हर साल की तरह इस साल भी सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एज्यूकेशन (CBSE) अर्थात केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा आने वाली है। फरवरी और मार्च में CBSE, 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा करवाने वाली है।
जैसे-जैसे परीक्षा का समय पास आ रहा है सीबीएसई के स्टूडेंट्स पूरी जोर-शोर से तैयारी में लग गए होंगे और साथ ही साथ बहुत ही ज्यादा स्ट्रेस में भी होंगे। ऐसे समय में ये जरुरी है कि स्टूडेंट्स अपने समय का सही तरीके से इस्तेमाल करें और अपनी तैयारी के लिए एक प्लान बना लें।
इसीलिए इस आर्टिकल में हम पिछले कई सालों के टॉपर्स और एक्सपर्ट्स के द्वारा दिए गए टिप्स और बेस्ट एडवाइस लेकर आए हैं जिससे आपको एग्जाम की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी।
तो आईये पढ़ते हैं टॉप 8 टिप्स जिनकी मदद से आप आसानी से बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं और अच्छे मार्क्स स्कोर कर सकते हैं –
1. बेहतर तैयारी के मंत्र – पुराने पेपार का हल करें
via GIPHY
अक्सर देखा गया है कि स्टूडेंट्स पुराने पेपर्स को सोल्व करने में कम इंटरेस्ट लेते हैं जबकि एग्जाम में अच्छे मार्क्स स्कोर करने का बेहतरीन मंत्र है पुराने पेपर्स को सोल्व करना। पुराने पेपर्स सोल्व करने के तीन फायदे हैं।
- पहला, प्रैक्टिस करने से आपका काम निखरता है और इसलिए आप जितने ज्यादा पुराने पेपर को सोल्व करते है, आपकी तैयारी उतनी इंप्रूव नहीं होती है।
- दूसरा पुराने पेपर्स को सोल्व करते वक़्त अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आप एग्जाम हॉल में पेपर सोल्व कर रहे हैं तो आपकी स्पीड और कंसंट्रेशन दोनों इम्प्रूव होता है जो आगे जाकर आपकी बहुत मदद करेगा।
- तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण, पुराने पेपर्स में अक्सर सारे सवाल रिपीटेड होते हैं और वो वही सवाल होते हैं जो सिलेबस के सबसे इम्पोर्टेन्ट सेक्शंस से पूछे जाते हैं। इससे आपको ये अंदाज़ा लग जाता है कि सवाल बनाने वाले आप से किस तरीके का और सिलेबस में कहाँ से सवाल पूछ सकते हैं।
2. कमजोर एरिया पर ज्यादा ध्यान दें
via GIPHY
यह जरुरी नहीं कि अगर आप एक सब्जेक्ट में काफी अच्छी नॉलेज रखते हैं तो हर सब्जेक्ट में अच्छे होंगे। ऐसे में ये बहुत जरुरी है कि आप अपने कमजोर सब्जेक्ट्स पर ज्यादा ध्यान दें ताकि वो पर्टिकुलर सब्जेक्ट्स आपके ओवरऑल मार्क्स पर असर न करें। और ये प्रूवन फ़ैक्ट है कि कमजोर सब्जेक्ट्स की तैयारी अगर पुराने पेपर्स को सोल्व करके और सैंपल पेपर्स को सोल्व करके किया जाये तो तैयारी जल्दी और अच्छी होगी।
3. मुख्य सिलेबस बुक ही है सबसे महत्वपूर्ण
via GIPHY
हम में से ज्यादातर एग्जाम की तैयारी के लिए रिफरेन्स बुक्स की मदद लेते हैं जो कि किसी भी सब्जेक्ट को समझने में मदद मिलती है। मगर ये न भूलें कि हर एक टॉपिक जो रिफरेन्स बुक्स में आप पढ़ते हैं वो आपके मैं सिलेबस बुक से ही ली जाती है। एक्सपर्ट्स की मानें तो अच्छी तैयारी के लिए मुख्य सिलेबस बुक्स से प्रिपरेशन करना बेहतर होता है। एक बार जब आप मुख्य सिलेबस बुक से प्रिपरेशन कर लें उसके बाद ही रिफरेन्स बुक्स की मदद लें।
