रेलवे में सरकारी नौकरी: एएलपी और टेक्नीशियन पोस्ट 2020

sarkari naukri railway rrb alp technician ki puri jaankari

भारतीय रेलवे (Indian Railways) में नौकरी करना लाखों लोगों का सपना होता है। हर साल लाखों लोग सरकारी नौकरी रेलवे के लिए अप्लाई करते है। इस नौकरी की भर्ती में अलग-अलग पोस्ट की हजारों वैकेंसी निकलती है।

इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि:

आरआरबी क्या होता है ?

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती 2020

एएलपी – टेक्नीशियन भर्ती की रिक्तियां 2020

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती की सैलरी 2020

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती में योग्यता 2020

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती 2020 की तारीख

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती का पूरा प्रोसेस 2020 

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती की परीक्षा का पैटर्न 2020 

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती का सिलेबस 2020 

एएलपी – टेक्नीशियन परिणाम 2020

एएलपी – टेक्नीशियन कट ऑफ 2020

इसके अलावा आपके मन में रेलवे भर्ती से जुड़ा कोई और सवाल है या अपने करियर से  जुड़ी कोई गाइडेंस या सलाह चाहते हैं तो नीचे क्लिक करें और जुड़िये हमसे, जहाँ हमारे करियर विशेषज्ञ आपकी पूरी मदद करेंगे।

भारतीय रेल (Indian Railways)

भारतीय रेल (इंडियन रेलवे) दुनिया का दूसरा सबसे बढ़ा रेल नेटवर्क है जो रेल मंत्रालय (मिनिस्ट्री ऑफ़ रेलवेज) , भारत सरकार (GoI) द्वारा संचालित की जाती है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। इंडियन रेलवे में लाखों लोग काम करना चाहते है क्योंकि यह एक प्रतिष्ठित और बहुत अच्छी नौकरी मानी जाती है। इस आर्टिकल में हम दो पोस्ट: ALP-तकनीशियन की पोस्ट की सारी जानकरी पढ़ सकेंगे।

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड क्या होता है?

भारतीय रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एक सरकारी बोर्ड (एजेंसी) है जो इंडियन रेलवे की ग्रुप सी और नॉन-टेक्निकल पोस्ट के लिए रेलवे भर्ती करता है। कैंडिडेट्स की भर्ती की ज़िम्मेदारी आरआरबी पर ही होती है। आरआरबी के सेंटर देश भर में है और इनका मुख्यालय चंडीगढ़ में है। रेलवे में पोस्ट ‘ग्रुप’ में बंटी होती है।

सरकारी नौकरी रेलवे:  एएलपी-टेक्नीशियन रेलवे भर्ती 2020 की पूरी जानकारी

एएलपी और टेक्नीशियन पोस्ट रेलवे के ‘ग्रुप सी’ में आती है। सरकारी नौकरी रेलवे के लिए एग्जाम क्लियर करना होता है। ये परीक्षाएं आरआरबी करवाता है।

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती 2020

*2020 की वैकेंसी आधिकारिक सूचना के बाद अद्यतन की जायेगी।

पोस्टवैकेंसी
सहायक लोको पायलेट
टेक्नीशियन के लिए विभिन्न पोस्ट
कुल

एएलपी (ALP) क्या होता है?

ALP का पूरा नाम Assistant Loco Pilot ही होता है। पहले यह पोस्ट अस्सिटेंट ड्राइवर के नाम से जानी जाती थी। अस्सिस्टेंट लोको पायलट का काम होता है लोको पायलट को ड्राइविंग में सहायता करना। जो भी ड्यूटी एक लोको पायलट की होती है उन् सारी ड्यूटी में एएलपी को असिस्ट करना होता है। यह एक बहुत जिम्मेदारी वाली नौकरी होती है।

एएलपी में क्या काम करना पड़ता है?

