अगर आपने 10वीं कक्षा उतीर्ण करली है और अब अब आप यह सोच रहे है कि आगे क्या करना है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़िए. आपके पास कौन-कौन से विकल्प है 10वीं कक्षा के बाद और इसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में आपको पता चलेगा.
इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलेगा कि
क्षेत्र अनुसार विषय और करियर के विकल्प
10वीं पास सरकारी नौकरी के बारे में जानें
पॉलिटेक्निक कोर्स और करियर के बारे में पूरी जानकारी
आईटीआई और करियर के बारे में पूरी जानकारी
डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी
ऊपर दिए गए सब विषयों की पूरी जानकारी नीचे दी गयी है.
अगर इनके अलावा आपके मन में कोई और सवाल या नौकरी के गाइडेंस से जुड़ी कोई जानकारी चाहते हैं तो हमारे ग्रुप से जुड़ें और अपना सवाल पूछें. हम आपकी पूरी सहायता करेंगे. हमसे जुड़ने के लिए नीचे क्लिक करें–
10वीं के बाद कौनसे क्षेत्र को चुनें ?
जानिये कि 10वीं के बाद हम कौन-कौन से क्षेत्र चुन सकते है:
कला क्षेत्र
- इतिहास
- अंग्रेज़ी
- राजनीति विज्ञान
- भूगोल
- मनोविज्ञान
- संगीत
- नृत्य
- ललित कला (Fine arts)
- साहित्य (अन्य भाषाएँ)
- शारीरिक शिक्षा
- दर्शन (Philosophy)
- नागरिक शास्त्र (Sociology)
करियर के विकल्प
- पत्रकारिता, सामाजिक कार्य, टीचिंग, साहित्य, संगीत इत्यादि…
कॉमर्स के क्षेत्र में
- अंग्रेज़ी
- अकाउंटेंसी
- बिजनेस स्टडीज
- गणित
- अर्थशास्त्र
- कंप्यूटर (वैकल्पिक)
कॉमर्स में करियर के विकल्प:
- बीकॉम
- बैचलर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)
- बैचलर ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडी (बीएमएस)
(बिजनेस डलवपमेंट, विश्लेषक, विपणन, वित्त, मानव संसाधन) - सीए – चार्टर्ड अकाउंटेंट
विज्ञान के क्षेत्र में
- अंग्रेज़ी
- भौतिक विज्ञान
- रसायन विज्ञान
- गणित
- जीवविज्ञान (चिकित्सा/गैर-चिकित्सा)
- कंप्यूटर विज्ञान (वैकल्पिक)
- अर्थशास्त्र (वैकल्पिक)
मेडिकल में करियर के विकल्प
- एमबीबीएस (डॉक्टर)
- बीडीएस (डेंटिस्ट)
- नर्सिंग
इंजीनियरिंग में करियर के विकल्प:
- बीटेक (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मैकेनिकल इंजीनियर, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर)
- कंप्यूटर एप्लीकेशन (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) में स्नातक
- वास्तुकला के स्नातक (वास्तुकला)
- पायलट
10वीं पास वालों के लिए सरकारी नौकरियां
दसवीं के बाद भी आप सरकारी नौकरी कर सकते है. जानिये सारी सरकारी नौकरियों के बारे में जो आप 10वीं पास करने के बाद कर सकते है और सवार सकते है अपना जीवन.
नीचे दी गयी ज्यादातार नौकरियों में अविवाहित होना जरूरी है.
