रुप वाई – बीएस सी/बीए बीसीए/ बेचलर ऑफ़ साइंस (आईटी) (w/o बी एड)20 से 25 साल

आर्मी भर्ती रैली के लिए फॉर्म कैसे भरें ?

फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है और फॉर्म भरने से पहले आपको नीचे दिए सर्टिफिकेट और इनफार्मेशन की जरुरत भी पड़ेगी क्योंकि आपको इनकी जरुरत होगी फॉर्म भरने के लिए.

मैट्रिक 10वीं का सर्टिफिकेट

मैट्रिक 10वीं सर्टिफिकेट की जरुरत होगी जिससे आप यह डिटेल  भरेंगे. ध्यान रखना है कि ये इनफार्मेशन आपको 10वीं कक्षा सर्टिफिकेट जैसी भरनी होगी.

  • आपका नाम
  • पिताजी का नाम
  • माताजी का नाम
  • जन्म तिथि
  • मैट्रिक सर्टिफिकेट का नंबर

आपको पता होना चाहिए कि आपका स्थायी निवास किस राज्य का है और जिला या तहसील क्या है. ये जानकारी आपको इसलिए चाहिए क्योंकि भर्ती रैली जिले के मुताबिक़  होती है. जिन जिलों में भर्ती का नोटिफिकेशन निकलता है उसी जगह रहने वाले उस रैली में अप्लाई कर सकते है.

मार्कशीट

10वीं की मार्कशीट या 12वीं की क्योंकि आपको अपने नंबर फॉर्म में भरने होंगे.

फोटो

फॉर्म में आपको अपनी और अपने हस्ताक्षर की फोटो लगानी होगी.

अपनी पासपोर्ट साइज फोटो स्कैन करवाए और जहाँ से स्कैनिंग होगी उसको बोलें कि फोटो का साइज 10 से 20 केबी तक होना चाहिए.

अपने हस्ताक्षर करिए और स्कैन करवाए और बोलें कि साइज 5 से 10 केबी के बीच होना चाहिए.

भर्ती के लिए फॉर्म ऑनलाइन जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर भरा जाता है.

रैली भर्ती के दिन क्या-क्या लेकर आना है ?

जिस समय पर रैली के लिए आने को बोला जाता है उसी समय पर रिपोर्ट करना होगा आपको जहाँ रैली हो रही है वहां.

याद रखना है कि आपको सारे डाक्यूमेंट्स जो  नीचे दिए गए लेकर जाने है रैली भर्ती के समय क्योंकि अगर एक भी डाक्यूमेंट भूल गए तो आपको रिजेक्ट किया जा सकता है.

याद रखना है कि इन सब सर्टिफिकेट के ओरिजिनल और 2 फोटोकॉपी जो गैजेटेड ऑफिसर ने प्रमाणित की है उसे लेकर आनी है.

  • प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट जो साफ़ दिखता हो.
  • 20 फोटोग्राफ लेटेस्ट जिससे प्रमाणित किया जा सके.
  • 10वीं मैट्रिकुलेशन का सर्टिफिकेट.
  • 10वीं और 12वीं की मार्कशीट.
  • आवासीय सर्टिफिकेट फोटो के साथ. यह सर्टिफिकेट राज्य सरकार, तहसीलदार या एसडीएम से होना चाहिए.
  • धर्म का सर्टिफिकेट राज्य सरकार, तहसीलदार या एसडीएम से होना चाहिए.
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट स्कूल से.
  • कैरेक्टर सर्टिफिकेट सरपंच, नगर-पालिका या पुलिस द्वारा जारी किया हुआ होना चाहिए. (सर्टिफिकेट 6 महीने से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए.)
  • सर्टिफिकेट जो कहता है कि आपकी  शादी नहीं हुई है जो सरपंच द्वारा साइन किया हो.
  • सिंगल बैंक अकाउंट का नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड.
  • अगर आपकी  उम्र 18 साल से कम है तो एक सर्टिफिकेट लाना होगा जिसपर आपके माता-पिता के साइन किये हुए होने चाहिए और  सरपंच से भी संतुष्टि करनी होती है (फ़ॉर्मेट नीचे दिया गया है).

18 साल से कम उम्र के सर्टिफिकेट का फ़ॉर्मेट

मैं अपने बेटे का नाम भारतीय सेना में भर्ती के लिए भेज रहा हूं जिसका जन्म…… को हुआ था. सेना में शामिल होने पर हमें कोई आपत्ति नहीं है. मैं स्क्रीनिंग के दौरान चोट या बीमारी के कारण किसी भी मुआवजे के लिए नहीं कहूँगा.

अगर आप विशेष श्रेणी से है तो आपको इस सर्टिफिकेट की भी जरुरत पड़ेगी.

सन ऑफ़ सर्विंग सोल्जर या वॉर विडो और पूर्व सैनिक

रिलेशनशिप सर्टिफिकेट

एनसीसी के सदस्य

एनसीसी ए/बी या सर्टिफिकेट. अगर गणतंत्र दिवस परेड में (26 जनवरी परेड) में भाग लिया हो तो उसका भी सर्टिफिकेट चाहिए.

