अगर आपने ग्रेज्युएशन पूरा कर दिया है और आप नौकरी की तलाश कर रहे है लेकिन आपको यह नहीं पता कि आप नौकरी कहाँ ढूंढें या कहाँ देखें, तो इस आर्टिकल को पढ़कर आपकी समस्या भी दूर हो जाएगी.
ऑनलाइन जॉब पोर्टल Naukri.com पर प्रोफाइल कैसे बनाएं
ऑनलाइन जॉब पोर्टल Naukri.com पर वैकेंसी कैसे देखें और अप्लाई कैसे करें
नौकरी ढूंढ़ने का सबसे पहला स्टेप होता है एक अच्छा रिज्यूमे बनाना। एक अच्छा रिज्यूमे ही सबसे पहले किसी भी रिक्रूइटेर को आप तक पहुंचता है. तो अगर बनाना चाहते हैं एक अच्छा रिज्यूमे तोह निचे क्लिक करें।
जानिए कैसे बनाते हैं अच्छा रिज्यूमे
रिज्यूमे या सीवी कैसे बनाते हैं
नौकरी ढूंढने के कुछ तरीके
- ऑनलाइन जॉब पोर्टल
- आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया से
- इम्प्लोयमेंट न्यूज़पेपर से
ऑनलाइन जॉब पोर्टल
जब से इंटरनेट की पहुँच बढ़ी है तब से हर काम इंटरनेट पर आसानी से हो जाता है. इसी कारण अब घर बैठे ही हम आसानी से जॉब ढूंढ सकते है कि कहाँ और किस कंपनी में अभी जॉब उपलब्ध है.
इंटरनेट पर जॉब ढूंढने का सबसे अच्छा तरीका है “ऑनलाइन पोर्टल”.
जॉब पोर्टल क्या होते है ?
जॉब पोर्टल एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जहाँ पर नौकरी ढूंढने वाले और नौकरी देने वालों को जोड़ता है. जॉब पोर्टल जो कि एजेंट की तरह होती है जहाँ कंपनियां जॉब पोस्ट करती है. यह एक बहुत अच्छा और आसान तरीका है जॉब ढूंढने का. इन जॉब पोर्टल पर लाखों जॉब ओपनिंग होती है हर शहर में जिसमें हर कोई अप्लाई कर सकता है.
क्या स्टेप है इन पोर्टल पर
इन जॉब पोर्टल के जरिये नौकरी अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको सीवी (CV) बनाना होता है जो आप ऑनलाइन अपलोड करते है ताकि रिक्रूटर आपका यह सीवी देख सके और उन्हें पता चले कि आप क्या काम करते है (अगर पहले कहीं काम किया है तो) और साथ ही यह भी देख सकें कि आपने कहाँ तक पढ़ाई की और स्किल इत्यादि.
इसके अलावा आपको इंटरव्यू के लिए कवर लेटर की भी जरुरत होती है. नीचे क्लिक करके जाने के एक अच्छा कवर लेटर कैसे बनाते हैं –
सीवी और रिज्यूमे बनाने के बाद अगला स्टेप होता है जॉब पोर्टल पर प्रोफाइल बनाना. यह प्रोफाइल आपकी पहचान होती है. रिक्रूटर आपकी प्रोफाइल देख कर ही आपको नौकरी के इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट करते है. तो आपका जॉब प्रोफाइल काफी महत्वपूर्ण होता है इसके लिए इसे अच्छे बनाना चाहिए.
आप इन आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं
Naukri.com पर अपना जॉब प्रोफाइल कैसे बनाएं ?
इसके लिए आप सबसे पहले वेब ब्राउजर खोलें और “Google” टाइप करें और फिर press कर दें.
- गूगल में टाइप करें naukri.com
- वेबसाइट (www.naukri.com) की लिंक पर जाकर वेबसाइट को खोल सकते है.
- फिर इसके बाद Register Now पर क्लिक करें.
I am Fresher/Professional पर क्लिक करने के बाद पर्सनल डिटेल भरें.
- Full Name –उदाहरण के लिए; नेहा रावत
- Email id: – उदाहरण के लिए; [email protected]
(एक महत्वपूर्ण बात ध्यान रखें- कभी भी ऊटपटांग नाम की ईमेल आईडी न बनाये जैसे कि: [email protected] या [email protected]. ईमेल आईडी बहुत ही अच्छे से रखें- अपना नाम और नंबर का प्रयोग करें.)