-एएलपी

अगर कोई इंसान ट्रैक पर है तो ट्रैन का सिग्नल बजाना ट्रैन में माइनर रिपेयर्स ठीक करना फाइन-टोनिंग करना लोको पायलट का काम होता है।

-टेक्नीशियन

प्रोफाइल के हिसाब से ड्यूटी होती है।

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे में सैलरी 2020

(i)वेतनमान5200 – 20200
(ii)पदक्रम वेतन1900
(iii)प्रारंभिक वेतन5830
(iv)कुल वेतन (i) + (ii )7730

अन्य भत्ता

डीए या कुल वेतन ऊपर बताये गए भत्ते, परिवहन भत्ता, मकान किराया भत्ता.

परिचालन भत्ता सिर्फ एएलपी पोस्ट के लिए

एक एएलपी को हर सरकारी नौकरी की तरह सामान्य वेतन के अलावा अन्य भत्ता भी मिलते है। एक महत्वपूर्ण भत्ता जो एएलपी को मिलता है वो है परिचालन भत्ता होता है। परिचालन भत्ता हर महीने कितने किलोमीटर कवर किया ट्रैन में उसके आधार पर ही दिया जाता है।

प्रोमोशन

एएलपी की जॉब में बहुत स्कोप है। एएलपी के बाद प्रोमोशन होने पर सीनियर एएलपी बनाया जा सकता है और उसके बाद एलपी। एलपी बनने के बाद आप परीक्षा दे सकते है पावर कंट्रोलर, क्रू कंट्रोलर, लोको फोरमैन (लोको सुपरवाइजर) के लिए भी। इन सब पोस्ट में एक फायदा यह है कि परिचालन भत्ता मिलता है वो भी बिना सफर किये।

रेलवे भर्ती परीक्षा 2020

रेलवे भर्ती एएलपी (ALP) और टेक्नीशियन (Technician) पोस्ट की परीक्षा 2020 के बारे में सब जानकारी नीचे दी गयी है.

रेलवे एएलपी-टेक्नीशियन परीक्षा 2020 में योग्यता

1. नागरिकता

एक उम्मीदवार होने के लिए आवश्यक है: भारत का नागरिक, नेपाल का नागरिक, भूटान, तिब्बती शरणार्थी जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने आया हो या भारतीय मूल के व्यक्ति के इरादे से भारत आया था। भारत, पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जांबिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया, वियतनाम से होते हुए भारत में स्थायी रूप से बसने के लिए आये हो।

  1. आयु सीमा

भारतीय रेलवे में आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षण का भी इंतजाम होता है।

अनारक्षित (सामान्य) श्रेणी

  • न्यूनतम – 18 साल
  • अधिकतम – 30 साल

आरक्षित श्रेणी

श्रेणियांआयु सीमा
ओबीसी33 साल
एससी35 साल
एसटी35 साल

पूरी योग्यता जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

रेलवे भर्ती एएलपी पोस्ट में शैक्षिक योग्यता

इलेक्ट्रिकल10वीं पास (मैट्रिकुलेशन)/ एसएससी एंड आईटीआई ट्रेड्स एमेच्युर एंड कोल्ड विंडर/इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक/फिटर/हीट इंजन/इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक/मशीनिस्ट/मैकेनिक डीजल/मैकेनिक मोटर व्हीकल/ मिलराइट मेंटेनेंस मैकेनिक/मैकेनिक रेडियो & टीवी/रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मैकेनिक/ट्रेक्टर मैकेनिक/टर्नर/वायरमैन में.या

10वीं पास (मैट्रिकुलेशन)/ SSLC और कोर्स कम्प्लीट अप्रेंटिसशिप उन कोर्स में जो ऊपर दिए गए है.

3 साल का डिप्लोमा मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग.

या

मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रोनिक्स/ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिग्री.

मैकेनिकल

रेलवे भर्ती टेक्नीशियन पोस्ट के लिए शैक्षिक योग्यता

पोस्टशैक्षिक योग्यता
टेक्नीशियन ग्रेड III (आर्मेचर एंड कॉइल विंडर, लोहार, बुक बाइंडर, ब्रिज, कारपेंटर, कैरिज एंड वैगन, क्रेन ड्राइवर, डीजल इलेक्ट्रिकल, डीजल मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल / पावर, इलेक्ट्रिकल / ट्रेन लाइटिंग, इलेक्ट्रिकल / टीआरडी, इलेक्ट्रिकल / टीआरएस, ईएमयू) फिटर, फर्निशिंग, ग्राइंडर, ल्यूटर कम एलिंगर, मशीन ऑफसेट प्रिंटिंग, मशीनिस्ट, मेसन, मैकेनिकल, मिलराइट, मोटर व्हीकल ड्राइवर कम मैकेनिक, मल्टी स्किल्ड फिटर, पेंटर, परमानेंट वे, प्लम्बर / पाइप फिटर, पंप ऑपरेटर, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन, रिमोट कंट्रोल (TRD), रिगर, एस एंड टी / लाइन मैन, शीट मेटल वर्कर, शेल, ट्रैक मशीन, ट्रिमर, टर्नर, वेल्डर)10वीं पास पास (मैट्रिकुलेशन)/SSLC प्लस आईटीआई डिग्री उस ट्रेड में जिसके लिए आपने अप्लाई किया है. एक मान्यता-प्राप्त इंस्टीटूशन से

या

10वीं पास पास (मैट्रिकुलेशन)/SSLC प्लस कोर्स कम्प्लेटेड एक्ट अप्रेंटिसशिप।

1. टेक्नीशियन ग्रेड III एकल

2. तकनीकी ग्रेड III दूरसंचार

ए) 10वीं पास (मैट्रिकुलेशन)/SSLC प्लस आईटीआई डिग्री उस ट्रेड में जिसके आपने अप्लाई किया है. एक मान्यता-प्राप्त इंस्टीटूशन सेया

10वीं पास (मैट्रिकुलेशन) / एसएसएलसी प्लस कोर्स संबंधित ट्रेड में एक्ट अप्रेंटिसशिप पूरा किया हुआ होना चाहिए।

बी) आपको भौतिकी और गणित के साथ अपना 10+2 पास किया हुआ होना चाहिए

रेलवे भर्ती मेडिकल की परीक्षा

रेलवे में अपॉइंटमेंट लेने के लिए फिट होना बहुत ज़रूरी है। इसके लिए एक उम्मीदवार का मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए ताकि वो अपनी ड्यूटी को अच्छे से कर सके। रेलवे में नौकरी करने के लिए न्यूनतम मेडिकल स्टैंडर्ड्स है और इन्हें रेलवे द्वारा बनाये गए है। नौकरी पाने के लिए इन् स्टैंडर्ड्स को क्लियर करना ज़रूरी है:

  • सामान्य फिजिकल टेस्ट
पोस्टकद

(cm)

छाती (cm)खुला कर
उम्मीदवार: – रेलवे इंजीनियरिंग सर्विसेज (सिविल, इलेक्ट्रिकल, सिग्नल और मेकेनिकल), ट्रांसपोर्टेशन (ऑपरेटिंग और कमर्शियल) डिपार्टमेंट्स, रेलवे प्रोटेक्शनफ़ोर्स, मरीन एस्टेब्लिशमेंट और स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस में पद।)पुरुष152845
महिला150795
  • विजन टेस्ट
मेडिकल स्टैण्डर्डफिटनेसविज्युअल एक्टिविटी
A-1सभी मामलों में शारीरिक रूप से तंदुरुस्तदूर की दृष्टि: 6/6, 6/6 बिना चश्मे के साथ फॉगिंग टेस्ट (2D स्वीकार नहीं करते है) निकट दृष्टि टेस्ट: एसएन: 0.6,0.6 बिना चश्मे के और रंगीन विजन, दूरबीन दृष्टि, फील्ड ऑफ विजन के लिए टेस्ट पास करना होगा, नाइट विजन, मेसोपिक विजन आदि.
B-1सभी मामलों में शारीरिक रूप से तंदुरुस्तदूर की दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ या बिना चश्मे (पॉवर ऑफ़ लेंस 4D से अधिक नहीं) निकट दृष्टि: Sn: 0.6, 0.6 चश्मे के साथ या बिना चश्मे जब पढ़ने या करीबी काम की आवश्यकता हो तो यह टेस्ट पास करना जरूरी होता है. कलर विजन, दूरबीन विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन आदि के लिए.
B-2सभी मामलों में शारीरिक रूप से तंदुरुस्तदूर की दृष्टि: 6/9, 6/12 चश्मे के साथ या उसके बिना (लेंस की शक्ति 4D से अधिक नहीं) निकट दृष्टि: Sn: 0.6, 0.6 चश्मे के साथ या उसके बिना जब पढ़ने या करीबी काम की आवश्यकता हो और टेस्ट पास करना होगा कलर विजन, दूरबीन विजन, नाइट विजन, मेसोपिक विजन आदि के लिए
C-1सभी मामलों में शारीरिक रूप से तंदुरुस्तदूरी की दृष्टि: 6/12, 6/18 चश्मे के साथ या बिना चश्मे के। निकट की दृष्टि: Sn: 0.6, 0.6 चश्मे के साथ या बिना जब पढ़ते है या करीबी का काम करते है तो उसमें आवश्यकता है।

मेडिकल स्टैंडर्ड को विस्तार से जानने के लिए यहाँ जाएँ 

एएलपी टेक्नीशियन रेलवे भर्ती की परीक्षा तिथि 2020

इवेंटमहत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना जारी होगा
ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि
आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन परीक्षा (CBT 1)
आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन CBT 2 परीक्षा तिथि 2020
आरआरबी एएलपी प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि
आरआरबी एएलपी उत्तर पुस्तिका
आरआरबी एएलपी 2018 (CBT I)

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती रिक्रूटमेंट का पूरा प्रोसेस 2020

सरकारी नौकरी रेलवे: एएलपी और टेकनीशियन कैंडिडेट्स को एंट्रेंस एग्जाम के लिए एक ही (कॉमन) सिंगल ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करनी होती है उस लिंक पर जो आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट पर होता है।

इन दो पोस्ट का रिक्रूटमेंट प्रोसेस 4 स्टेज में होता है:

  1. पहला स्टेज CBT
  2. दूसरा स्टेज CBT (पार्ट A + पार्ट B)
  3. कंप्यूटर आधारित एप्टीट्युड परीक्षा (सिर्फ एएलपी उम्मीदवारों के लिए)
  4. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती परीक्षा पैटर्न 2020

CBT स्टेग 1

    • पात्रता के लिए न्यूनतम प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी): UR -40%, OBC-30%, SC-30%, ST -25%
    • यह परीक्षा पात्रता के लिए न्यूनतम प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी): यह 15 भाषाएँ (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल और तेलुगु)
    • हर गलत उत्तर के – ⅓ अंक काटे जाते है.
खंडप्रश्नों की संख्याअवधि
गणित20 प्रश्न60 मिनट
सामान्य बुद्धि और तर्क25 प्रश्न
सामान्य विज्ञान20 प्रश्न
करंट अफेयर्स पर सामान्य जागरूकता10 प्रश्न
कुल7560

CBT स्टेज 2 (पार्ट A+पार्ट B)

उम्मीदवार के दूसरे स्टेज की शोर्टलिस्टिंग पहले स्टेज CBT परीक्षा के अंकों के आधार पर की जाती है।

पार्ट A

  • योग्यता के लिए न्यूनतम प्रतिशत (आरक्षित श्रेणी में): UR -40%, OBC-30%, SC-30%, ST -25%।
  • यह परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों के ऊपर आधारित होती है जिसमें दो भाषायें है: हिंदी और अंग्रेजी
खंडप्रश्नों की संख्याअंकअवधि
गणित25 प्रश्न2590 मिनट
सामान्य बुद्धि और तर्क25 प्रश्न25
सामान्य विज्ञान और इंजीनियरिंग40 प्रश्न40
करंट अफेयर्स पर सामान्य जागरूकता10 प्रश्न10
100100

पार्ट B

क्वालीफाई करने के लिए अंकों की जरुरत: 35% (इस पार्ट में किसी भी उम्मीदवार को छूट नहीं मिलती है)

खंडप्रश्नों की संख्याअवधि
संबंधित व्यापार75 प्रश्न60 मिनट

सरकारी नौकरी रेलवे में क्या पूछा जाता है ?

एएलपी – टेक्नीशियन रेलवे भर्ती की परीक्षा का सिलेबस 2020

CBT स्टेज 1
  • गणित

संख्या प्रणाली, BODMAS, दशमलव, भिन्नता, LCM, HCF, अनुपात, प्रतिशत, मेंसुरेशन, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप और सिस्टर्न आदि।

  • सामान्य बुद्धि और तर्क

उपमाएँ, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संक्रियाएँ, सम्बन्ध, सिल्लिज़्म, जुंबलिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना, समानताएँ और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, कथन – तर्क और मान आदि।

  • सामान्य विज्ञान

इसमें पाठ्यक्रम 10वीं कक्षा के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान को कवर करते है।

  • करंट अफेयर्स पर सामान्य जागरूकता. इसमें विज्ञान और तकनिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और महत्व के अन्य विषय में सवाल पूछे जाते है।
CBT स्टेज 2

पार्ट A

  • गणित

संख्या प्रणाली, BODMAS, दशमलव, भिन्नता, LCM, HCF, अनुपात, प्रतिशत, मेंसुरेशन, समय और कार्य; समय और दूरी, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, लाभ और हानि, बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति, प्राथमिक सांख्यिकी, वर्गमूल, आयु गणना, कैलेंडर और घड़ी, पाइप और सिस्टर्न आदि।

  • सामान्य बुद्धि और तर्क

उपमाएँ, वर्णमाला और संख्या श्रृंखला, कोडिंग और डिकोडिंग, गणितीय संक्रियाएँ, सम्बन्ध, सिल्लिज़्म, जुंबलिंग, वेन आरेख, डेटा व्याख्या और दक्षता, निष्कर्ष और निर्णय लेना, समानताएँ और अंतर, विश्लेषणात्मक तर्क, वर्गीकरण, निर्देश, कथन – तर्क और मान आदि।

  • सामान्य विज्ञान और इंजीनियरिंग

विषय : इंजीनियरिंग ड्राइंग (प्रोजेक्शन, व्यू, ड्राइंग इंस्ट्रूमेंट्स, लाइन्स, ज्यामितीय आंकड़े, प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व), यूनिट, माप, मास वजन और घनत्व, कार्य शक्ति और ऊर्जा, गति और वेग, हीट और तापमान, बुनियादी बिजली, लीवर और सरल मशीनें, व्यावसायिक सुरक्षा और स्वास्थ्य, पर्यावरण शिक्षा, आईटी लिटरेची आदि।

  • करंट अफेयर्स पर सामान्य जागरूकता: इसमें विज्ञान और तकनिकी, खेलकूद, संस्कृति, व्यक्तित्व, अर्थशास्त्र, राजनीति और महत्व के अन्य विषय में सवाल पूछे जाते है।