स्पोर्ट पर्सन/खिलाड़ी

अगर आपके पास यह सर्टिफिकेट है तो खेल की श्रेणी में राहत मिलेगी नंबर की.

आपके पास इंटरनेशनल लेवल, नेशनल लेवल, डिस्ट्रिक्ट लेवल का सर्टिफिकेट होना चाहिए.


आर्मी रैली भर्ती के दिन क्या-क्या होता है ?

रैली भर्ती के दिन आपको प्रवेश पत्र/एडमिट कार्ड के साथ और सर्टिफिकेट के साथ हाजिर होना होता है सही टाइम पर.

पहले आपको हाईट बार से निकलना होगा जिसमें चेक होगा कि आपकी हाईट की एलिजिबिलिटी है या नहीं. आपको पहले ही चेक कर लेना चाहिए कि आप इसके लिए योग्य है या नहीं क्योंकि अगर हाईट जरुरत से कम है तो आपको रैली भर्ती में हिस्सा नहीं लेने देंगे.

डाक्यूमेंट्स की चेकिंग

अपने एडमिट कार्ड और सारे डाक्यूमेंट्स के साथ आपको टाइम पर हाजिर होना होगा.

पहले एडमिट कार्ड चेक होता है और सही होने पर ही भर्ती में इंट्री हो पाती है.

आर्मी रैली फिजिकल फिटनेस टेस्ट

आर्मी रैली भर्ती रनिंग

फिजिकल टेस्ट में पहले आपको 1.6 किलोमीटर दौड़ लगानी होती है. इसमें दो ग्रुप क्वालीफाई करते है, जो रनिंग 5 मिनट 30 सेकंड के बीच कर लेते है वो ग्रुप 1 में आते है और उनको 60 मार्क्स मिलते है. जो लोग 5 मिनट 31 से 5 मिनट 45 सेकंड में दौड़ पूरी करते है उनको ग्रुप 2 में डाला जाता है जिसमें 48 अंक मिलते है.

पहाड़ी क्षेत्रों में एक्स्ट्रा समय मिलता है. 5000 से 9000 फीट में 30 सेकंड एक्स्ट्रा और 9000 से 12000 फ़ीट तक 120 सेकंड ज्यादा मिलता है.

पुल अप्स

बार पर पुल अप्स लगाने होते है.

कम से कम 6 पुल अप्स तो करने ही होते है क्वालीफाई करने के लिए. 10 पुल अप्स करने वाले को 40 नंबर, ९ वाले को 33, 8 वाले को 27, 7 वाले को 21 और जो 6 पुल अप्स निकालता है उसे 16 नंबर दिए जाते है.

लंबी कूद और बार

लंबी कूद (9 फीट) और बार पर चलना होता है. ये आपको करने होते है क्योंकि अगर आप पूरे नहीं कर पाए तो आपको आगे नहीं जाने दिया जाता है.

शारीरिक माप परीक्षण

इसमें आपकी लंबाई, वजन और चेस्ट साइज को मापा जाता है.

मेडिकल परीक्षा

मेडिकल टेस्ट में आर्मी के डॉक्टर आपका मेडिकल चेक करते है यह देखने के लिए कि कहीं आपको कोई रोग तो नहीं है या आपकी सेहत तो अच्छी है.

मेडिकल में क्या-क्या चेक किया जाता है ?

  • आपकी सेहत अच्छी होनी चाहिए.
  • सीना तना होना चाहिए और 5 सेंटीमीटर तक फूलना चाहिए.
  • सुनने की शक्ति पूरी होनी चाहिए.
  • देखने की क्षमता  पूरी होनी चाहिए और रंग भी दिखने चाहिए.
  • दांत ठीक होने चाहिए.

जो लोग रैली के सारे राउंड में क्वालीफाई हो जाते है उनको साईट पर ही CEE  या इम्तिहान का प्रवेश पत्र मिल जाता है.

लिखित परीक्षा

लिखित परीक्षा  या रिटन टेस्ट के बाद फिजिकल और टेस्ट के नंबर कैलकुलेट किये जाते है और अंतिम मेरिट लिस्ट बनायी जाती है जिसके बाद चयनित कैंडिडेट्स का कॉल आता है.

आर्मी  रैली भर्ती के लिए कुछ जरूरी बातें

  • रैली के दिन आप एक ही पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • शेविंग: सिख कैंडिडेट्स को छोड़कर सबको शेव करके आना है.
  • शादीशुदा लोग जनरल रैली में भाग नहीं ले सकते है.
  • खाना और पानी स्वयं ही लेकर आना है.
  • टैटू सिर्फ बाजू के अंदर पर या कलाई के ऊपर ही अलाउड होगा. अगर कोई और टैटू रहेगा तो रिजेक्ट कर दिया जाता है.
  • रैली के साईट पर 3 या 4 दिन तक रुकना पड़ सकता है. आपको अपने रहने-खाने का इंतजाम करके आना चाहिए.

इंडियन आर्मी महिला भर्ती के लिए यहाँ क्लिक करें


यदि अभी भी आर्मी रैली भर्ती से जुड़ा कोई सवाल या जानकारी है जो आप जानना चाहते हैं तो हमारे फेसबुक के ग्रुप पर जुड़िये और अपना सवाल पूछिए, हम आपकी पूरी मदद करेंगे। ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे लिंक दी गयी है।

यहाँ क्लिक करके ग्रुप से जुड़ें

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

237 टिप्पणी

    • Ram Naresh ji Jai Hind!

      Alwar rally mein Alwar, Dausa and Sawai Madhopur districts ke log apply kar sakte hai

      Tehsil yeh wali hai

      Alwar district
      Alwar, Bansur, Behror, Govindgarh, Kathumar, Kishangarh Bas, Kotkasim, Laxmangarh, Mundawar, Rajgarh, Ramgarh, Thanagazi, Tijara, Neemrana, Reni, Malakhera.

      Dausa
      Baswa, Dausa, Lalsot, Mahwa, Sikrai, Lawan, Nangal Rajawatan and Ramgarh Panchwara

      Sawai madhopur

      1. Bamanwas 2. Bonli 3. Chauth Ka Barwara 4. Gangapur 5. Khandar 6. Malarna Doongar 7. Sawai Madhopur

    • Ram Naresh ji Jai Hind!

      Alwar rally mein Alwar, Dausa and Sawai Madhopur districts ke log apply kar sakte hai

      Tehsil yeh wali hai

      Alwar district
      Alwar, Bansur, Behror, Govindgarh, Kathumar, Kishangarh Bas, Kotkasim, Laxmangarh, Mundawar, Rajgarh, Ramgarh, Thanagazi, Tijara, Neemrana, Reni, Malakhera.

      Dausa
      Baswa, Dausa, Lalsot, Mahwa, Sikrai, Lawan, Nangal Rajawatan and Ramgarh Panchwara

      Sawai madhopur

      1. Bamanwas 2. Bonli 3. Chauth Ka Barwara 4. Gangapur 5. Khandar 6. Malarna Doongar 7. Sawai Madhopur

  1. में 10+2 पास हूं मेरी उम्र 08/05/1995 है
    और मैं आर्मी में जाना चाहता हूं
    आप बता सकते है की मैं आर्मी में किस पोस्ट की
    तैयारी करूं
    में राजस्थान का रहने वाला हूं

  2. मैं अपनी जिंदगी से मैं समझता हूं कि मैं अपने भारत देश की रक्षा करो मैं इंडियन आर्मी में सिलेक्ट होना चाहता हूं मैंने हाईस्कूल किया है मैं अपने देश की सेवा कर लूंगा समझ लूंगा मैंने अपनी जिंदगी पूरी जी नहीं

  3. सर मुझे आर्मी में भर्ती होना है मेरा सपना था कि मैं पढ़ लिख कर देश की सेवा करो मैं हाई स्कूल पास कर चुका हूं क्या मेरा सपना पूरा हो सकता है मैं एक गरीब मजदूर का लड़का हूं मेरे पापा मिस्त्री गिरी करते हैं और हम सबको पढ़ाते है मैं रवि कुमार मेरे दो छोटे भाई हैं दो बहने हैं सर आप मुझे आर्मी में भर्ती कर लीजिएगा आप की महान कृपया होगी मेरी उम्र 19 वर्ष की है रवि कुमार जिला महोबा उत्तर प्रदेश ग्राम बिलखी है यह मेरा गांव का नाम है आपकी महान कृपया होगी सर कृपया करके मुझे आर्मी में भर्ती कर लो सर

    • भाई रवि जय हिन्द
      हम आर्मी में भर्ती नहीं करते है, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आर्मी भर्ती की सारी जानकारी लोगों को देते है. अच्छा है की आप आर्मी में भर्ती होना चाहते हो. मेरी मनोकामना है की आपका सिलेक्शन ज़रूर हो जाये। आपको कोई भी सुचना या सुझाव चाहिए तो मैं आपकी मदत करने के लिए तत्पर हूँगा। आप यहाँ क्लिक करके हमारे फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करें वहां आपके सरे सवालों का जवाब दूंगा
      http://bit.ly/ArmyRallyBhartiGroup

  4. सर मेरा नाम मनोज कुमार है में आर्मी में जाना चाहता हु मेरी हेल्थ की फिटनेस भी है हाइट भी है मगर मेरे दाये हाथ मेरा हल्का जल गया था जिससे हमारे हाथ पर कोई प्रभाव नही है क्या में जॉइन हो सकता हु सर कृपया करके हमे जल्दी जानकारी

  5. Hello sir Mera naam pradeep tanwar hai Mai u.p dictrick badaun ka rehne bala ho sir Mai aap se ek information janana chata ho ki Mere high school Mai 57% persent lekin maths m 30 number h lekin sir 10+2bhi KR rakhi h inter Mai Teen subject Mai 33%hai Kya Mai solider GD apply KR skta ho agar apply ho bhi jaye to race niklne ke baad koi dikat to nhi hogi .answer Mee please sir please please please sir full detail answer sir Mai bahut paresaan ho .please

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here