- Password – 6 अंकों में डाल दें.
- Phone number (98x456xx34) – फोन नंबर वही डालिए जो आप वर्तमान समय में प्रयोग करते है.
- Current location – जिस शहर में आप वर्तमान समय में रहते है उस शहर का नाम.
- UPLOAD RESUME पर क्लिक करें और CV या रिज्यूम को वर्ड या PDF फॉर्मेट में अपलोड करें.
Register पर क्लिक करें.
प्रोफाइल का सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन होने के बाद अगले टैब में अपनी शिक्षा की जानकारी भरें.
Highest Qualification: जो आपने हल ही में पढ़ाई की है. इसके अंदर
- Course: कोर्स का नाम उदाहरण के लिए B.A.
- Specialization- कोर्स की विशेषज्ञता जैसे कि B.A में आर्ट और ह्यूमनीटिज
- University Name: उदाहरण के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय या बिहार विश्वविद्यालय
- Course type – Full time/Part time/Correspondence( Open)
- Passing year: जिस साल में यह कोर्स पूरा किया है वह साल डालें.
- Skills: आपको क्या-क्या आता है जैसे कंप्यूटर, एक्सेल, ऑर्गनाईजिंग, सेल्स इत्यादि… (स्किल कुछ भी ओ सकती है.
Continue पर क्लिक करें.
Continue क्लिक करने के बाद आपका बेसिक प्रोफाइल सुरक्षित हो जाता है.
अब आगे आपको कुछ और डिटेल भरनी होती है जैसे:
Educational details (इसमें आपको कॉलेज, 12वीं और 10वीं के बारे में सारी डिटेल भरनी होगी)
- Grading system: इसका मतलब होता है अंक किस तरह दिए जाते है- percentage (%) या CGPA
- Total marks (3 साल के टोटल अंक)
- कॉलेज का नाम और शहर का नाम
इसके बाद सीनियर सेकंडरी और हाइयर सेकंडरी की डिटेल भरनी होती है:
- 12th: बोर्ड का नाम, अंक और जिस साल पास किया है वो और स्कूल
- 10th: बोर्ड का नाम, अंक और जिस साल पास किया है वो और स्कूल
आप इन आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं
इसके बाद आपको Personal details भरनी पड़ेगी
- Current Location: जहाँ आप वर्तमान समय में रहते है उस शहर का नाम.
- Gender: आदमी या पुरुष इसमें से एक का चयन करना है जो आप है
- Hometown: अपने होम टाउन का नाम लिखें
- Date of Birth: दिन/महीना/साल (उदाहरण: 25/12/1998)
इसके बाद आप Work Preference भरें
- आप कैसी जॉब चाहते है – Full time/ Part time/ Internship (इन तीनों विकल्प में से एक का चयन करें)
- आप कब काम करना शुरू सकते है (When you can start working): तुरंत या कुछ समय बाद. अगर कुछ समय बाद तो इसके लिए महीने और साल को भरें.
- Preference location: आप किस जगह पर काम करना चाहते है उस जगह को चयन कर सकते है. आप 10 जगह को चयन कर सकते है.
इसके बाद आप Internship की जानकारी भरें.
अगर आपने इंटर्नशिप कर रखी है तो इस कॉलम को भरें (अगर नहीं कर रखी है तो इसे खाली ही छोड़ दें)
- कंपनी का नाम जहाँ आपने इंटर्नशिप की है.
- Duration (समय): कितने समय के लिए करी है.
- Details: 1000 शब्दों में बताएं कि आपने इंटर्नशिप में क्या काम किया और क्या सीखा.
यह सब जानकारी अच्छे से भरने के बाद
Submit and continue with naukri registration पर क्लिक करें.
ऊपर बतायी गयी सारी इन्फोर्मेशन को सही से भरने के बाद naukri.com पर आपका रजिस्टर हो जाता है.
इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर अपलोड कर सकते है. ध्यान रहे यह प्रोफाइल प्रोफेशनल यूज के लिए होता है तो पिक्चर भी पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए. फोटो अपलोड करने के बाद
- Describe your professional background in one line (एक लाइन में अपने प्रोफेशनल बैकग्राउंड के बारे में लिखें): यह एक लाइन आपको बताती है जो अपने आप naukri.com आपको सुझाव देता है आपकी दी गयी डिटेल के आधार पर. यह आप बदल भी सकते है लेकिन अगर आपको नहीं है पता कि क्या लिखें तो आप वेबसाइट द्वारा सजेस्ट लाइन का प्रयोग कर सकते है.