पार्ट B

इंजीनियरिंग (डिप्लोमा / डिग्री)पार्ट बी क्वालीफाइंग टेस्ट के लिए प्रासंगिक ट्रेड से चयन किया जाना है
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजनइलेक्ट्रीशियन / इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक / वायरमेन / वाइन्डर (आर्मेचर) / रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजनइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / मैकेनिक रेडियो और टीवी
मैकेनिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजनफिटर / मैकेनिक मोटर वाहन / ट्रैक्टर मैकेनिक / मैकेनिक डीजल / टर्नर / मशीनिस्ट / रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक / हीट इंजन / मिलराइट रखरखाव मेकेनिक
ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की विभिन्न धाराओं का संयोजनमैकेनिक मोटर वाहन / ट्रैक्टर मैकेनिक / मैकेनिक डीजल / हीट इंजन / प्रशीतन और एयर कंडीशनिंग मैकेनिक
एचएससी (10+2) फिजिक्स और गणित के साथइलेक्ट्रीशियन / इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक / वायरमैन

आरआरबी एएलपी टेक्नीशियन का परिणाम

क्रम॰ संख्याआरआरबी का नामपरिणाम और कट ऑफ
1RRB AllahabadResult
2RRB Jammu and SrinagarResult
3RRB MumbaiResult
4RRB KolkataResult
5RRB MaldaResult
6RRB SecunderabadResult
7RRB BhopalResult
8RRB SiliguriResult
9RRB AjmerResult
10RRB AhmedabadResult
11RRB GorakhpurResult
12RRB BilaspurResult
13RRB ChennaiResult
14RRB Muzaffarpur(Bihar)Result
15RRB PatnaResult
16RRB BhubaneswarResult
17RRB BangaloreResult
18RRB RanchiResult
19RRB ThiruvananthapuramResult
21RRB ChandigarhResult
21RRB GuwahatiResult

आरआरबी एएलपी कट ऑफ मार्क्स 2019

आरआरबीयूआरएससीएसटीओबीसीयूआर एक्स एसएमएससी एक्स एसएमएसटी एक्स एसएमओबीसी एक्स एसएम
Allahabad59.5930633.2906725.0488444.8191640.1871635.8125330.42510
Ahmedabad53.2646131.1361725.2298841.2165141.8889937.97412 37.58979 32.49846
Ajmer68.0504948.5990031.2625358.4373643.0178332.9818930.54360
Bengaluru57.52077 30.0287425.0045748.5739043.2415356.3573938.33438
BHOPAL66.5739149.3585940.8562458.7736040.7338940.95231
Bhubaneswar40.0347830.0287425.2108230.0287443.6606758.8113032.87016
Bilaspur58.2199830.0482825.0488450.0310947.0522931.5851434.45846
Chennai60.2606846.2407331.8496155.3264641.5767750.1457148.5739032.64605
Chandigarh60.6708442.5758325.0045747.0168540.7338936.6119632.35850
Guwahati47.0522930.1922825.0045735.0920042.7988343.73836
Gorakhpur48.0135930.0531825.0045730.0287444.2276857.9240230.19228
Jammu and Kashmir45.8999630.40855 25.59902 36.01416
Kolkatta58.2041531.9718125.0699638.3630841.4232138.6598835.66464
Malda51.8081930.0482825.0045732.20987 42.2429757.0923638.51904
Mumbai57.9117442.2350425.8598150.9436743.0178358.92544 32.93040
Muzaffarpur (Bihar)40.1871632.4984625.4847630.0287441.9370352.8290943.57439
Patna40.0347830.0482826.0853730.0287441.9370343.7383637.69411
Ranchi60.92829 30.0384331.1290748.5283840.1871663.25070 31.9174030.52852
Siliguri40.0920730.3978925.1485130.0287450.51014
Secunderabad 61.26211 40.8562433.2559053.3378541.2371131.7165230.59307
Thiruvananthapuram67.155739.042225.429660.341940.8935 33.1065

आधिकारिक दस्तावेज के लिए यहाँ क्लिक करें

रेलवे में सरकारी नौकरी की और पोस्टों की जानकारी भी आपको इसी आर्टिकल में जल्द ही मिलेगी। अगर आपको कोई भी सवाल हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं और हम जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

4 टिप्पणी

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here