1. रेलवे ग्रुप डी 2019 रिक्रूटमेंट
यह पोस्ट पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए है।
योग्यता: NCVT / SCVT (या) समकक्ष (OR) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से 10वीं पास आईटीआई, NCVT द्वारा दी गई राष्ट्रीय शिक्षुता प्रमाणपत्र (NAC)
आयु सीमा: 18 – 33 साल
चयन प्रक्रिया: कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PFT), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन
आरआरबी रेलवे ग्रुप डी की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
नोट: नीचे दिये गए जॉब्स ज़्यादातर अविवाहित पुरुषों के लिए ही है।
2. इंडियन आर्मी महिला सोल्जर भर्ती 2019
अविवाहित महिलाएं सिर्फ
आयु सीमा: 17.5 साल – 21 साल
चयन प्रक्रिया: अंकों के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, रैली भर्ती फिजिकल, रैली भर्ती मेडिकल, लिखित परीक्षा।
इंडियन आर्मी महिला सोल्जर भर्ती 2019
3. सैलर (400 पोस्ट पूरे भारत भर में) इंडियन नेवी
> एमआर एंट्री (शेफ और स्टीवर्ड)
> एनएमआर एंट्री (सेनेटरी हाइजीनिस्ट)
शैक्षिक योग्यता: 10वीं पास (शेफ और स्टीवर्ड) ,छठी पास (सेनेटरी हाइजीनिस्ट)
योग्यता: 10 वीं पास (बावर्ची और स्टूवर्ड), 6 वीं पास (सैनिटरी हाइजीनिस्ट)
आयु सीमा: 18 वर्ष – 21 वर्ष
वेतन: 21,700 रुपए प्रति माह (लगभग) + भत्ता
चयन प्रक्रिया: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (ऑनलाइन) और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी)
4. सीआरपीएफ में ट्रेड्स मैन (कॉन्स्टेबल)
आयु सीमा: 18 वर्ष – 23 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 21,700 रुपए प्रति माह (लगभग) + भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा / साक्षात्कार
5. भारतीय रेलवे में तकनीशियन
आयु सीमा: 18 वर्ष – 30 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 19,900/- रुपए (लगभग) + भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार
रेलवे टेक्नीशियन की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
6. भारतीय डाक में डाकिया
आयु सीमा: 18 वर्ष – 27 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 5,200-20,200 रुपए (लगभग) + भत्ता
चयन प्रक्रिया: मेरिट सूची
7. जनरल ड्यूटी (GD) सोल्जर इंडियन आर्मी (सिर्फ पुरुषों के लिए)
आयु सीमा: 17.5 वर्ष – 21 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों में छूट)
वेतन: 25,000-30,000 रुपए (लगभग) + भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण
आर्मी भर्ती की पूरी जानकरी के लिए यहाँ क्लिक करें
8. भारतीय सेना सैनिक नर्सिंग सहायक (एमईआर)
आयु सीमा: 17 वर्ष – 23 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 20,000 रुपए (लगभग) + भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा), मेडिकल टेस्ट और फिजिकल फिटनेस टेस्ट
9. एसएससी जीडी कांस्टेबल
आयु सीमा: 18 वर्ष – 23 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 20,000 रुपए (लगभग) +भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण
10. प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन और अन्य ट्रेडों में सैन्य इंजीनियरिंग सेवा (एमईएस)
योग्यता: आईटीआई के साथ 10 वीं पास
आयु सीमा: 18 वर्ष – 27 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 5,200-20,200 रुपए (लगभग) +भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार
11. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सामान्य ड्यूटी सैनिक
योग्यता: 10 वीं पास
आयु सीमा: 18 वर्ष – 23 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 5,200-20,200 रुपए (लगभग) +भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल टेस्ट
12. भारतीय रिजर्व पुलिस में IRB पुलिस कांस्टेबल
योग्यता: आईटीआई के साथ 10 वीं पास
आयु सीमा: 18 वर्ष – 25 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 5,200-20,200 रुपए (लगभग) +भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और साक्षात्कार
13. भारतीय वायु सेना में मेस स्टाफ
आयु सीमा: 18 वर्ष – 25 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 18,000 – 19,900 रुपए (लगभग) +भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षण
14. सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क
आयु सीमा: 18 वर्ष – 28 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 19,900 रुपए (लगभग) +भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार
15. शिक्षा विभाग/बैंकों में चपरासी की नौकरी
आयु सीमा: 18 वर्ष – 26 वर्ष (आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट)
वेतन: 18,000 – 19,900 रुपए (लगभग) +भत्ता
चयन प्रक्रिया: लिखित परीक्षा और साक्षात्कार
पॉलिटेक्निक कोर्स
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स एक तरह का तकनिकी कोर्स होता है जो कौशल विकास और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान करते है. जैसे कि अगर किसी को इंजीनियरिंग फील्ड में जाना है तो वो पॉलिटेक्निक कोर्स कर सकते है किसी भी इंजीनियरिंग कोर्स में. इन कोर्स का उद्देश्य ही होता है कि विद्यार्थियों को कौशल से संबंधित ट्रेनिंग दें. इन कोर्स में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर फोकस होता है.
पॉलिटेक्निक कोर्स की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
आईटीआई कोर्स
आईटीआई का मतलब होता है ‘इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट’. आईटीआई में ट्रेड्स जैसे की इलेक्ट्रीशियन प्लम्बर फिट्टर इत्यादि की ट्रेनिंग दी जाती है.
आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
डिप्लोमा/सर्टिफिकेट कोर्स
आपको जल्दी अपना करियर शुरू करना है लेकिन समझ नहीं आ रहा कि कैसे और किस फील्ड में अपना करियर बनाये तो जानिये सर्टिफिकेट/डिप्लोमा कोर्सेज के बारे में और अपनी पसंद का करियर बनाये.