- Industry: आप चयन कर सकते है कि आपको किस इंडस्ट्री में काम करना है.
- Functional Area: आप किस डिपार्टमेंट में काम करना चाहते है ये भी आप चयन कर सकते है.
- Role: आप अपना जॉब रोल भी सलेक्ट कर सकते है. अगर आपके पास कोई पहले के काम का अनुभव नहीं है तो फ्रेशर या ट्रेनी को चयन करें.
- Preferred work location: आप टॉप 3 प्रीफर्ड जगह का नाम डाल सकते है.
- Desired job type : पक्की नौकरी ढूंढ रहे है तो परमानेंट पर क्लिक करें. अगर कांट्रेक्ट्रल नौकरी ढूंढ रहे है तो Temporary/Contractural पर क्लिक करें. जो दोनों ढूंढ रहे है तो दोनों पर क्लिक करें.
- Desired Employment Type: Full time/Part time/ दोनों में से एक पर क्लिक करें.
- IT Skill: अगर आपकी कोई कंप्यूटर स्किल है तो उनको भी जोड़ें.
उदाहरण के लिए: अगर Excel आता है तो स्किल में Excel जोड़ सकते है, किस वर्जन पर excel पर काम किया है वो लिखें और कितने साल का अनुभव है उसे भी स्किल में लिख सकते है.
- Date of birth (Date/Month/Year)
- Gender: पुरुष या स्त्री
- Marital status: आप अपने हिसाब से लिख सकते है, अगर आपने शादी करदी है तो लिख दीजिये नहीं तो unmarried लिख दें.
- Mailing Address: अपना वर्तमान पता लिखे और साथ में शहर और उसका पिनकोड भी लिखें.
जैसे ही आप नौकरी पर जॉब्स के लिए अप्लाई करना शुरू करते हैं, आपके पास इंटरव्यूज के लिए कॉल्स आने लगती हैं. इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें जानने के लिए निचे क्लिक करें –
जाने कैसे करें इंटरव्यू की तैयारी
Select where you are authorized to work (चुनें कि आप कहां काम करने के लिए अधिकृत हैं)
यह सेक्शन सिर्फ उन लोगों के लिए जो विदेश में नौकरी करना चाहते है.
अगर आपको विदेश में नौकरी करने का परमिट है तो आप 3 जगह तक जोड़ सकते है.
यह सारी जानकारी सही से भरने के बाद Submit पर क्लिक करें.
सबमिट करने के बाद आपका naukri.com पर प्रोफाइल बन जाएगा. अपना नौकरी प्रोफाइल देखने के लिए My naukri पर जाएँ. इसके बाद एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें.
इसमें आप और जानकारी भी एडिट कर सकते है ताकि आपका प्रोफाइल और अच्छा कर सकें जिससे नौकरी ढूंढने में आसानी हो.
- अपना फोन नंबर और ईमेल आईडी जरूर वरिफाई करें ताकि रिक्रूटर आपको कॉल या मेल कर सकें ओपनिंग के लिए.
- एडिट प्रोफाइल में आप बहुत सारी डिटेल जोड़ सकते है जैसे कि अनुमानित सैलरी (आप कितनी सैलरी की उम्मीद करते है.)
Naukri.com पर जॉब ढूंढने और अप्लाई कैसे करें ?
सबसे पहले अपने naukri.com के प्रोफाइल पर लॉग इन करें अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर.
उसके बाद Jobs पर क्लिक करें.
- Job ly Location (जिस किसी भी शहर में जॉब करना चाहते है वो शहर सलेक्ट करें)
- Job by Skill (IT/ Non-IT Skills में से स्किल सलेक्ट करें)
- Job by Designation (जॉब रोल के हिसाब से सलेक्ट करें)
- Job by Company (विशेष कंपनी में जॉब के लिए कंपनी का नाम सलेक्ट करें)
- Job by Category (Industry/Functional एरिया सलेक्ट करें)
- All Jobs (सभी जॉब देखने के लिए All Jobs को सलेक्ट करें)
ऊपर दिए गए लिस्ट में से आप अपने हिसाब से आसानी से नौकरी सर्च कर सकते है.
बायीं साइड एन कुछ Filters भी है जिनका प्रयोग किया जा सकता है जैसे कि जॉब सर्च को और विशेष बनाने के लिए. फ़िल्टर अप्लाई करने के बाद उसमें दिए गए फील्ड से ही जॉब ओपनिंग दिखाई जाती है.
- टॉप कंपनियां (Tata/Reliance/Wipro/HCL)
- जगह (Delhi/Delhi & NCR/Mumbai/Pune)
- शिक्षा (B.A./B.Tech/Any graduate/Any Postgraduate)
- इंडस्ट्री (Advertising/IT/Banking/Insurance)
- इम्प्लोयर टाइप (Company Jobs/ Consultant Jobs)
- सैलरी (0-3 lakhs, 3-6 lakhs, 6-9 lakhs)
सब फ़िल्टर लगाने के बाद डिस्प्ले लिस्ट में से आप जॉब देख सकते है और अपने अनुभव और इंटरेस्ट के हिसाब से जॉब अप्लाई कर सकते है.
किसी भी जॉब को अप्लाई करने से पहले उस जॉब की जानकारी, योग्यता और कंपनी प्रोफाइल अच्छे से पढ़ लें और बाद ही अप्लाई पर क्लिक करें. अगर आपको लगता है कि जॉब आपकी स्किल और इंटरेस्ट से मेल खाती है तो उस जॉब के लिए अप्लाई करें. आप कितनी भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है फ्री में.
Application Status: अगर आप अपनी अप्लाई की हुई जॉब की स्थिति जानना चाहते है तो My naukri में जाकर Application status पर क्लिक करें. एप्लीकेशन स्टेट्स में आपने जितनी भी जॉब के अप्लाई किया है उनकी जानकारी आ जाती है कि रिक्रूटर ने एप्लीकेशन देखी कि नहीं.
इसके अलावा naukri.com भी खुद से जॉब दिखाता है जिसको आप Job recommendations में देख सकते है.
2. ऑफिसियल वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल
- कंपनी की ऑफिसियल चेक करते रहें. कंपनियां जॉब ओपनिंग के बारे में अपनी वेबसाइट पर भी जानकारी डालते है. आप सीधे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है कि वहाँ जॉब उपलब्ध है या नहीं. मुख्य रूप से कंपनियों की वेबसाइट में career नाम का एक विकल्प होता है जहाँ ये जॉब के बारे में डालते है.
- कंपनियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन पर भी जॉब ओपनिंग पोस्ट करती है. इसके लिए आपको हमेशा समय-समय पर सोशल मीडिया देखना चाहिए ताकि आपको पता चल सके.
3.इम्प्लोयमेंट समाचार पत्र और वेबसाइट
- Ascent (टाइम्स ऑफ़ इंडिया का समाचार पत्र)
- Shine Jobs (हिन्दुस्तान टाइम्स की वेबसाइट और समाचार पत्र)
- Employment News (सरकारी वेबसाइट और समाचार पत्र) : सरकारी वेबसाइट है जहाँ सरकारी जॉब ओपनिंग की नोटिफिकेशन आती है. इसके अलावा साप्ताहिक न्यूज़पेपर भी आता है नौकरी के बारे में जहाँ सारी जॉब नोटिफिकेशन होती है.
जैसे ही आप नौकरी के प्रोफाइल पर जॉब अप्लाई करना शुरू करेंगे आपके प्रोफाइल के अनुसार आपके पास इंटरव्यू के लिए कॉल आती रहेगी. इसलिए नौकरी ढूंढ़ने की दौड़ में नौकरी अप्लाई करने के बाद इंटरव्यू की तैयारी करना बहुत जरुरी है. नीचे क्लिक करें और जाने इंटरव्यू की तैयारी से जुड़ी पूरी जानकारी –
जानें कैसे करें इंटरव्यू की पूरी तैयारी
अगर अभी भी आप जॉब, करियर या फिर नौकरी से जुड़े कोई सवाल या फिर जानकारी जानना चाहते हैं, तो हमारे फेसबुक ग्रुप पर आइये और पूछिए, हम आपकी पूरी मदद करेंगे। ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें –
आप इन आर्टिकल्स को भी पढ़ सकते हैं
Ghar par kam
HR and media news kids job ka suggestion batao
Packing job
Job computer opeater ka job chiya
Ghar par job chiya
भाई आप यहा घर बैठकर आप भी ये जॉब कर के कमा सकते है अच्छे खासे पैसे ब्लॉग पढ़ सकते है। इसमें कई जॉब है जो घर बैठकर कर सकते है।
हमें प्राइवेट जॉब चाहिए
हम बेरोजगार हैं
Bank me job .qualification basiccomputer 12pass (pcm)
sir job