4. टाइम मैनेजमेंट करेगा आपकी परीक्षा का रास्ता आसान
via GIPHY
अगर आपने एग्जाम में स्कोर करने के लिए एक लक्ष्य तैयार कर लिया है तो अगला स्टेप होता है उस लक्ष्य तक पहुँचने का सही तरीका। एग्जाम में ओवरऑल अच्छा स्कोर करने के लिए हर एक सब्जेक्ट की तैयारी जरुरी है और इसलिए हर सब्जेक्ट को टाइम देना भी जरुरी है। तैयारी की शुरुवात से ही एक शेड्यूल बना लें और उसे फॉलो करें और ये जरुरी नहीं कि हर किसी का शेड्यूल एक जैसा हो। पढाई उस तरीके से करें जो आपको सूट करे।
5. अगर आसानी से रखना है सब याद, तो ब्रेक लें
via GIPHY
टेंशन और प्रेशर से किसी का भला नहीं हुआ है। इसलिए एग्जाम का प्रेशर कभी न लें। ध्यान इस बात पर रखें कि आपको अच्छी तैयारी करनी है न की इस पर कि आपको कितने ग्रेड्स लाने हैं। अच्छी तैयारी से अपने आप ही अच्छे ग्रेड्स आ जायेंगे। इसलिए जब भी लगे कि आपके ब्रेन ने बहुत मेहनत कर ली है उसे एक ब्रेक लेकर थोड़ा रिलैक्स करें।
6. रिविजन से बढ़ेगा कॉन्फीडेंस
via GIPHY
ये हमेशा कहा जाता है कि प्रैक्टिस से परफेक्शन आती है. इसलिए हर टीचर के अपने स्टूडेंट से एडवाइस होती है कि बार-बार रिवाइज करें. जितनी बार आप एक ही चीज़ को पढ़ते हैं और उसकी प्रैक्टिस करते हैं वो आपको उतने ही अच्छे से याद रहती है. इसलिए बोर्ड्स आने से पहले कोशिश करें कि जितने अच्छे से रिवाइज करेंगे आपकी तैयारी उतनी ही अच्छी हो पायेगी.
7. उत्तरों को पॉइंट में लिखें
via GIPHY
परीक्षार्थियों का कहना है कि अगर उत्तरों को पॉइंट्स में रखना बहुत महत्वपूर्ण होता है. इसके अलावा पॉइंट्स में आंसर लिखने से आप ये भी ध्यान में रख पाते हैं कि आपने उत्तर के सारे मैटर्स कवर कर लिए हैं और अगर आंसर पॉइंट्स में होंगे तो उनको एग्जाम के एन्ड में रिवाइज करना भी आसान होगा.
8. तैयारी के साथ-साथ सेहत भी है जरूरी
via GIPHY
ये तो सब जानते हैं कि एग्जाम का समय बहुत ही स्ट्रेस्फुल होता है. इसलिए यह जरुरी है कि एग्जाम के दौरान आप अपने हेल्थ का पूरा ध्यान रखें. अच्छा पौष्टिक और हल्का खाना खाएं और नींद पूरी करें और अपने माइंड को रिलैक्स रखें. इसके साथ-साथ कोशिश करें कि बाहर का खाना और फ़ास्ट फूड्स अवॉयड करें. ये जरुरी है क्यूंकि आप नहीं चाहेंगे कि आपका एक भी दिन तबियत बिगड़ने के चलते वेस्ट हो जाये.
इनके अलावा हमेशा अपने आपको स्ट्रेस फ्री रखें. तैयारी के साथ-साथ अपना भी ध्यान रखें और अच्छा खाना और अच्छे से नींद पूरी करें. इन सारी बातों को हमेशा प्रैक्टिस में रखें और आप एग्जाम में जरूर ही अच्छा स्कोर कर पाएंगे.
हमें उम्मीद है कि इन टिप्स को पढ़कर आपकी तैयारी की प्लानिंग आसान हो जाएगी. आने वाली परीक्षा के लिए आप सभी विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएँ.