आईटीआई क्या है और जानें 10वीं/12वीं के बाद कोर्स की पूरी जानकारी

ITI Kay hai aur courses after 10th/12th

आईटीआई का कोर्स हम 10वीं और 12वीं के बाद करके नौकरी या जॉब पा सकते है. तो विस्तार से जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ते रहे.

अंतिम अद्यतन: 15 मार्च 2019

लेटेस्ट जॉब्स अपडेट 10वीं और आईटीआई पास करने वालों के लिए

आरआरबी रेलवे ग्रुप डी लेवल 1 2019 रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन खुल चुका है और इसके लिए अंतिम तिथि 12.04.2019 है तो जल्दी से अप्लाई करें।


आरआरबी रेलवे ग्रुप डी की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

आईटीआई (ITI) क्या होता है ?

आईटीआई का पूरा नाम ‘इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट’ होता है. आईटीआई में व्यवसायिक कोर्स करवाए जाते है जिनमे विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल लेवल जॉब के लिए ट्रैन किया जाता है. इन कोर्स में इंडस्ट्रियल स्किल्स पर फोकस किया जाता है. आईटीआई में स्टूडेंट्स बहुत सारे ‘ट्रेड्स’ जैसे कि कारपेंटर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फैशन डिजाइनिंग इत्यादि सिखाये जाते है. आईटीआई स्किल से संबंधित जॉब पर फोकस करता है और विद्यार्थियों को ट्रेन करता है इंडस्ट्रियल सेक्टर में जॉब्स के लिए. आईटीआई 8वीं पास से 12वीं पास तक के विद्यार्थी कर सकते है. हर ट्रेड में योग्यता अलग-अलग होती है. साथ ही आपको यह भी बता दें कि आईटीआई के सेंटर पूरे देश भर में है.

आईटीआई के इंस्टिट्यूट्स

आईटीआई दो प्रकार के होते है एक सरकारी और दूसरी प्राइवेट. आईटीआई हर राज्य में होती है. जबकि पूरे देश में कुल 11,964 आईटीआई सेंटर है जिसमें से 2284 सरकारी और 9680 प्राइवेट सेंटर है.

आईटीआई सेंटर की पूरी लिस्ट देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसके अलावा आपके में आईटीआई से जुड़ा कोई और सवाल है या करियर से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें जरूर पूछ सकते है. जिसका जवाब हम देने का पूरा प्रयास करेंगे और साथ ही आप हमारे ग्रुप से भी जुड़ सकते है जहाँ करियर एक्सपर्ट आपके सवालों के जवाब देंगे–

आईटीआई में प्रवेश के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

आईटीआई में 8वीं पास से 12वीं पास तक के विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है. कुछ ट्रेड्स है जिनके लिए 8वीं पास न्यूनतम योग्यता होती है. साथ ही कुछ ट्रेड्स है जिसमें 10वीं और कुछ में 12वीं पास यूनतम योग्यता होती है.

योग्यता

  • आयु सीमा

उम्मीदवार जिनकी आयु 14 साल से ज्यादा और 40 साल से कम है वो अप्लाई कर सकते है.

आयु में छूट
  • पूर्व कर्मचारी और वॉर विडोज के केसों में 45 साल तक की उम्र वालों छूट दी जाती है.
  • अगर व्यक्ति विकलांगता से पीड़ित है तो उनके लिए 10 साल की छूट मिलती है.
  • विधवाएं या महिलाएं अपने पति से अलग रहती हैं जिनकी उम्र 35 साल है उन्हें भी छूट मिलती है.

आईटीआई कोर्स फीस

  • ग्रामीण क्षेत्र
  1. इंजीनियरिंग ट्रेड्स: 15,000 रुपए
  2. नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स: 12,000 रुपए
  • शहरी क्षेत्र
  1. इंजीनियरिंग ट्रेड्स: 16,500 रुपए
  2. नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स: 13,200 रुपए

आईटीआई कोर्स की सूची

दो साल का कोर्स
क्र. संख्याट्रेड का नाम
1.Draughtsman Civil
2.Draughtsman Mechanical
3.Electrician
4.Electronics Mechanic
5.Fitter
6.Machinist
7.Machinist Grinder
8.Mechanic Motor Vehicle
9.Mechanic Ref. & Air conditioning
10.Painter General
11.Turner
12.Wireman
एक साल का कोर्स
1.Carpenter
2.Computer Operator & Programming Assistant(COPA)
3.Foundryman
4.Mechanic Tractor
5.Plumber
6.Sewing Technology
7.Stenography & Secretarial Assistant (English)
8.Stenography & Secretarial Assistant (Hindi)
9.Welder

आईटीआई कोर्स के प्रवेश का प्रोसेस

आईटीआई में प्रवेश दो तरह के होते है. कुछ राज्यों में अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट निकलती है और कुछ राज्य पहले एंट्रेंस परीक्षा लेते है और फिर मेरिट लिस्ट निकलते है.  

पहला स्टेप: ऑनलाइन फॉर्म भरें

दूसरा स्टेप: एंट्रेंस परीक्षा/मेरिट आधारित प्रवेश

तीसरा स्टेप: दस्तावेजों का सत्यापन & फीस भरने की तिथि

आईटीआई प्रवेश की एप्लीकेशन का प्रोसेस

  • आधिकारिक राज्य की वेबसाइट पर जाएँ
  • वैध आईडी प्रूफ और मोबाइल नंबर से पंजीकरण करें
  • सफलतापूर्वक पंजीकरण के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को पूरा करें
  • पूरी जानकारी सही से भरने के बाद, फॉर्म को सबमिट करें
  • ऑनलाइन एप्लीकेशन फीस भरें और रसीद को सेव कर लें.

एप्लीकेशन की फीस

  • सामान्य श्रेणी – ₹ 250
  • एससी/एसटी/ओबीसी श्रेणी – ₹ 150

शारीरिक रूप से विकलांग, दृष्टिबाधित, युद्ध विधवाओं, शहीद / विकलांग पूर्व सैनिकों के बच्चों, अनाथालयों या किशोर सुधार घरों द्वारा संदर्भित छात्रों को शुल्क में छूट दी जाती है।

आईटीआई एंट्रेस परीक्षा का पैटर्न 2019

आईटीआई में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आम तौर पर अगस्त में होती है। कुछ राज्य साल में दो बार परीक्षा करते है: अप्रैल और अगस्त में।

आईटीआई प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जिन्हें 3 घंटे की अवधि में पूरा करना होता है। निम्नलिखित अनुभागों से प्रश्न पूछे जाएंगे:

  • न्युमरिकल एबिलिटी
  • लोजिकल रीजनिंग
  • अंग्रेजी
  • सामान्य जागरूकता

प्रवेश लेने के लिए जरूरतमंद दस्तावेज

  • 8वीं/10वीं/12वीं पास की मार्क शीट और प्रमाण पत्र
  • प्रवेश पत्र (एंट्रेस परीक्षा वालों के लिए)
  • परिणाम या मेरिट लिस्ट
  • स्थानान्तरण प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • श्रेणी का प्रमाण पत्र यदि उपयुक्त है तो
  • पहचान प्रमाण जैसे वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि
  • निर्देश के अनुसार अन्य प्रासंगिक दस्तावेज.

आईटीआई में जॉब

आईटीआई डिप्लोमा पूरा करने के बाद सरकारी और प्राइवेट जॉब दोनों मिलने के मौके होते है. प्राइवेट जॉब में कंपनियों में काम कर सकते है या खुद का बिज़नेस भी खोल सकते है जैसे इलेक्ट्रिकल्स, प्लम्बर का शॉप इत्यादि.

सरकारी नौकरी

  • रेलवे में जॉब
  • पब्लिक सेक्टर में जॉब (SAIL, GAIL, BHEL इत्यादि में)
  • सरकारी विभाग में नौकरी

*यदि आपने आईटीआई कोर्स कर दिया है तो आरआरबी रेलवे ग्रुप डी लेवल 1 में 2019 रिक्रूटमेंट के लिए रजिस्ट्रेशन खुल चुका है और इसके लिए अंतिम तिथि 12.04.2019 है तो जल्दी से अप्लाई करें।*


आरआरबी रेलवे ग्रुप डी की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें

प्राइवेट जॉब

  • कॉर्पोरेट में टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर इत्यादि)
  • दुकान

10वीं के बाद करियर के अवसरों के बारे में जानें तथा पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में भी जान सकते है. अगर आपको कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करें और हम आपको जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे.


इसके अलावा आपके में आईटीआई से जुड़ा कोई और सवाल है या करियर से जुड़ा कोई सवाल है तो हमें जरूर पूछ सकते है. जिसका जवाब हम देने का पूरा प्रयास करेंगे। साथ ही आप हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक कर सकते है।

जन्म से ही क्रिकेट का दीवाना हूँ लेकिन क्रिकेटर बन नहीं सका और अब विकिपीडियन बनकर खिलाड़ियों पर लिखना शौक बना दिया है।

62 टिप्पणी

  1. हमारा आईटीआई कम्पलीट है और अब हम पॉलिटेक्निक करना चाहते हैं तो इसमें हमारा आईटीआई डिग्री क्या और कैसे सोपोर्ट कर सकता है?
    जबकि हम पॉलिटेक्निक से D pharmacy करना चाहते हैं। और हमारा 10+2 इन्कम्प्लीट है
    प्लीज हेल्प

    • नमस्कार ॐ वर्मा जी
      अगर आपको पॉलिटेक्निक से pharmacy करनी है तो उसमे एडमिशन के लिए 10 +2 कम्पलीट होना ज़रूरी है. बिना 10 +2 कम्पलीट किये हुए आप एलिजिबल नहीं हो. तो या तो आप ओपन से 12 कर सकते है और फिर एडमिशन ले सकते है
      धन्यवाद.

  2. बीःएस सीः के साथ आईटीआई कर सकते है।
    आईटीआई एक बष॔ का होता है क्या

    आईटीआई करने से कितने अंक की छूट दी जाती है

  3. मेरे बेटे ने कक्षा 10 में 42% ही मार्क प्राप्त किए हैं अब मैं अपने बच्चे को क्या करवाऊं जिससे उसको सफलता मिल सके आईटीआई ठीक है या कुछ अन्य प्लीज मेरी मदद करें

    • ये आपके ऊपर निर्भर करता है और आपके बच्चे के ऊपर भी। 10वीं के बाद करियर भी बना सकते है और पढ़ाई भी आगे की पूरी कर सकते है। अच्छा यही है कि बच्चे से पहले पूछ लेना चाहिए कि उन्हे किस में रुचि है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here