10 वीं के बाद शीर्ष डिप्लोमा पाठ्यक्रम
- कला शिक्षक डिप्लोमा
- वाणिज्यिक कला डिप्लोमा
- स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा
- 3डी एनिमेशन में डिप्लोमा
- ब्यूटी केयर में डिप्लोमा
- कॉस्मेटोलॉजी में डिप्लोमा
- साइबर सुरक्षा में डिप्लोमा
- कृषि में डिप्लोमा
अवधि: (6 महीने 3 साल)
वेतन: 8,000- Rs. 15,000/- रुपए
10वीं के बाद शीर्ष सर्टिफिकेट कोर्स
- मोबाइल फ़ोन रिपेयर का सर्टिफिकेट कोर्स
- लैपटॉप या कंप्यूटर रिपेयर का सर्टिफिकेट कोर्स
- टीवी रिपेयर का सर्टिफिकेट कोर्स
- ऑटो मेकेनिक का सर्टिफिकेट कोर्स
- टेक्सटाइल और प्रिंटिंग कोर्स का सर्टिफिकेट कोर्स
- कंप्यूटर ओपरेटर का सर्टिफिकेट कोर्स
- एंड्राइड का सर्टिफिकेट कोर्स
- हेयर स्टाइलिंग का सर्टिफिकेट कोर्स
- हार्डवेयर और नेट्वर्किंग का सर्टिफिकेट कोर्स
- प्रोफेशनल मेकअप का सर्टिफिकेट कोर्स
- लेबोरेटरी टेक्निक का सर्टिफिकेट कोर्स
- इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी का सर्टिफिकेट कोर्स
- वेब डिजाईनिंग का सर्टिफिकेट कोर्स
- डिजिटल मार्केटिंग का सर्टिफिकेट कोर्स
- एनजीओ मैनेजमेंट का सर्टिफिकेट कोर्स
- मेडिकल टेक्नीशियन का सर्टिफिकेट कोर्स
- फोटोग्राफी कोर्स
- एनिमेशन कोर्स
अवधि: (2 महीने 1 साल)
वेतन: (8,000- 15,000 रुपए)
प्राइवेट जॉब के विकल्प
जानिये कि कौन-कौनसी प्राइवेट जॉब्स के लिए आप योग्य है 10वीं पास करने के बाद और शुरू करें अपना करियर. अगर आप ऊपर दिए कोर्स में कोई कोर्स करते है तो आप उस फील्ड में प्राइवेट नौकरी कर सकते है.
- बीपीओ जॉब्स में ग्राहक सेवा कार्यकारी
- बैंकों और कॉर्पोरेट्स में डेटा एंट्री ऑपरेटर
- कंपनियों में बिक्री एजेंट
- प्रशासन की नौकरी (कार्यालय प्रशासक)
- फ्रंट डेस्क की नौकरी
- क्लर्क की नौकरी
वेतन: 10,000-15,000/- रुपए
दूरस्थ शिक्षा
आप दसवीं के बाद पढाई के साथ-साथ जॉब या बिज़नेस करना चाहते है तो दूरस्थ शिक्षा (डिस्टेंस एजुकेशन) आपके लिए है. डिस्टेंस एजुकेशन यानि ‘ओपन स्कूल’ से अपनी स्कूल की पढाई पूरी कर सकते है. ओपन स्कूल में आपको या तो वीकेंड्स पर स्कूल जाना होता है या सिर्फ परीक्षा देने के लिए जाना होता है. आप स्कूलिंग गवर्नमेंट जैसे की स्कूल ऑफ़ ओपन लर्निंग या प्राइवेट ओपन स्कूल से पूरी कर सकते है. दूरस्थ शिक्षा के साथ आप ऊपर दिए गए सरकारी या प्राइवेट जॉब कर सकते है. अगर इस आर्टिकल को लेकर आप कुछ कहना चाहते हैं तो नीचे कमेंट जरूर करें.
खैर, अगर भी आपको 10वीं के बाद करियर और उनकी तैयारी के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे फेसबुक के ग्रुप से जुड़ सकते है. ग्रुप में आप हमें इससे जुड़ा कोई भी सवाल पूछ सकते है जिसका जवाब हम जरूर देंगे. फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे क्लिक करें-
Ntng
कैरियर डे के लिए बहुत शानदार जानकारी है। बहुत बहुत धन्यवाद।
Thankyou Dilip !! Hume khushi hai aapko jaankari achi lagi.